ETV Bharat / bharat

भारत ने जूनियर निशानेबाजी World Championships में दसवां स्वर्ण पदक जीता - ISSF Junior Shooting

आईएसएसएफ जूनियर निशानेबाजी विश्व चैंपियनशिप में भारतीय जोड़ी ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है.

Junior World Championships  ISSF  रिदम सांगवान  विजयवीर सिद्धू  Junior World Championship  Rhythm Sangwan  Vijayveer Sidhu  Junior Shooting World Championships  जूनियर निशानेबाजी विश्व चैंपियनशिप  ISSF Junior Shooting  Rapid Fire Pistol Mixed
Junior World Championships
author img

By

Published : Oct 8, 2021, 12:59 PM IST

लीमा: रिदम सांगवान और विजयवीर सिद्धू की भारतीय जोड़ी ने आईएसएसएफ जूनियर निशानेबाजी विश्व चैंपियनशिप में 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है. यह भारत का प्रतियोगिता में कुल 23वां पदक है, जिससे उसने शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की है.

सांगवान और सिद्धू ने थाईलैंड के कान्याकोर्न हिरुनफोम और श्वाकोन त्रिनिफाकरोन को 9-1 से हराकर भारत को चैंपियनशिप में 10वां स्वर्ण पदक दिलाया.

Junior World Championships  ISSF  रिदम सांगवान  विजयवीर सिद्धू  Junior World Championship  Rhythm Sangwan  Vijayveer Sidhu  Junior Shooting World Championships  जूनियर निशानेबाजी विश्व चैंपियनशिप  ISSF Junior Shooting  Rapid Fire Pistol Mixed
जूनियर निशानेबाजी टीम

भारत ने इस स्पर्धा का कांस्य पदक भी जीता. तेजस्विनी और अनीश ने थाइलैंड के ही चाविसा पादुका और राम खामहेंग को 10-8 से पराजित करके कांसे का तमगा हासिल किया.

यह भी पढ़ें: भारत की एक और महिला खिलाड़ी बनी WBBL का हिस्सा

जूनियर महिला 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में प्रसिद्धि महंत, निश्चल और आयुषी पोद्दार ने रजत पदक जीता. उन्हें फाइनल में अमेरिका की एलिजाबेथ मैकगिन, लॉरेन जॉन और कैरोलिन टकर से 43-47 से हार झेलनी पड़ी.

भारत के नाम पर अब 10 स्वर्ण, नौ रजत और चार कांस्य पदक दर्ज हैं. अमेरिका छह स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य पदक लेकर दूसरे स्थान पर है.

लीमा: रिदम सांगवान और विजयवीर सिद्धू की भारतीय जोड़ी ने आईएसएसएफ जूनियर निशानेबाजी विश्व चैंपियनशिप में 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है. यह भारत का प्रतियोगिता में कुल 23वां पदक है, जिससे उसने शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की है.

सांगवान और सिद्धू ने थाईलैंड के कान्याकोर्न हिरुनफोम और श्वाकोन त्रिनिफाकरोन को 9-1 से हराकर भारत को चैंपियनशिप में 10वां स्वर्ण पदक दिलाया.

Junior World Championships  ISSF  रिदम सांगवान  विजयवीर सिद्धू  Junior World Championship  Rhythm Sangwan  Vijayveer Sidhu  Junior Shooting World Championships  जूनियर निशानेबाजी विश्व चैंपियनशिप  ISSF Junior Shooting  Rapid Fire Pistol Mixed
जूनियर निशानेबाजी टीम

भारत ने इस स्पर्धा का कांस्य पदक भी जीता. तेजस्विनी और अनीश ने थाइलैंड के ही चाविसा पादुका और राम खामहेंग को 10-8 से पराजित करके कांसे का तमगा हासिल किया.

यह भी पढ़ें: भारत की एक और महिला खिलाड़ी बनी WBBL का हिस्सा

जूनियर महिला 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में प्रसिद्धि महंत, निश्चल और आयुषी पोद्दार ने रजत पदक जीता. उन्हें फाइनल में अमेरिका की एलिजाबेथ मैकगिन, लॉरेन जॉन और कैरोलिन टकर से 43-47 से हार झेलनी पड़ी.

भारत के नाम पर अब 10 स्वर्ण, नौ रजत और चार कांस्य पदक दर्ज हैं. अमेरिका छह स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य पदक लेकर दूसरे स्थान पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.