ETV Bharat / bharat

भारतीय वायु सेना की विशेष उड़ान से यूक्रेन भेजी गई मानवीय सहायता - Indian Air Force special flight

भारत ने भारतीय वायु सेना की विशेष उड़ान (Indian Air Force special flight) के माध्यम से पोलैंड के रास्ते यूक्रेन को मानवीय (humanitarian assistance to Ukraine) सहायता भेजी है.

humanitarian assistance
मानवीय सहायता
author img

By

Published : Mar 6, 2022, 3:11 PM IST

नई दिल्ली: भारत ने भारतीय वायु सेना की विशेष उड़ान (Indian Air Force special flight) के माध्यम से पोलैंड के रास्ते यूक्रेन को मानवीय सहायता भेजी है. इससे पहले भी भारत ने 1 मार्च को पोलैंड के माध्यम से यूक्रेन को मानवीय सहायता (humanitarian assistance to Ukraine) की पहली किश्त भेजी थी.

यह भी पढ़ें- रूस-यूक्रेन युद्ध : 'आर्थिक संकट की ओर बढ़ रही दुनिया', रूस को अपने पेमेंट सिस्टम न होने की खल रही कमी

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया कि इस खेप में दवाएं, चिकित्सा उपकरण और अन्य राहत सामग्री शामिल थी. यूक्रेन की सरकार के अनुरोध पर यूक्रेन को मानवीय सहायता का उल्लेख करते हुए श्रृंगला ने कहा कि पोलैंड के माध्यम से यूक्रेन को मानवीय सहायता की पहली किश्त के साथ 1 मार्च सुबह एक उड़ान से रवाना हुई. उन्होंने बताया कि टेंट, कंबल, सर्जिकल दस्ताने, सुरक्षात्मक आई गियर, पानी के भंडारण टैंक, स्लीपिंग मैट, तिरपाल और दवाओं सहित दो टन मानवीय सहायता यूक्रेन भेजी गई है.

नई दिल्ली: भारत ने भारतीय वायु सेना की विशेष उड़ान (Indian Air Force special flight) के माध्यम से पोलैंड के रास्ते यूक्रेन को मानवीय सहायता भेजी है. इससे पहले भी भारत ने 1 मार्च को पोलैंड के माध्यम से यूक्रेन को मानवीय सहायता (humanitarian assistance to Ukraine) की पहली किश्त भेजी थी.

यह भी पढ़ें- रूस-यूक्रेन युद्ध : 'आर्थिक संकट की ओर बढ़ रही दुनिया', रूस को अपने पेमेंट सिस्टम न होने की खल रही कमी

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया कि इस खेप में दवाएं, चिकित्सा उपकरण और अन्य राहत सामग्री शामिल थी. यूक्रेन की सरकार के अनुरोध पर यूक्रेन को मानवीय सहायता का उल्लेख करते हुए श्रृंगला ने कहा कि पोलैंड के माध्यम से यूक्रेन को मानवीय सहायता की पहली किश्त के साथ 1 मार्च सुबह एक उड़ान से रवाना हुई. उन्होंने बताया कि टेंट, कंबल, सर्जिकल दस्ताने, सुरक्षात्मक आई गियर, पानी के भंडारण टैंक, स्लीपिंग मैट, तिरपाल और दवाओं सहित दो टन मानवीय सहायता यूक्रेन भेजी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.