नई दिल्ली : यूनाइटेड किंगडम (यूके) में नए प्रकार के कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति को देखते हुए भारत सरकार ने यूके से भारत आने वाली सभी उड़ानों को अस्थायी रूप से 31 दिसंबर तक निलंबित कर दिया है.
इस संबंध में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि यूके में मौजूदा स्थिति को देखते हुए भारत सरकार ने फैसला किया है कि यूके से भारत आने वाली सभी उड़ानों को अस्थायी रूप से 31 दिसंबर की रात 11:59 बजे तक निलंबित कर दिया जाएगा. यह निलंबन 22 दिसंबर की रात 11:59 बजे से लागू होगा.
मंत्रालय ने कहा कि कोरोना को देखते हुए एहतियात के उपाय के रूप में, ब्रिटेन से आने वाले यात्री सभी पारगमन उड़ानों में (उड़ान जो उड़ान भर चुके हैं, या जो उड़ानें भारत में 22 दिसंबर को रात 11.59 बजे से पहले पहुंच रही हैं) हवाई अड्डों पर आगमन पर आरटी-पीसीआर परीक्षण अनिवार्य होगा.