- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत और श्रीलंका के बीच नौका सेवा से दोनों देशों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी. व्यापार को गति मिलेगी और लंबे समय से कायम रिश्ते मजबूत होंगे. भारत के नागपत्तिनम से श्रीलंका तक नौका सेवा को हरी झंडी दिखाने के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल माध्यम से दिए संबोधन में मोदी ने कहा कि श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे की हाल की यात्रा के दौरान उन्होंने दोनों देशों के बीच आर्थिक साझेदारी के लिए एक दृष्टि पत्र संयुक्त रूप से स्वीकार किया था.
-
Text of Prime Minister @narendramodi’s address at launch of ferry services between Nagapattinam, India and Kankesanthurai, Sri Lanka
— PIB India (@PIB_India) October 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Read here: https://t.co/tQLZa1qe42
">Text of Prime Minister @narendramodi’s address at launch of ferry services between Nagapattinam, India and Kankesanthurai, Sri Lanka
— PIB India (@PIB_India) October 14, 2023
Read here: https://t.co/tQLZa1qe42Text of Prime Minister @narendramodi’s address at launch of ferry services between Nagapattinam, India and Kankesanthurai, Sri Lanka
— PIB India (@PIB_India) October 14, 2023
Read here: https://t.co/tQLZa1qe42
उन्होंने कहा कि कनेक्टिविटी इस साझेदारी की मुख्य थीम है. प्रधानमंत्री ने कहा कि महान कवि सुब्रमण्यम भारती ने अपने गीत 'सिंधु नधियिन मिसाई...' में हमारे दोनों देशों (भारत और श्रीलंका) को जोड़ने वाले एक पुल के बारे में बात की थी. यह नौका सेवा उन सभी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों को जीवंत बनाती है. उन्होंने कहा कि कनेक्टिविटी के लिए हमारी दूरदृष्टि परिवहन क्षेत्र से आगे की है.
ये भी पढ़ें |
भारत और श्रीलंका फिनटेक और ऊर्जा जैसे व्यापक क्षेत्रों में करीबी सहयोग करते हैं. मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि भारत और श्रीलंका के बीच नौका सेवा से दोनों देशों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी, व्यापार को गति मिलेगी और लंबे समय से कायम रिश्ते मजबूत होंगे.