ETV Bharat / bharat

व्यापक टीकाकरण के बूते महामारी के बीच भारत मजबूती से खड़ा रहा : नड्डा

author img

By

Published : Dec 21, 2021, 10:43 PM IST

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि जहां पश्चिमी देश कोविड-19 के प्रकोप के बीच लड़खड़ा रहे थे, वहीं नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा किए गए व्यापक टीकाकरण अभियान के कारण भारत मजबूत बनकर उभरा है.

nadda (file photo)
जे पी नड्डा (फाइल फोटो)

पणजी : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ( BJP national president JP Nadda) ने मंगलवार को यहां कहा कि जहां पश्चिमी देश कोविड-19 के प्रकोप के बीच लड़खड़ा रहे थे, वहीं नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा किए गए व्यापक टीकाकरण अभियान (mega vaccination drive) के कारण भारत मजबूत बनकर उभरा है.

दक्षिण गोवा के शिरोडा में एक जनसभा (public meeting in Shiroda in South Goa) को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस जैसे देश अब भी कोविड-19 से लड़ रहे हैं, जबकि भारत एकमात्र ऐसा देश है, जिसने अब तक संक्रमण के खिलाफ 136 करोड़ टीके की खुराक दी हैं.

उन्होंने कहा, 'भारत के टीकाकरण अभियान ने लोगों को वायरस से लड़ने की ताकत दी है. यदि आप 'अच्छे दिनों' (भाजपा की प्रगति और समृद्धि का वादा करने वाला एक चुनावी नारा) का मूल्य जानना चाहते हैं, तो फिर 'बुरे दिन' को याद कीजिए.' भाजपा शासित गोवा में बुनियादी ढांचे के विकास की सराहना करते हुए नड्डा ने कहा कि इस तरह का परिवर्तन तभी होता है, जब सरकारें सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ काम करती हैं.

पढ़ें- JP Nadda In Meerut : नड्डा का अखिलेश पर चुटकी, कहा- लाल टोपी भी केसरिया होने वाली है

नड्डा बुधवार को प्रमोद सावंत सरकार का 'रिपोर्ट कार्ड' जारी करेंगे. उन्होंने कहा कि इस तरह के दस्तावेज को लोगों के सामने पेश करने की प्रवृत्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई थी और अब अन्य दलों द्वारा भी इसका पालन किया जा रहा है. नड्डा ने कहा कि पहले की पार्टियां चुनावी वादे करती थीं, उन्हें भूल जाती थीं और फिर अगले चुनाव के दौरान और वादों के साथ फिर से मतदाताओं के पास आती थीं.

(पीटीआई-भाषा)

पणजी : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ( BJP national president JP Nadda) ने मंगलवार को यहां कहा कि जहां पश्चिमी देश कोविड-19 के प्रकोप के बीच लड़खड़ा रहे थे, वहीं नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा किए गए व्यापक टीकाकरण अभियान (mega vaccination drive) के कारण भारत मजबूत बनकर उभरा है.

दक्षिण गोवा के शिरोडा में एक जनसभा (public meeting in Shiroda in South Goa) को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस जैसे देश अब भी कोविड-19 से लड़ रहे हैं, जबकि भारत एकमात्र ऐसा देश है, जिसने अब तक संक्रमण के खिलाफ 136 करोड़ टीके की खुराक दी हैं.

उन्होंने कहा, 'भारत के टीकाकरण अभियान ने लोगों को वायरस से लड़ने की ताकत दी है. यदि आप 'अच्छे दिनों' (भाजपा की प्रगति और समृद्धि का वादा करने वाला एक चुनावी नारा) का मूल्य जानना चाहते हैं, तो फिर 'बुरे दिन' को याद कीजिए.' भाजपा शासित गोवा में बुनियादी ढांचे के विकास की सराहना करते हुए नड्डा ने कहा कि इस तरह का परिवर्तन तभी होता है, जब सरकारें सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ काम करती हैं.

पढ़ें- JP Nadda In Meerut : नड्डा का अखिलेश पर चुटकी, कहा- लाल टोपी भी केसरिया होने वाली है

नड्डा बुधवार को प्रमोद सावंत सरकार का 'रिपोर्ट कार्ड' जारी करेंगे. उन्होंने कहा कि इस तरह के दस्तावेज को लोगों के सामने पेश करने की प्रवृत्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई थी और अब अन्य दलों द्वारा भी इसका पालन किया जा रहा है. नड्डा ने कहा कि पहले की पार्टियां चुनावी वादे करती थीं, उन्हें भूल जाती थीं और फिर अगले चुनाव के दौरान और वादों के साथ फिर से मतदाताओं के पास आती थीं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.