ETV Bharat / bharat

भारत-पाक सैनिकों ने नए साल पर LOC पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया

author img

By

Published : Jan 1, 2022, 6:05 PM IST

Updated : Jan 1, 2022, 7:15 PM IST

पुंछ जिले की एलओसी पर भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के एक साल पूरा होने पर दोनों देशों के सैनिकों ने नया साल मनाने के साथ मिठाइयों का आदान-प्रदान किया.

Indo-Pak soldiers exchange sweets
भारत-पाक सैनिकों ने मिठाइयों का आदान-प्रदान किया.

जम्मू : जम्मू-कश्मीर में सीमाओं पर भारत और पाकिस्तान के बीच नए सिरे से संघर्ष विराम के अगले महीने एक साल पूरा होने पर, दोनों देशों के सैनिकों ने शनिवार को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर नया साल मनाने के लिए मिठाइयों का आदान-प्रदान किया. रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.

देखें वीडियो.

उन्होंने बताया कि सीमा पर चल रहे संघर्ष विराम को ध्यान में रखते हुए, इस भाव का उद्देश्य केंद्र शासित प्रदेश में शांति और सद्भाव को और बढ़ाना है.

प्रवक्ता ने कहा, '2022 की शुरुआत में, आपसी विश्वास और शांति को बढ़ावा देने के लिए, भारतीय सेना ने पुंछ और मेंढर पारगमन बिंदुओं पर पाकिस्तानी सेना के साथ मिठाइयों और शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया.'

ये भी पढ़ें - Happy New Year 2022: भारत-पाक सेना ने मिठाई बांटकर शुभकामनाएं दीं

भारत और पाकिस्तान पिछले साल फरवरी में जम्मू-कश्मीर में सीमाओं पर नए सिरे से संघर्ष विराम के लिए सहमत हुए और उल्लंघन की कुछेक घटनाओं को छोड़कर, इस समझौते से सीमावर्ती निवासियों और किसानों को राहत मिली है, जिन्होंने नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर भी कृषि गतिविधियों को फिर से शुरू कर दिया है.

(पीटीआई-भाषा)

जम्मू : जम्मू-कश्मीर में सीमाओं पर भारत और पाकिस्तान के बीच नए सिरे से संघर्ष विराम के अगले महीने एक साल पूरा होने पर, दोनों देशों के सैनिकों ने शनिवार को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर नया साल मनाने के लिए मिठाइयों का आदान-प्रदान किया. रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.

देखें वीडियो.

उन्होंने बताया कि सीमा पर चल रहे संघर्ष विराम को ध्यान में रखते हुए, इस भाव का उद्देश्य केंद्र शासित प्रदेश में शांति और सद्भाव को और बढ़ाना है.

प्रवक्ता ने कहा, '2022 की शुरुआत में, आपसी विश्वास और शांति को बढ़ावा देने के लिए, भारतीय सेना ने पुंछ और मेंढर पारगमन बिंदुओं पर पाकिस्तानी सेना के साथ मिठाइयों और शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया.'

ये भी पढ़ें - Happy New Year 2022: भारत-पाक सेना ने मिठाई बांटकर शुभकामनाएं दीं

भारत और पाकिस्तान पिछले साल फरवरी में जम्मू-कश्मीर में सीमाओं पर नए सिरे से संघर्ष विराम के लिए सहमत हुए और उल्लंघन की कुछेक घटनाओं को छोड़कर, इस समझौते से सीमावर्ती निवासियों और किसानों को राहत मिली है, जिन्होंने नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर भी कृषि गतिविधियों को फिर से शुरू कर दिया है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jan 1, 2022, 7:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.