हैदराबाद: टोक्यो ओलंपिक 2020 का 8 अगस्त को समापन हो चुका है. इस बार अमेरिका शीर्ष पर काबिज रहा. जबकि चाइना ने दूसरा और मेजबान जापान ने तीसरा पायदान हासिल किया. वहीं भारत 48वें स्थान पर रहा. टोक्यो में कुल 63 देशों ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया, जिसमें एक नाम भारत का भी है.
बता दें, ओलंपिक यूएस ने 39 गोल्ड, 41 सिल्वर और 33 ब्रॉन्ज समेत कुल 113 मेडल अपने नाम किए. जबकि चाइना ने 28 स्वर्ण, 32 रजत और 18 कांस्य सहित कुल 88 पदक हासिल किए. वहीं जापान के खाते में 58 मेडल आए, जिसमें 27 गोल्ड, 14 सिल्वर और 17 ब्रॉन्ज हैं.
यह भी पढ़ें: इन तस्वीरों में टोक्यो ओलंपिक के 'पदकवीर', सिल्वर से शुरू सफर गोल्ड पर खत्म
टोक्यो ओलंपिक भारत के लिए बेहद खास रहा, जहां भारत ने मेडल जीतने के अपने रिकॉर्ड को बेहतर किया है. टोक्यो में भारत ने एक गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज के साथ कुल 7 मेडल जीते. इससे पहले देश को 2012 लंदन ओलंपिक में 6 पदक (2 सिल्वर, 4 ब्रॉन्ज) हाथ लगे थे.
यह भी पढ़ें: तस्वीरों में...अलविदा टोक्यो ओलंपिक, शानदार क्लोजिंग सेरेमनी के साथ खत्म हुआ खेलों का महाकुंभ
भारत को भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड, वेटलिफ्टर मीराबाई चानू और रेसलर रवि कुमार दहिया ने सिल्वर मेडल दिलाया. वहीं शटलर पीवी सिंधु, रेसलर बजरंग पूनिया, बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन और पुरुष हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीते.
टोक्यो में भारत को पहली बार ओलंपिक ट्रैक एंड फील्ड में मेडल हाथ लगा. एथलीट नीरज चोपड़ा ने 7 अगस्त को भाला फेंक में 87.58 मीटर का थ्रो कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें: Closing Ceremony: उज्जवल भविष्य के वादे के साथ टोक्यो ओलंपिक में समापन किया भारत ने
इसी के साथ नीरज ओलंपिक ट्रैक एंड फील्ड में पदक लाने वाले पहले एथलीट बन गए हैं. वह निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद दूसरे भारतीय एथलीट बने, जिन्होंने ओलंपिक में व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण जीता.
पदक तालिका में कितने नंबर पर भारत
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
भारत के अलावा टोक्यो ओलंपिक खेलों में कुल 205 देशों ने हिस्सा लिया. संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) ने इन खेलों के लिए अपने 630 खिलाड़ियों को वहां भेजा था. इस लिहाज से अमेरिका ओलंपिक 2020 में सबसे ज्यादा खिलाड़ी भेजने वाला देश था.