श्रीनगर : भारतीय सेना के अधिकारियों ने बताया कि गलती से नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार कर भारत की तरफ चले आए शख्स को मानवीय आधार पर बृहस्पतिवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) वापस भेज दिया गया.
अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सेना ने गुलाम कादिर को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पुंछ-रावलकोट पार केंद्र पर पीओके में अधिकारियों को सौंप दिया.
पढ़ें :- भारतीय सीमा में आए युवक को सेना ने कपड़े-भोजन देकर वापस PoK भेजा
अधिकारियों ने कहा कि पीओके के निकिअल इलाके के घिम गांव के निवासी कादिर को नियंत्रण रेखा पर बने पार बिंदु (क्रॉसिंग प्वॉइंट) पर बृहस्पतिवार को 11 बजकर 55 मिनट पर अधिकारियों को सौंपा गया.
उन्होंने बताया कि गलती से 11 अप्रैल को भारत में घुस आए कादिर को मानवीय आधार पर वापस भेजा गया.