नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत ने इस्लामाबाद में अमेरिकी राजदूत के पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की यात्रा को लेकर अपनी आपत्तियों से अमेरिका को अवगत करा दिया है. भारत ने पाकिस्तान में अमेरिकी राजदूत के पीओके में कुछ बैठकें करने पर भी आपत्ति व्यक्त की है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि 'हमने इस यात्रा को लेकर अपनी आपत्तियों से अमेरिका को अवगत करा दिया है.' प्रवक्ता से पाकिस्तान में अमेरिकी राजदूत डोनाल्ड ब्लोम की हाल ही में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की यात्रा करने और इस क्षेत्र को आजाद जम्मू-कश्मीर संबोधित करने के बारे में सवाल कर भारत की प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया था.
पढ़ें: अमेरिका ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा पर पुनर्विचार करने की दी सलाह
(पीटीआई-भाषा)