ETV Bharat / bharat

भारत ने करीमा बलोच की मौत पर शोक प्रकट किया - death of baloch activist karima baloch

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बलोच कार्यकर्ता करीमा बलोच की मौत पर दुख व्यक्त किया. करीमा बलोच पाकिस्तानी सरकार और वहां की सेना की मुखर आलोचक थी.

करीमा बलोच की मौत
करीमा बलोच की मौत
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 9:24 PM IST

नई दिल्ली : भारत ने पाकिस्तान की राजनीतिक कार्यकर्ता करीमा बलोच की मौत पर बृहस्पतिवार को शोक प्रकट किया. करीमा बलोच ने बलोचिस्तान के लोगों के अधिकारों के लिये काफी काम किया था.

करीमा बलोच निर्वासन में कनाडा में रह रही थी और पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें टोरंटो में मृत पाया गया था. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा कि हमने जानी मानी बलोच कार्यकर्ता करीमा बलोच की मौत की खबर देखी है. हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ है. यह मामला हमारे लिये टिप्पणी करने वाला नहीं है.

उन्होंने आगे कहा कि लेकिन हम समझते हैं कि उनके परिवार ने जांच की मांग की है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से बलोच की मौत और इसके लिये पाकिस्तानी मीडिया के एक वर्ग द्वारा भारत को जिम्मेदार ठहराने के बारे में पूछा गया था.

गौरतलब है कि पाकिस्तानी सरकार और वहां की सेना की मुखर आलोचक बलोच ने बलूचिस्तान में लोगों के गायब होने और मानवाधिकारों के उल्लंघन के खिलाफ सघन अभियान चलाया था. साल 2016 में उन्हें बीबीसी की 100 प्रभावशाली महिलाओं की सूची में रखा गया था.

नई दिल्ली : भारत ने पाकिस्तान की राजनीतिक कार्यकर्ता करीमा बलोच की मौत पर बृहस्पतिवार को शोक प्रकट किया. करीमा बलोच ने बलोचिस्तान के लोगों के अधिकारों के लिये काफी काम किया था.

करीमा बलोच निर्वासन में कनाडा में रह रही थी और पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें टोरंटो में मृत पाया गया था. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा कि हमने जानी मानी बलोच कार्यकर्ता करीमा बलोच की मौत की खबर देखी है. हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ है. यह मामला हमारे लिये टिप्पणी करने वाला नहीं है.

उन्होंने आगे कहा कि लेकिन हम समझते हैं कि उनके परिवार ने जांच की मांग की है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से बलोच की मौत और इसके लिये पाकिस्तानी मीडिया के एक वर्ग द्वारा भारत को जिम्मेदार ठहराने के बारे में पूछा गया था.

गौरतलब है कि पाकिस्तानी सरकार और वहां की सेना की मुखर आलोचक बलोच ने बलूचिस्तान में लोगों के गायब होने और मानवाधिकारों के उल्लंघन के खिलाफ सघन अभियान चलाया था. साल 2016 में उन्हें बीबीसी की 100 प्रभावशाली महिलाओं की सूची में रखा गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.