हरारे: भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है. टीम में लौटे शार्दुल ठाकुर (38 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने जिम्बाब्वे को दूसरे वनडे में शनिवार को 38.1 ओवर में 161 रन पर निपटा दिया. भारत को 162 रन का लक्ष्य मिला. पिछले मैच के हीरो दीपक चाहर की जगह टीम में शामिल किए गए ठाकुर ने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए सात ओवर में 38 रन देकर तीन विकेट झटके. मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और दीपक हुड्डा को एक-एक विकेट मिला. दो खिलाड़ी रन आउट हुए.
-
2ND ODI. WICKET! 38.1: Tanaka Chivanga 4(4) Run Out Kuldeep Yadav, Zimbabwe 161 all out https://t.co/RDdvgajdmi #ZIMvIND
— BCCI (@BCCI) August 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">2ND ODI. WICKET! 38.1: Tanaka Chivanga 4(4) Run Out Kuldeep Yadav, Zimbabwe 161 all out https://t.co/RDdvgajdmi #ZIMvIND
— BCCI (@BCCI) August 20, 20222ND ODI. WICKET! 38.1: Tanaka Chivanga 4(4) Run Out Kuldeep Yadav, Zimbabwe 161 all out https://t.co/RDdvgajdmi #ZIMvIND
— BCCI (@BCCI) August 20, 2022
जिम्बाब्वे की तरफ से शॉन विलियम्स ने 42 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 42 रन बनाए जबकि रायन बर्ल ने 47 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के के सहारे 39 रन बनाए. मेजबान टीम अपने चार विकेट 31 रन पर गिर जाने के बाद फिर वापसी नहीं कर सकी. ओपनर इनोसेंट काइया और सिकंदर राजा ने 16-16 रन बनाए पहले मैच के बाद आज दूसरे मैच में भी जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी खास नहीं रही. नियमित कप्तान क्रेग इर्विन की अनपुस्थिति में रेजिस चकाब्वा बल्लेबाजी में भी प्रभाव नहीं छोड़ पाए और दो रन ही बना सके. मधेवीरे और बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सिकंदर रजा भी टीम में कोई योगदान नहीं कर पाए. रायन बर्ल और शॉन विलियम्स ने जरूर थोड़ी चुनौती दी. 161 रनों पर जिम्बाब्वे की टीम ऑल आउट हो गई.
भारत तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला जीत कर सीरीज में 1-0 से आगे है. इस मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में एकमात्र बदलाव दीपक चाहर के रूप में हुआ है, उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को मौका मिला है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारत : शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल (c), दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (wk), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज.
जिम्बाब्वे : इनोसेंट कैया, ताकुदज़्वानाशे कैटानो, वेस्ले मधेवेरे, सीन विलियम्स, सिकंदर रज़ा, रेजिस चकबवा (w/c), रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, तनाका चिवंगा.