अटारी (अमृतसर) : भारत ने सद्भावना के तौर पर 10 पाकिस्तानी मछुआरों को यहां अटारी-वाघा सीमा पर स्थित संयुक्त जांच चौकी (JCP) के जरिये स्वदेश भेजा. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. अधिकारियों ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने उन्हें पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया.
पाकिस्तानी उच्चायोग द्वारा जारी आपातकालीन यात्रा प्रमाणपत्र के आधार पर मछुआरे पाकिस्तान गए.
पढ़ें : समुद्र में मछली पकड़ने गए छह मछुआरे लापता, तलाशी अभियान जारी
सजा की अवधि पूरी होने के बाद उन्हें गुजरात की कच्छ केंद्रीय जेल से रिहा किया गया. साथ ही स्वदेश वापसी के लिए उन्हें अटारी सीमा लाया गया. उन्हें भारतीय सुरक्षा बलों ने अरब सागर में अवैध रूप से मछली पकड़ने के दौरान पकड़ा था.
(पीटीआई-भाषा)