पीलीभीत : अभी एक महीने पूर्व भारत और नेपाल की सीमा पर नेपाली पुलिस की फायरिंग में एक भारतीय व्यक्ति की मौत हो गई थी. इसे लेकर दोनों देशों के बीच माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया था. पर अब धीरे-धीरे स्थितियां सामान्य हो रहीं हैं.
इसी क्रम में भारत नेपाल के वन्य जीवों की सुरक्षा एवं सीमा पर पेट्रोलिंग को लेकर दोनों देशों के अधिकारियों की बृहस्पतिवार को मुस्तफाबाद गेस्टहाउस में बैठक हुई. बैठक में पीलीभीत टाइगर रिजर्व से सटी नेपाल की शुक्ला फेंटा सेंचुरी के सीसीएफ समेत कई अधिकारी मौजूद थे.
संयुक्त पेट्रोलिंग व सूचनाओं के आदान-प्रदान पर सहमति बनी
पीलीभीत टाइगर रिजर्व और टाइगर रिजर्व की सीमा से सटे शुक्ला फेंटा सेंचुरी में वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए संयुक्त रणनीति बनाने के लिए मुस्तफाबाद गेस्ट हाउस पर दोनों देशों के अधिकारियों की बैठक हुई. इसमें तय किया गया कि सीमाओं पर दोनों सेंचुरी के अधिकारी संयुक्त पेट्रोलिंग करेंगे. दोनों देशों के अधिकारी प्रत्येक माह मीटिंग करेंगे. साथ ही सूचनाओं का आदान-प्रदान भी करेंगे.
पढ़ें - भारतीय सेना ने गलती से एलओसी पार कर भारत आए नागरिक को पाकिस्तान भेजा
सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई बात
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने बताया कि दोनों देशों के अधिकारियों के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण में बात हुई. इसमें दोनों देशों की सीमा पर संयुक्त पेट्रोलिंग का निर्णय लिया गया.
बैठक में नेपाल की ओर से मुख्य संरक्षण अधिकारी दिल बहादुर पुरजा, रेंजर यम बहादुर रावत, एसएनपी कार्यक्रम अधिकारी कर्ण बहादुर कुंवर बफेर जोन, अध्यक्ष चक्र नेगी कबापू, सह चेयरम गेम्सकाउट लोकराज भट्टशीन, प्रकृति मार्गदर्शक दिनेश कुंवर शामिल हुए.
पढ़ें - इसरो जासूसी केस: दोषी अधिकारियों की भूमिका की और होगी जांच, SC का CBI को निर्देश
वहीं, पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल, एसडीओ माला उमेश चंद्र रॉय, एसडीओ पूरनपुर प्रवीण खरे, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी नरेश कुमार, आरओ हरिपुर साजिद हसन, आरओ महोफ जमाल आरिफ मौजूद रहे.