रायगढ़ : एक अभियान के तहत बार्ज एमवी मंगलम ( Barge MV Mangalam) में फंसे चालक दल के 16 सदस्यों को बचाया गया.
दमन से भारतीय तटरक्षक (Indian Coast Guard) (आईसीजी) 2 चेतक हेलीकॉप्टर और आईसीजी जहाज सुभद्रा कुमारी चौहान ने समुद्र-वायु समन्वित अभियान के तहत इन लोगों को सुरक्षित निकाल लिया.
भारतीय तटरक्षक बल ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी. साथ ही बताया कि सभी चालक दल सुरक्षित हैं.
ये जहाज रेवदंड़ा (महाराष्ट्र) के पास समुद्र में फंस गया था. संयुक्त अभियान के तहत इन लोगों को सुरक्षित निकाला गया है.
ऐसे चला अभियान
कमांडेंट तटरक्षक दल मुरुड के अरुण कुमार ने बताया कि वदंडा समुद्र में बार्ज के डूबने की सूचना मिलते ही तटरक्षक बल, पुलिस और समुद्री विभाग मौके पर पहुंचे. दिघी के रास्ते नाव से पहली टीम को मौके पर भेजा गया. बल ने नाव से तीन लोगों को बार्ज से बचाया. इसके बाद दो तटरक्षक हेलीकॉप्टरों ने बचाव अभियान चलाया और 13 नाविकों को सुरक्षित रूप से रेवदंडा के तट पर लाया.
बचाव कार्य तीन घंटे चला. नाविकों को इलाज के लिए रेवदंडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.
बार्ज 305 पी पर फंसे लोगों को नौसेना ने बचाया था
इससे पहले भारतीय नौसेना ने अरब सागर में आए चक्रवातीय तूफान 'तौकते' के कारण समुद्र में अनियंत्रित होकर बहे एक बार्ज 305 पी पर सवार 146 लोगों को बचाया था. नौसेना ने बचाव कार्य के लिए पी-81 तैनात किया था.
पढ़ें- 'तौकते' की चपेट में ONGC जहाज, 34 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने ली जानकारी
यह खोज एवं बचाव कार्यों के लिए नौसेना का एक बहुमिशन समुद्री गश्ती विमान है.