ETV Bharat / bharat

फिलिस्तीनियों को दिलासा देने पहुंचे इंडिया गठबंधन के नेता, क्या है इजराइल-हमास युद्ध का अपडेट जानें

भारत सरकार का आधिकारिक स्टैंड साफ है. भारत ने इजराइल पर हुए हमास के हमले की निंदा की थी. लेकिन इस स्टैंड के खिलाफ आज इंडिया गठबंधन के कई नेताओं ने फिलिस्तीनी दूतावास जाकर उनके साथ खड़े होने की प्रतिबद्धता जताई. INDIA leaders met Palestine ambassador, Israeli ambassador praised India, India stands with Israel,

israel hamas
इजराइल हमास युद्ध
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 16, 2023, 7:03 PM IST

नई दिल्ली : इजराइल के डायस्पोरा मंत्री अमीचाई चिकली ने भारत का धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि संकट की घड़ी में भारत इजराइल के साथ खड़ा है, इसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ हमारा युद्ध नहीं है, बल्कि आपका भी युद्ध है और इसे हम मिलकर जीतेंगे.

हालांकि, सोमवार को भारत के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने फिलिस्तीनियों के साथ भी हमदर्दी जताई है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर, बीएसपी सांसद दानिश अली, जेडीयू नेता केसी त्यागी फिलिस्तीनी दूतावास गए और वहां पर उनके साथ सहानुभूति जताई. उनके साथ सीपीआई-माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य और सपा नेता जावेद अली खान भी मौजूद थे.

  • #WATCH | Delhi: On meeting with Adnan Abu al Haija, Ambassador of Palestine in India, JDU Leader KC Tyagi says, "We met with the Ambassador of Palestine in India and discussed several things... We condemned the violence going on in Gaza... As per the UN resolution, peace should… pic.twitter.com/tyzVbhOon2

    — ANI (@ANI) October 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बैठक के बाद जानकारी देते हुए केसी त्यागी ने कहा कि हम वहां के हालात से चिंतित हैं. त्यागी ने कहा कि हमने फिलिस्तीन के साथ अपनी हमदर्दी जताई है, उनके साथ हम पूरी तरह से खड़े हैं और हम इजराइल द्वारा की जा रही हिंसा की कार्रवाई के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या का समाधान हिंसा नहीं हो सकती है, अगर समाधान करना है तो संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व में कदम उठाया जाना चाहिए.

सीपीआई माले के नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि इस समय गाजा में जो भी कुछ हो रहा है वह किसी नरसंहार से कम नहीं है. भट्टाचार्य ने कहा कि हम फिलिस्तीनियों के साथ पूरी तरह से खड़े हैं.

  • #WATCH | Delhi | On his visit to the Palestine Embassy, CPI (ML) general secretary Dipankar Bhattacharya says, "We came here to express our solidarity on behalf of Indian people. Right now, we all know whatever happened on the 7th of October but it has not stopped there. Right… pic.twitter.com/gyN3sY3SmG

    — ANI (@ANI) October 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत में फिलिस्तीन के राजदूत अदनान अबु अल हाइजा ने कहा कि हमने आज कुछ भारतीय नेताओं से मुलाकात की, हमने उन्हें गाजा की स्थिति को लेकर जानकारी दी. हाइजा ने कहा कि इन नेताओं ने हमारे साथ दृढ़ता के साथ बने रहने का स्टैंड लिया है. हम उम्मीद करते हैं कि भारत इस संघर्ष में इजराइली सरकार पर दबाव डाल सकेगा ताकि गाजा में हालात बेहतर हो सकें.

  • #WATCH | Delhi: On meeting with some leaders of the opposition, including a few MPs, Adnan Abu al Haija, Ambassador of Palestine in India says, "We discussed the situation in Gaza and in Palestine in general and they presented their solidarity with the Palestinian people... We… pic.twitter.com/DpnpEAIxmv

    — ANI (@ANI) October 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि भारत में फिलिस्तीनियों के खिलाफ ज्यादा खबरें दक्षिणपंथी समर्थक फैला रहे हैं.

  • "Why is so much anti-Palestinian disinformation coming from India?
    Amid the Israel-Gaza war, Indian right-wing accounts are among leading amplifiers of anti-Palestinian fake news." https://t.co/oi5swVkaGY

    — Prashant Bhushan (@pbhushan1) October 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत में इजराइल के राजदूत ने 12 अक्टूबर को कहा था कि भारतीय प्रधानमंत्री ने जिस तरह से इजराइल का साथ दिया है, वह सचमुच अविश्वसनीय है, उनका यह समर्थन हम कभी नहीं भूलेंगे, इस समर्थन को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है.

क्या है अपडेट - इजराइल और हमास ने साफ कर दिया है कि वे किसी भी समझौते पर राजी नहीं हुए हैं. गाजा पट्टी पर जरूरतमंदों तक मदद मिल सकेगी या नहीं, इस पर भी स्थिति साफ नहीं है. उत्तरी गाजा से दक्षिणी गाजा की ओर जाने वाले विदेशियों को इजिप्ट बॉर्डर से बाहर जाने दिया जाएगा या नहीं, इस पर दुविधा बनी हुई है.

गाजा के आंतरिक मंत्री ने साफ किया है कि अभी तक गाजा में पानी की आपूर्ति नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि एक दिन पहले अमेरिका ने भरोसा दिया था कि गाजा के इलाकों में पानी की आपूर्ति कर दी जाएगी, लेकिन हम सब अभी भी इंतजार कर रहे हैं.

अंग्रेजी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार गाजा के इलाकों को इजराइल ने घेर रखा है. मूलभूत सुविधाओं की आपूर्ति बंद कर दी गई है. शहर के अंदर पानी, बिजली और दवा का संकट उत्पन्न हो गया है. रिजर्व चीजें कम हो रहीं हैं. गाजा छोड़कर बाहर जाने वाले लोगों को लग रहा है कि वे शायद ही अब यहां पर वापस आ सकेंगे. हालांकि, पांच लाख से अधिक लोग उत्तरी गाजा छोड़ चुके हैं.

इजराइली सेना ने कहा कि वेस्ट बैंक उनके नियंत्रण में है. इजराइली मीडिया के अनुसार यहां पर 40 फिलिस्तीनियों को गिरफ्तार किया गया है. इजराइल ने दावा किया है कि ये सभी हमास के समर्थक हैं. फिलिस्तीनी न्यूज एजेंसी वाफा के अनुसार 73 फिलिस्तीनियों को इजराइल ने रात में गिरफ्तार किया है.

गाजा से बाहर जाने वाले लोग राफा सीमा पर गेट खुलने का इंतजार कर रहे हैं. आप इस ट्वीट में वहां के हालात के बारे में अंदाजा लगा सकते हैं. इसके विपरीत इजिप्ट ने आरोप लगाया है कि इजराइल किसी भी सप्लाई को राफा बॉर्डर से गुजरने नहीं दे रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्तेदरात इलाके सुनसान हो चुके हैं. यहां की गलियों में अब कोई नहीं बचा है. जगह-जगह खून के छींटे देखे जा सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल पर हमले के बाद कई हमास आतंकियों ने यहां पर शरण ली थी. उसके बाद इजराइल ने यहां पर ताबड़तोड़ बमबारी की थी.

ये भी पढ़ें : Israel Hamas war update 16 October : पांच लाख से अधिक फिलिस्तीनियों ने छोड़ा गाजा, अमेरिका ने की बड़ी पहल

नई दिल्ली : इजराइल के डायस्पोरा मंत्री अमीचाई चिकली ने भारत का धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि संकट की घड़ी में भारत इजराइल के साथ खड़ा है, इसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ हमारा युद्ध नहीं है, बल्कि आपका भी युद्ध है और इसे हम मिलकर जीतेंगे.

हालांकि, सोमवार को भारत के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने फिलिस्तीनियों के साथ भी हमदर्दी जताई है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर, बीएसपी सांसद दानिश अली, जेडीयू नेता केसी त्यागी फिलिस्तीनी दूतावास गए और वहां पर उनके साथ सहानुभूति जताई. उनके साथ सीपीआई-माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य और सपा नेता जावेद अली खान भी मौजूद थे.

  • #WATCH | Delhi: On meeting with Adnan Abu al Haija, Ambassador of Palestine in India, JDU Leader KC Tyagi says, "We met with the Ambassador of Palestine in India and discussed several things... We condemned the violence going on in Gaza... As per the UN resolution, peace should… pic.twitter.com/tyzVbhOon2

    — ANI (@ANI) October 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बैठक के बाद जानकारी देते हुए केसी त्यागी ने कहा कि हम वहां के हालात से चिंतित हैं. त्यागी ने कहा कि हमने फिलिस्तीन के साथ अपनी हमदर्दी जताई है, उनके साथ हम पूरी तरह से खड़े हैं और हम इजराइल द्वारा की जा रही हिंसा की कार्रवाई के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या का समाधान हिंसा नहीं हो सकती है, अगर समाधान करना है तो संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व में कदम उठाया जाना चाहिए.

सीपीआई माले के नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि इस समय गाजा में जो भी कुछ हो रहा है वह किसी नरसंहार से कम नहीं है. भट्टाचार्य ने कहा कि हम फिलिस्तीनियों के साथ पूरी तरह से खड़े हैं.

  • #WATCH | Delhi | On his visit to the Palestine Embassy, CPI (ML) general secretary Dipankar Bhattacharya says, "We came here to express our solidarity on behalf of Indian people. Right now, we all know whatever happened on the 7th of October but it has not stopped there. Right… pic.twitter.com/gyN3sY3SmG

    — ANI (@ANI) October 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत में फिलिस्तीन के राजदूत अदनान अबु अल हाइजा ने कहा कि हमने आज कुछ भारतीय नेताओं से मुलाकात की, हमने उन्हें गाजा की स्थिति को लेकर जानकारी दी. हाइजा ने कहा कि इन नेताओं ने हमारे साथ दृढ़ता के साथ बने रहने का स्टैंड लिया है. हम उम्मीद करते हैं कि भारत इस संघर्ष में इजराइली सरकार पर दबाव डाल सकेगा ताकि गाजा में हालात बेहतर हो सकें.

  • #WATCH | Delhi: On meeting with some leaders of the opposition, including a few MPs, Adnan Abu al Haija, Ambassador of Palestine in India says, "We discussed the situation in Gaza and in Palestine in general and they presented their solidarity with the Palestinian people... We… pic.twitter.com/DpnpEAIxmv

    — ANI (@ANI) October 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि भारत में फिलिस्तीनियों के खिलाफ ज्यादा खबरें दक्षिणपंथी समर्थक फैला रहे हैं.

  • "Why is so much anti-Palestinian disinformation coming from India?
    Amid the Israel-Gaza war, Indian right-wing accounts are among leading amplifiers of anti-Palestinian fake news." https://t.co/oi5swVkaGY

    — Prashant Bhushan (@pbhushan1) October 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत में इजराइल के राजदूत ने 12 अक्टूबर को कहा था कि भारतीय प्रधानमंत्री ने जिस तरह से इजराइल का साथ दिया है, वह सचमुच अविश्वसनीय है, उनका यह समर्थन हम कभी नहीं भूलेंगे, इस समर्थन को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है.

क्या है अपडेट - इजराइल और हमास ने साफ कर दिया है कि वे किसी भी समझौते पर राजी नहीं हुए हैं. गाजा पट्टी पर जरूरतमंदों तक मदद मिल सकेगी या नहीं, इस पर भी स्थिति साफ नहीं है. उत्तरी गाजा से दक्षिणी गाजा की ओर जाने वाले विदेशियों को इजिप्ट बॉर्डर से बाहर जाने दिया जाएगा या नहीं, इस पर दुविधा बनी हुई है.

गाजा के आंतरिक मंत्री ने साफ किया है कि अभी तक गाजा में पानी की आपूर्ति नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि एक दिन पहले अमेरिका ने भरोसा दिया था कि गाजा के इलाकों में पानी की आपूर्ति कर दी जाएगी, लेकिन हम सब अभी भी इंतजार कर रहे हैं.

अंग्रेजी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार गाजा के इलाकों को इजराइल ने घेर रखा है. मूलभूत सुविधाओं की आपूर्ति बंद कर दी गई है. शहर के अंदर पानी, बिजली और दवा का संकट उत्पन्न हो गया है. रिजर्व चीजें कम हो रहीं हैं. गाजा छोड़कर बाहर जाने वाले लोगों को लग रहा है कि वे शायद ही अब यहां पर वापस आ सकेंगे. हालांकि, पांच लाख से अधिक लोग उत्तरी गाजा छोड़ चुके हैं.

इजराइली सेना ने कहा कि वेस्ट बैंक उनके नियंत्रण में है. इजराइली मीडिया के अनुसार यहां पर 40 फिलिस्तीनियों को गिरफ्तार किया गया है. इजराइल ने दावा किया है कि ये सभी हमास के समर्थक हैं. फिलिस्तीनी न्यूज एजेंसी वाफा के अनुसार 73 फिलिस्तीनियों को इजराइल ने रात में गिरफ्तार किया है.

गाजा से बाहर जाने वाले लोग राफा सीमा पर गेट खुलने का इंतजार कर रहे हैं. आप इस ट्वीट में वहां के हालात के बारे में अंदाजा लगा सकते हैं. इसके विपरीत इजिप्ट ने आरोप लगाया है कि इजराइल किसी भी सप्लाई को राफा बॉर्डर से गुजरने नहीं दे रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्तेदरात इलाके सुनसान हो चुके हैं. यहां की गलियों में अब कोई नहीं बचा है. जगह-जगह खून के छींटे देखे जा सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल पर हमले के बाद कई हमास आतंकियों ने यहां पर शरण ली थी. उसके बाद इजराइल ने यहां पर ताबड़तोड़ बमबारी की थी.

ये भी पढ़ें : Israel Hamas war update 16 October : पांच लाख से अधिक फिलिस्तीनियों ने छोड़ा गाजा, अमेरिका ने की बड़ी पहल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.