नई दिल्ली : भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard ) ने शुक्रवार को श्रीलंका और मलक्का जलडमरूमध्य (Malacca Strait) के बीच हिंद महासागर (Indian Ocean) में आग की चपेट में आने वाले कंटेनर जहाज एमएससी मेसिना (MSC Messina ) को सहायता प्रदान करने के लिए अपने जहाज और विमान को तैनात किया है.
भारतीय तटरक्षक ने ट्वीट करते हुए कहा कि पोर्ट ब्लेयर (Port Blair ) से लगभग 425 समुद्री मील की दूरी पर 28 चालक दल के साथ कंटेनर जहाज एमएससी मेसिना ने 25 जून को इंजन कक्ष में आग (fire in engine room ) लगने और एक चालक दल के लापता होने की सूचना दी थी.
भारतीय तटरक्षक ने कहा कि कोलंबो से सिंगापुर (Colombo to Singapore) जाने वाला जहाज समुद्री बचाव समन्वय केंद्र (Maritime Rescue Coordination Centre) पोर्ट ब्लेयर एमएससी डीला (MSC Deila) के माध्यम से आसपास के क्षेत्र में समन्वय सहायता आईसीजी जहाज और विमान तैनात किए जा रहे हैं.
पढ़ें - कुछ वर्षों में कश्मीर में सक्रिय पाक आतंकवादियों की संख्या में कमी आई : चिनार कॉर्प्स कमांडर
मैरीटाइम बुलेटिन ने बताया कि लाइबेरिया के ध्वजांकित कंटेनर जहाज (Liberian flagged container ship) एमएससी मेसिना ने लगभग 19:30 UTC 24 जून को इंजन कक्ष में आग लगने की सूचना दी.
कोलंबो पेज की रिपोर्ट के अनुसार, जहाज निष्क्रिय हो गया था और 04:15 UTC 25 जून को उसने तैरना बंद कर दिया. जहाज कोलंबो-सिंगापुर के रास्ते में था.