ETV Bharat / bharat

बिलावल भुट्टो के बयान को भारत ने बताया रटा-रटाया, मंच का दुरुपयोग कर गए पाक विदेश मंत्री

author img

By

Published : May 20, 2022, 10:37 PM IST

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कश्मीर पर बिलावल की अनुचित टिप्पणी को लेकर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन के दूत राजेश परिहार ने कहा कि पाकिस्तानी प्रतिनिधि ने रटी-रटाई टिप्पणी की है और इस मंच का दुरुपयोग किया है, इसका मकसद भारत के खिलाफ दुष्प्रचार करना है.

india slams pakistan
india slams pakistan

संयुक्त राष्ट्र: भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ( UNSC) में जम्मू कश्मीर पर अनुचित टिप्पणी करने के लिए शुक्रवार को पाकिस्तान पर निशाना साधा. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन के दूत राजेश परिहार ने कहा कि सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की टिप्पणी एक रटी-रटाई प्रतिक्रिया है, जिसका मकसद भारत के खिलाफ गलत एवं दुर्भावनापूर्ण दुष्प्रचार करने के लिए किसी भी मंच का दुरुपयोग करना है. परिहार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा थे, हैं और रहेंगे. इसमें वे क्षेत्र शामिल हैं, जो पाकिस्तान के अवैध कब्जे में हैं. किसी भी देश की ओर से की गई कोई भी बयानबाजी या दुष्प्रचार इस तथ्य को नकार नहीं सकता है.

भारत की यह प्रतिक्रिया पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की ओर से सुरक्षा परिषद की एक बैठक में जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाने के बाद आई है. बिलावल भुट्टो ने यूएनएससी में दिए गए भाषण में अनुच्छेद-370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त करने और केंद्र-शासित प्रदेश में परिसीमन आयोग की तरफ से की गई हालिया सिफारिशों का जिक्र किया था. इसके जवाब में भारत ने सुरक्षा परिषद की खुली चर्चा में जवाब देने के अपने अधिकार का इस्तेमाल किया. भारतीय राजदूत ने कहा कि कश्मीर में पाकिस्तान सिर्फ एक योगदान दे सकता है, वह है राष्ट्र प्रायोजित आतंकवाद पर लगाम लगाना. जहां तक ​​उनकी अन्य टिप्पणियों का संबंध है, हम उनके साथ वैसा ही व्यवहार करेंगे, जिसके वे हकदार हैं.

गौरतलब है कि बतौर विदेश मंत्री अपने पहले अमेरिका दौरे पर न्यूयॉर्क पहुंचे बिलावल ने गुरुवार को भी एक संवाददाता सम्मेलन में कश्मीर का मुद्दा उठाया था. बिलावल ने कहा था कि भारत की ओर से कश्मीर में उठाए गए हालिया कदमों से रिश्ते जटिल हुए हैं, जिनमें पांच अगस्त 2019 को अनुच्छेद-370 को निष्प्रभावी घोषित करना और जम्मू-कश्मीर में परिसीमन आयोग द्वारा हाल ही में की गई सिफारिशें शामिल हैं.

पढ़ें : नई दिल्ली के फैसलों के चलते भारत के साथ पाकिस्तान के रिश्ते जटिल हुए : बिलावल

संयुक्त राष्ट्र: भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ( UNSC) में जम्मू कश्मीर पर अनुचित टिप्पणी करने के लिए शुक्रवार को पाकिस्तान पर निशाना साधा. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन के दूत राजेश परिहार ने कहा कि सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की टिप्पणी एक रटी-रटाई प्रतिक्रिया है, जिसका मकसद भारत के खिलाफ गलत एवं दुर्भावनापूर्ण दुष्प्रचार करने के लिए किसी भी मंच का दुरुपयोग करना है. परिहार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा थे, हैं और रहेंगे. इसमें वे क्षेत्र शामिल हैं, जो पाकिस्तान के अवैध कब्जे में हैं. किसी भी देश की ओर से की गई कोई भी बयानबाजी या दुष्प्रचार इस तथ्य को नकार नहीं सकता है.

भारत की यह प्रतिक्रिया पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की ओर से सुरक्षा परिषद की एक बैठक में जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाने के बाद आई है. बिलावल भुट्टो ने यूएनएससी में दिए गए भाषण में अनुच्छेद-370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त करने और केंद्र-शासित प्रदेश में परिसीमन आयोग की तरफ से की गई हालिया सिफारिशों का जिक्र किया था. इसके जवाब में भारत ने सुरक्षा परिषद की खुली चर्चा में जवाब देने के अपने अधिकार का इस्तेमाल किया. भारतीय राजदूत ने कहा कि कश्मीर में पाकिस्तान सिर्फ एक योगदान दे सकता है, वह है राष्ट्र प्रायोजित आतंकवाद पर लगाम लगाना. जहां तक ​​उनकी अन्य टिप्पणियों का संबंध है, हम उनके साथ वैसा ही व्यवहार करेंगे, जिसके वे हकदार हैं.

गौरतलब है कि बतौर विदेश मंत्री अपने पहले अमेरिका दौरे पर न्यूयॉर्क पहुंचे बिलावल ने गुरुवार को भी एक संवाददाता सम्मेलन में कश्मीर का मुद्दा उठाया था. बिलावल ने कहा था कि भारत की ओर से कश्मीर में उठाए गए हालिया कदमों से रिश्ते जटिल हुए हैं, जिनमें पांच अगस्त 2019 को अनुच्छेद-370 को निष्प्रभावी घोषित करना और जम्मू-कश्मीर में परिसीमन आयोग द्वारा हाल ही में की गई सिफारिशें शामिल हैं.

पढ़ें : नई दिल्ली के फैसलों के चलते भारत के साथ पाकिस्तान के रिश्ते जटिल हुए : बिलावल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.