जोधपुर. पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और भारत से पाकिस्तान गई अंजू की प्रेम कहानियां सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. इन कहानियों के बीच ऐसे भी लोग हैं जो सरहद लांघकर घर बसा रहे हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला जोधपुर से सामने आया है. जोधपुर के दूल्हे अरबाज ने पाकिस्तान की अमीना से ऑनलाइन निकाह किया है. दोनों ने बुधवार रात को पूरे रस्मो रिवाज के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए निकाह किया.
भारत और पाकिस्तान में बैठे काजी ने निकाहनामा पढ़ाया. निकाह के दौरान दोनों तरफ परिजन और रिश्तेदार भी मौजूद रहे. रिश्तेदारों को एलईडी पर निकाह दिखाया गया. जोधपुर के भीतरी शहर के खेरादियों के मोहल्ले में रहने वाले सिविल कांट्रेक्टर मोहम्मद अफजल के बड़े बेटे की दुल्हन भी पाकिस्तान से आई है. उसी की मार्फत यह रिश्ता मिला है. मोहम्मद अफजल ने कहा कि मुल्कों के बीच भले ही तनाव रहे, लेकिन रिश्ते तो बनते रहते हैं. उन्होंने कहा कि अब निकाह हो गई है तो वीजा अप्लाई करेंगे, मिल जाएगा तो दुल्हन घर आ जाएगी. उन्होंने कहा कि इस शादी से पूरा परिवार खुश है.
खर्चा भी कम होता है दोनों तरफः अफजल बताते हैं कि साधारण परिवारों के लिए ऑनलाइन निकाह अच्छा साधन है. खर्चा भी कम होता है और निकाह हो जाता है. पाकिस्तान का परिवार भी साधरण परिवार है. इस तरह उनको ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ा. उन्होंने कहा कि जब दुल्हन आएगी तो उसका स्वागत करेंगे. इसके लिए उसे निकाहनामे के साथ वीजा एप्लाई करना होगा.
पढ़ें : सरहद पार से दुल्हन बनकर आई फातिमा, शौहर से मिलने के लिए किया महीनों इंतजार
पाकिस्तान की शादी मान्य नहीं होती हैः एलएलबी की तैयारी के साथ वीडियो एडिटिंग करने वाले मोहम्मद अरबाज ने बताया कि यह अरेंज शादी है. रिश्तदारों ने रिश्ता तय किया था, अभी दोनों तरफ से वीजा नहीं मिल रहा है, इसलिए ऑनलाइन का आप्शन लिया. पाकिस्तान जाकर शादी करते हैं तो भी वह इंडिया में मान्य नहीं होती है. यहां आकर वापस शादी करनी पड़ती है, इसलिए ऑनलाइन निकाह किया है. अब भारत के निकाहनामा के साथ वीजा आसानी से मिल जाएगा और यहां वापस शादी भी नहीं करनी पड़ेगी.
पांच माह बाद आई फातिमाः जोधपुर के ही रहने वाले मुजम्मिल खान की ऑनलाइन निकाह इस वर्ष जनवरी में पाकिस्तान की फातिमा के साथ हुई थी. उसे उस समय वीजा नहीं मिला. परिवार ने शादी का हवाला देकर आवेदन किया तो करीब पांच माह बाद वीजा मिला. इसके बाद फातिमा अपने शोहर के पास जोधपुर आई थी. जोधपुर से अरबाज दूसरा दुल्हा है, जिसने पाकिस्तानी दुल्हन से ऑनलाइन निकाह किया है.