नई दिल्ली : भारत ने अगले साल होने वाले गणतंत्र दिवस के मौके पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को आमंत्रित किया है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की ओर से इसकी पुष्टि कर दी गई है. अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा कि भारत ने जी-20 बैठक के दौरान ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को गणतंत्र दिवस पर अतिथि बनने का आमंत्रण दिया था.
-
US President Joe Biden has been invited to the January 26-Republic Day celebrations by PM Modi, during the bilateral meeting on the sidelines of the G20 summit, says US Ambassador Eric Garcetti. pic.twitter.com/FfrjWrnbd1
— ANI (@ANI) September 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">US President Joe Biden has been invited to the January 26-Republic Day celebrations by PM Modi, during the bilateral meeting on the sidelines of the G20 summit, says US Ambassador Eric Garcetti. pic.twitter.com/FfrjWrnbd1
— ANI (@ANI) September 20, 2023US President Joe Biden has been invited to the January 26-Republic Day celebrations by PM Modi, during the bilateral meeting on the sidelines of the G20 summit, says US Ambassador Eric Garcetti. pic.twitter.com/FfrjWrnbd1
— ANI (@ANI) September 20, 2023
अमेरिकी राजदूत गार्सेटी ने बताया कि 26 जनवरी 2024 के लिए पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडेन को आमंत्रित किया था. आपको बता दें कि यह निमंत्रण क्यों खास है. क्योंकि जिस समय बाइडेन भारत के मुख्य अतिथि होंगे, उसी समय क्वाड की बैठक होनी है. और इसका नेतृत्व भारत करेगा. क्वाड की लीडरशीप समिट की बैठक होनी है.
एक अंग्रेजी अखबार ने यह खबर दी थी कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्वाड के नेताओं को रिपब्लिक डे पर आमंत्रित करने पर विचार कर रहे हैं. उसके बाद से ही यह खबर जोर पकड़ने लगी थी.
मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रपति एंथनी अल्बनीज और जापान के पीएम फूमियो किशिदा भारत आएंगे. हालांकि, औपचारिक रूप से किसी ने पुष्टि नहीं की.
यहां यह भी बता दें कि 2018 में रिपब्लिक डे पर भारत ने अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा को आमंत्रित किया था. लेकिन अंत समय में उनकी यात्रा रद्द कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें : Donald Trump No More ! जूनियर डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट पर लिखा, 'मेरे पिता नहीं रहे'