नई दिल्ली: भारत ने भारतीय वायु सेना की विशेष उड़ान (Indian Air Force special flight) के माध्यम से पोलैंड के रास्ते यूक्रेन को मानवीय सहायता भेजी है. इससे पहले भी भारत ने 1 मार्च को पोलैंड के माध्यम से यूक्रेन को मानवीय सहायता (humanitarian assistance to Ukraine) की पहली किश्त भेजी थी.
विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया कि इस खेप में दवाएं, चिकित्सा उपकरण और अन्य राहत सामग्री शामिल थी. यूक्रेन की सरकार के अनुरोध पर यूक्रेन को मानवीय सहायता का उल्लेख करते हुए श्रृंगला ने कहा कि पोलैंड के माध्यम से यूक्रेन को मानवीय सहायता की पहली किश्त के साथ 1 मार्च सुबह एक उड़ान से रवाना हुई. उन्होंने बताया कि टेंट, कंबल, सर्जिकल दस्ताने, सुरक्षात्मक आई गियर, पानी के भंडारण टैंक, स्लीपिंग मैट, तिरपाल और दवाओं सहित दो टन मानवीय सहायता यूक्रेन भेजी गई है.