नई दिल्ली: हाल की घटनाओं ने चीन को बहुत परेशान किया जा रहा है. दो अगस्त को अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी की ताइपे की साहसिक यात्रा पर्याप्त नहीं थी, तो अब भारतीय वायु सेना ने कुछ ऐसा कर दिया है. जिससे चीन जल-भुन जाएगा. लद्दाख के दूरदराज लिंगशेद गांव पहुंचने के लिए वायुसेना ने तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा के लिए ध्रुव हेलिकॉप्टर उतार दिया. धर्मगुरु दलाईलामा हवाई योद्धाओं की ओर से मिले सम्मान और स्नेह से गदगद हो गए. उन्होंने हवाई योद्धाओं को आशीर्वाद दिया.
-
His Holiness @DalaiLama flew in IAF Dhruv helicopter from Air Force Station Leh to Lingshet. He was received by Air Cmde PK Srivastava, AOC Leh. His Holiness showered his blessings on all air warriors of the station. @IAF_MCC @SpokespersonMoD @ddnewsladakh @PIB_India pic.twitter.com/DaTUlP0XDt
— PRO Defence Srinagar (@PRODefSrinagar) August 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">His Holiness @DalaiLama flew in IAF Dhruv helicopter from Air Force Station Leh to Lingshet. He was received by Air Cmde PK Srivastava, AOC Leh. His Holiness showered his blessings on all air warriors of the station. @IAF_MCC @SpokespersonMoD @ddnewsladakh @PIB_India pic.twitter.com/DaTUlP0XDt
— PRO Defence Srinagar (@PRODefSrinagar) August 10, 2022His Holiness @DalaiLama flew in IAF Dhruv helicopter from Air Force Station Leh to Lingshet. He was received by Air Cmde PK Srivastava, AOC Leh. His Holiness showered his blessings on all air warriors of the station. @IAF_MCC @SpokespersonMoD @ddnewsladakh @PIB_India pic.twitter.com/DaTUlP0XDt
— PRO Defence Srinagar (@PRODefSrinagar) August 10, 2022
पढ़ें: संघर्ष रोकने के लिए भारत, चीन की वायु सेना के बीच स्थापित हो सकती है हॉटलाइन
बुधवार को लिंगशेद गांव में स्थित ऐतिहासिक बौद्ध मठ में दस दिवसीय यारचोस छेनमो कार्यक्रम का समापन समारोह था. लिंगशेद गांव में पहुंचने के लिए पैदल चलना पड़ता है, जिसमें करीब एक दिन का समय लगता है. धर्मगुरु को आयोजन स्थल तक पहुंचाने और वापस लाने के लिए वायुसेना ने लेह एयरपोर्ट से ध्रुव हेलिकॉप्टर की सेवा दी. वहीं, लिंगशेद बौद्ध मठ में बुधवार को लेह और जंस्कार क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. गौरतलब है कि लिंगशेद में दस दिवसीय वार्षिक कार्यक्रम में धार्मिक सौहार्द और एक दूसरे के धर्म व पंथ के प्रति प्रेम की भावना रखने का संदेश दिया जाता है.
उत्तराखंड में औली के पास एक ऊंचाई वाले इलाके में भारतीय और अमेरिकी सैनिकों द्वारा दो सप्ताह के लंबे सैन्य अभ्यास की घोषणा के बाद, भारत ने दलाई लामा को भारतीय वायु सेना की सेवा उपलब्ध कराने की तस्वीर पोस्ट करना दरअसल चीन पर एक मनोवैज्ञानिक दबाव डालने की कोशिश है. औली अशांत वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के करीब है, जहां कई बिंदुओं पर, भारतीय और चीनी सैनिक आमने-सामने हैं. जिसपर वरिष्ठ कमांडर स्तर पर 16 दौर की बातचीत हो चुकी है.
पढ़ें: उत्तराखंडः उत्तरकाशी में चीन सीमा पर सुरक्षा में चूक, अग्रिम चौकियों पर पकड़े गए दो व्यक्ति
लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया है. श्रीनगर रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बुधवार शाम 6:40 बजे दलाई लामा की यात्रा की एक तस्वीर भी पोस्ट की है. माना जा रहा है कि यह तस्वीर चीन को चिढ़ा सकता है. तस्वीर में मुस्कुराते हुए दलाई लामा भारतीय वायुसेना कर्मियों के एक बड़े समूह और बौद्ध भिक्षुओं के साथ हाथ जोड़कर खड़े हैं. ट्वीट में सेना की ओर से लिखा गया है कि परम पावन दलाईलामा ने वायु सेना स्टेशन लेह से लिंगशेत के लिए IAF ध्रुव हेलीकॉप्टर में उड़ान भरी. लेह के एओसी एयर कमोडोर पीके श्रीवास्तव ने उनका स्वागत किया. परम पावन ने स्टेशन के सभी वायु योद्धाओं पर अपना आशीर्वाद बरसाया.