ETV Bharat / bharat

पाक चौकी तबाह करने वाले शहीद कैप्टन को समर्पित युद्ध स्मारक का उद्घाटन - कैप्टन गुरजिंदर सिंह सूरी

'ऑपरेशन बिरसा मुंडा' के दौरान शहीद हुए कैप्टन गुरजिंदर सिंह सूरी की जयंती पर रविवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला में एक युद्ध स्मारक का उद्घाटन किया गया. यह युद्ध स्मारक कैप्टन सूरी को समर्पित है.

युद्ध स्मारक का उद्घाटन
युद्ध स्मारक का उद्घाटन
author img

By

Published : Jul 5, 2021, 1:30 AM IST

श्रीनगर : भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास 1999 में अंजाम दिए गए 'ऑपरेशन बिरसा मुंडा' के दौरान शहीद हुए कैप्टन गुरजिंदर सिंह सूरी (Capt Gurjinder Singh Suri) को समर्पित एक युद्ध स्मारक का उद्घाटन किया.

रक्षा प्रवक्ता कर्नल एमरोन मुसावी ने एक बयान में बताया कि यह स्मारक उत्तर कश्मीर के बारामूला के गुलमर्ग में अग्रिम स्थान पर है. उद्घाटन के दौरान कैप्टन सूरी के पिता लेफ्टिनेंट कर्नल (सेवानिवृत्त) तेजप्रकाश सिंह सूरी मौजूद थे. चार चुलाई को कैप्टन सूरी की जयंती पर युद्ध स्मारक का उद्घाटन किया गया.

कर्नल एमरोन मुसावी ने कहा कि ऑपरेशन बिरसा मुंडा (birsa munda operation) भारतीय सेना की बिहार बटालियन द्वारा नवंबर, 1999 में एक पाकिस्तान चौकी को दिया गया माकूल जवाब था. उन्होंने कहा कि यह ऐसा समय था जब ऑपरेशन 'विजय' समाप्त हो चुका था, लेकिन नियंत्रण रेखा पर अब भी सीमापार से हिंसात्मक गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा था.

कैप्टन सूरी को मिला महावीर चक्र सम्मान
उन्होंने कहा कि चुस्ती एवं सावधानी पूर्वक अभियान चलाकर पाकिस्तान की पूरी चौकी को नष्ट कर दिया गया था और इसमें 17 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे. उन्होंने बताया कि अदम्य साहस और बहादुरी दिखाने के लिए कैप्टन सूरी को मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित किया गया था.

(पीटीआई-भाषा)

श्रीनगर : भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास 1999 में अंजाम दिए गए 'ऑपरेशन बिरसा मुंडा' के दौरान शहीद हुए कैप्टन गुरजिंदर सिंह सूरी (Capt Gurjinder Singh Suri) को समर्पित एक युद्ध स्मारक का उद्घाटन किया.

रक्षा प्रवक्ता कर्नल एमरोन मुसावी ने एक बयान में बताया कि यह स्मारक उत्तर कश्मीर के बारामूला के गुलमर्ग में अग्रिम स्थान पर है. उद्घाटन के दौरान कैप्टन सूरी के पिता लेफ्टिनेंट कर्नल (सेवानिवृत्त) तेजप्रकाश सिंह सूरी मौजूद थे. चार चुलाई को कैप्टन सूरी की जयंती पर युद्ध स्मारक का उद्घाटन किया गया.

कर्नल एमरोन मुसावी ने कहा कि ऑपरेशन बिरसा मुंडा (birsa munda operation) भारतीय सेना की बिहार बटालियन द्वारा नवंबर, 1999 में एक पाकिस्तान चौकी को दिया गया माकूल जवाब था. उन्होंने कहा कि यह ऐसा समय था जब ऑपरेशन 'विजय' समाप्त हो चुका था, लेकिन नियंत्रण रेखा पर अब भी सीमापार से हिंसात्मक गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा था.

कैप्टन सूरी को मिला महावीर चक्र सम्मान
उन्होंने कहा कि चुस्ती एवं सावधानी पूर्वक अभियान चलाकर पाकिस्तान की पूरी चौकी को नष्ट कर दिया गया था और इसमें 17 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे. उन्होंने बताया कि अदम्य साहस और बहादुरी दिखाने के लिए कैप्टन सूरी को मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित किया गया था.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.