बिलासपुर: देश में इंडिया बनाम भारत का विवाद चल रहा है. दरअसल केंद्र की एनडीए सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों ने इंडिया नाम का एक गठबंधन बनाया. उसके बाद मोदी सरकार की तरफ से भारत शब्द को बढ़ावा दिया जाने लगा. जी20 के गाला डिनर के निमंत्रण में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंडिया की जगह पर भारत शब्द का इस्तेमाल किया था. उन्होंने निंत्रमण में प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा था. उसके बाद जी20 की बैठक में भी पीएम मोदी के नाम के आगे प्राइम मिनिस्टर ऑफ भारत लिखा हुआ था. अब इस मामले में एक नई बात सामने आई है. बिलासपुर के दौरे में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने भाषण में भारत शब्द की जगह हिंदुस्तान शब्द का ज्यादा इस्तेमाल किया है. अब यह इंडिया Vs भारत विवाद का असर है या नई तरह की राजनीति. या सिर्फ संयोग है. ये कहा नहीं जा सकता. लेकिन यह बात गौर की जा रही है.
-
जातिगत जनगणना हिंदुस्तान का X-Ray है, इसके सामने आने से पता चलेगा किस वर्ग की भागीदारी कितनी है, जब यह सामने होगा तो देश सभी वर्गों को एक साथ लेकर चल पाएगा - श्री @RahulGandhi #कांग्रेस_है_तो_न्याय_है pic.twitter.com/XNXEZuJpIf
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) September 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जातिगत जनगणना हिंदुस्तान का X-Ray है, इसके सामने आने से पता चलेगा किस वर्ग की भागीदारी कितनी है, जब यह सामने होगा तो देश सभी वर्गों को एक साथ लेकर चल पाएगा - श्री @RahulGandhi #कांग्रेस_है_तो_न्याय_है pic.twitter.com/XNXEZuJpIf
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) September 25, 2023जातिगत जनगणना हिंदुस्तान का X-Ray है, इसके सामने आने से पता चलेगा किस वर्ग की भागीदारी कितनी है, जब यह सामने होगा तो देश सभी वर्गों को एक साथ लेकर चल पाएगा - श्री @RahulGandhi #कांग्रेस_है_तो_न्याय_है pic.twitter.com/XNXEZuJpIf
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) September 25, 2023
पेश है कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के भाषण के कुछ अंश:
- राहुल गांधी के भाषण का पहला अंश: "अब एक नया मुद्दा उठा है. पीएम नरेंद्र मोदी जी जहां भी जाते हैं ओबीसी वर्ग की बातें करते हैं. कांग्रेस पार्टी ने जातिगत जनगणना कराई थी. उसमें हिंदुस्तान में हर जाति के कितने लोग हैं. उसका डेटा है. नरेंद्र मोदी जी इस डेटा को पब्लिक को नहीं दिखाना चाहते हैं. मैंने जनगणना पर भाषण दिया. जैसे ही इस जातिगत जनगणना की बात मैं करता था. कैमरा उधर हो जाता है. मैंने एक आंकड़ा निकाला है. हिंदुस्तान की सरकार को एमएलए नहीं चलाते हैं. हिंदुस्तान की सरकार को कैबिनेट सेक्रेटरी और सेक्रेटरी चलाते हैं"
- राहुल गांधी के भाषण का दूसरा हिस्सा: "कांग्रेस ने 2011 में जातिगत जनगणना कराई थी. उसमें हर जाति के लोगों का डेटा है, लेकिन मोदी जी वो डेटा लोगों को नहीं दिखाते. PM मोदी हमेशा OBC की बात करते हैं. लेकिन हिन्दुस्तान की सरकार को चलाने वाले 90 सेक्रेटरी में से मात्र 3 लोग पिछड़े वर्ग के हैं और वो 3 लोग हिन्दुस्तान के बजट का सिर्फ 5% बजट कंट्रोल करते हैं. क्या हिन्दुस्तान में मात्र 5% OBC हैं. इसका जवाब सिर्फ जातिगत जनगणना से मिल सकता है"
- राहुल के भाषण का तीसरा भाग: "किसी को चोट लगती है वह अस्पताल में जाता है. सबसे पहले एक्सरे होता है. पैर में चोट लगती है डॉक्टर एक्सरे करवाता है. डॉक्टर देखता है कि पैर में कैसी चोट लगती है. पैर टूटा है या नही हैं. भाइयो और बहनों इसी तरह कास्ट सेंसस हिंदुस्तान का एक्स रे है. इससे पूरे देश को पता लग जाएगा ओबीसी कितने हैं, दलित कितने हैं. आदिवासी कितने हैं. महिलाएं कितनी हैं जेनरल कास्ट के लोग कितने हैं. एक बार यह डाटा हिंदुस्तान की जनता के हाथ में होगा. फिर देश सब लोगों को भागीदारी देकर आगे चल पाएगा. मैंने यह सवाल लोकसभा में पूछा, नरेंद्र मोदी जी से पूछा कि आप कास्ट सेंसस से डरते क्यों हो. कास्ट सेंसस का डाटा लोगों के सामने रख दो. जो आपके सरकार की सच्चाई है. हिंदुस्तान की जनता को दिखा दो. डरो मत"
-
कांग्रेस ने 2011 में जातिगत जनगणना कराई थी। उसमें हर जाति के लोगों का डेटा है, लेकिन मोदी जी वो डेटा लोगों को नहीं दिखाते।
— Congress (@INCIndia) September 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
PM मोदी हमेशा OBC की बात करते हैं।
लेकिन हिन्दुस्तान की सरकार को चलाने वाले 90 सेक्रेटरी में से मात्र 3 लोग पिछड़े वर्ग के हैं और वो 3 लोग हिन्दुस्तान के… pic.twitter.com/1VNC2w9HI0
">कांग्रेस ने 2011 में जातिगत जनगणना कराई थी। उसमें हर जाति के लोगों का डेटा है, लेकिन मोदी जी वो डेटा लोगों को नहीं दिखाते।
— Congress (@INCIndia) September 25, 2023
PM मोदी हमेशा OBC की बात करते हैं।
लेकिन हिन्दुस्तान की सरकार को चलाने वाले 90 सेक्रेटरी में से मात्र 3 लोग पिछड़े वर्ग के हैं और वो 3 लोग हिन्दुस्तान के… pic.twitter.com/1VNC2w9HI0कांग्रेस ने 2011 में जातिगत जनगणना कराई थी। उसमें हर जाति के लोगों का डेटा है, लेकिन मोदी जी वो डेटा लोगों को नहीं दिखाते।
— Congress (@INCIndia) September 25, 2023
PM मोदी हमेशा OBC की बात करते हैं।
लेकिन हिन्दुस्तान की सरकार को चलाने वाले 90 सेक्रेटरी में से मात्र 3 लोग पिछड़े वर्ग के हैं और वो 3 लोग हिन्दुस्तान के… pic.twitter.com/1VNC2w9HI0
बिलासपुर में राहुल गांधी ने बीजेपी और मोदी सरकार पर कई प्रकार से हमले किए. उन्होंने पीएम आवास योजना को लेकर भी हमला बोला. लेकिन उनके भाषण में हिंदुस्तान शब्द का प्रयोग उनकी तरफ से ज्यादा किया गया. यह संयोग है या इंडिया बनाम भारत की राजनीति का असर है. यह कहना मुश्किल है. अब देखना होगा कि इस मसले पर बीजेपी की तरफ से क्या प्रतिक्रिया आती है.