ETV Bharat / bharat

भारत ने यूक्रेन संबंधी मसौदा प्रस्ताव पर गुप्त मतदान की रूस की मांग के खिलाफ वोट दिया

भारत ने यूक्रेन के चार क्षेत्रों पर रूस के 'अवैध' कब्जे की निंदा करने संबंधी मसौदे पर संयुक्त राष्ट्र (संयुक्त राष्ट्र) महासभा में गुप्त मतदान कराने की रूस की मांग के खिलाफ मतदान किया. भारत सहित 100 से अधिक देशों ने सार्वजनिक मतदान के लिए मतदान किया है.

भारत ने यूक्रेन संबंधी मसौदा प्रस्ताव पर गुप्त मतदान की रूस की मांग के खिलाफ वोट दिया
भारत ने यूक्रेन संबंधी मसौदा प्रस्ताव पर गुप्त मतदान की रूस की मांग के खिलाफ वोट दिया
author img

By

Published : Oct 11, 2022, 10:49 AM IST

संयुक्त राष्ट्र: भारत ने यूक्रेन के चार क्षेत्रों पर रूस के 'अवैध' कब्जे की निंदा करने संबंधी मसौदे पर संयुक्त राष्ट्र (united nations ) महासभा में गुप्त मतदान कराने की रूस की मांग के खिलाफ मतदान किया. भारत सहित 100 से अधिक देशों ने सार्वजनिक मतदान के लिए मतदान किया है. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने सोमवार को अल्बानिया के उस प्रस्ताव पर मतदान किया, जिसमें रूस के 'अवैध तथाकथित जनमत संग्रह' और दोनेस्तक, खेरसॉन, लुहान्स्क और जापोरिज्जिया पर 'अवैध रूप से कब्जा करने के प्रयास' की निंदा करने संबंधी मसौदा प्रस्ताव पर सार्वजनिक मतदान की मांग की गई थी.

वहीं रूस ने इस प्रस्ताव पर गुप्त मतदान की मांग की थी. भारत सहित संयुक्त राष्ट्र के 107 सदस्य देशों ने ‘रिकॉर्ड वोट’ (सार्वजिनक मतदान) के पक्ष में मतदान किया, जिससे रूस की यह मांग खारिज हो गई. केवल 13 देशों ने गुप्त मतदान के पक्ष में मतदान किया, जबकि 39 देश मतदान में शामिल नहीं हुए. चीन ने भी मतदान में हिस्सा नहीं लिया. 'रिकॉर्ड वोट' के प्रस्ताव को स्वीकार किए जाने के बाद, रूस ने महासभा के अध्यक्ष के फैसले के खिलाफ अपील की.

पढ़ें: explosions in Kyiv : कीव में विस्फोट, जेलेंस्की बोले- नहीं झुकूंगा, पुतिन ने दिया ये जवाब

रूस की अपील पर एक 'रिकॉर्ड वोट' हुआ और भारत सहित 100 देशों ने रूस की अपील के खिलाफ मतदान किया. रूस ने इसके बाद अल्बानिया द्वारा 'रिकॉर्ड वोट' के वास्ते पेश किए प्रस्ताव को अपनाने के निर्णय पर पुनर्विचार की मांग की. हालांकि महासभा ने भारत सहित 104 देशों द्वारा इसके खिलाफ मतदान करने के बाद पुनर्विचार नहीं करने का फैसला किया. इस प्रस्ताव के पक्ष में 16 देशों ने मतदान किया जबकि 34 देशों ने इसमें भाग नहीं लिया.

संयुक्त राष्ट्र में रूस के स्थायी प्रतिनिधि वसीली नेबेंजिया ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र एक धोखाधड़ी का गवाह बना, जिसमें दुर्भाग्य से महासभा के अध्यक्ष की एक अहम भूमिका रही. इस बीच, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने सोमवार को इस मुद्दे पर चर्चा शुरू की कि क्या रूस को यूक्रेन के चार क्षेत्रों पर कब्जे की कार्रवाई को वापस लेने को कहा जाए या नहीं. चर्चा ऐसे समय में शुरू की गई, जब रूस ने सोमवार को यूक्रेन की राजधानी कीव समेत उसके कई शहरों को मिसाइल हमलों के जरिए निशाना बनाया था.

इन हमलों में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए. रूस के राजदूत ने इस चर्चा को रूस विरोधी नजरिए को बढ़ावा देने का एकतरफा प्रयास बताया और इस बहस की निंदा की.

संयुक्त राष्ट्र: भारत ने यूक्रेन के चार क्षेत्रों पर रूस के 'अवैध' कब्जे की निंदा करने संबंधी मसौदे पर संयुक्त राष्ट्र (united nations ) महासभा में गुप्त मतदान कराने की रूस की मांग के खिलाफ मतदान किया. भारत सहित 100 से अधिक देशों ने सार्वजनिक मतदान के लिए मतदान किया है. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने सोमवार को अल्बानिया के उस प्रस्ताव पर मतदान किया, जिसमें रूस के 'अवैध तथाकथित जनमत संग्रह' और दोनेस्तक, खेरसॉन, लुहान्स्क और जापोरिज्जिया पर 'अवैध रूप से कब्जा करने के प्रयास' की निंदा करने संबंधी मसौदा प्रस्ताव पर सार्वजनिक मतदान की मांग की गई थी.

वहीं रूस ने इस प्रस्ताव पर गुप्त मतदान की मांग की थी. भारत सहित संयुक्त राष्ट्र के 107 सदस्य देशों ने ‘रिकॉर्ड वोट’ (सार्वजिनक मतदान) के पक्ष में मतदान किया, जिससे रूस की यह मांग खारिज हो गई. केवल 13 देशों ने गुप्त मतदान के पक्ष में मतदान किया, जबकि 39 देश मतदान में शामिल नहीं हुए. चीन ने भी मतदान में हिस्सा नहीं लिया. 'रिकॉर्ड वोट' के प्रस्ताव को स्वीकार किए जाने के बाद, रूस ने महासभा के अध्यक्ष के फैसले के खिलाफ अपील की.

पढ़ें: explosions in Kyiv : कीव में विस्फोट, जेलेंस्की बोले- नहीं झुकूंगा, पुतिन ने दिया ये जवाब

रूस की अपील पर एक 'रिकॉर्ड वोट' हुआ और भारत सहित 100 देशों ने रूस की अपील के खिलाफ मतदान किया. रूस ने इसके बाद अल्बानिया द्वारा 'रिकॉर्ड वोट' के वास्ते पेश किए प्रस्ताव को अपनाने के निर्णय पर पुनर्विचार की मांग की. हालांकि महासभा ने भारत सहित 104 देशों द्वारा इसके खिलाफ मतदान करने के बाद पुनर्विचार नहीं करने का फैसला किया. इस प्रस्ताव के पक्ष में 16 देशों ने मतदान किया जबकि 34 देशों ने इसमें भाग नहीं लिया.

संयुक्त राष्ट्र में रूस के स्थायी प्रतिनिधि वसीली नेबेंजिया ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र एक धोखाधड़ी का गवाह बना, जिसमें दुर्भाग्य से महासभा के अध्यक्ष की एक अहम भूमिका रही. इस बीच, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने सोमवार को इस मुद्दे पर चर्चा शुरू की कि क्या रूस को यूक्रेन के चार क्षेत्रों पर कब्जे की कार्रवाई को वापस लेने को कहा जाए या नहीं. चर्चा ऐसे समय में शुरू की गई, जब रूस ने सोमवार को यूक्रेन की राजधानी कीव समेत उसके कई शहरों को मिसाइल हमलों के जरिए निशाना बनाया था.

इन हमलों में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए. रूस के राजदूत ने इस चर्चा को रूस विरोधी नजरिए को बढ़ावा देने का एकतरफा प्रयास बताया और इस बहस की निंदा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.