नई दिल्ली : देश में होने वाला कोयला उत्पादन जुलाई 2021 में 54.25 मीट्रिक टन से बढ़कर जुलाई 2022 के दौरान 60.42 मीट्रिक टन हो गया है. इस प्रकार पिछले वर्ष की तुलना में इस साल 11.37 फीसदी उत्पादन में वृद्धि हुई है.
इस बारे में कोयला मंत्रालय ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि इस साल जुलाई के दौरान कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने 47.33 मीट्रिक टन और सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (SCCL) ने 9.80 मीट्रिक टन का उत्पादन करके 11.12 फीसदी और 44.37 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है. इसी प्रकार शीर्ष 37 कोयला खदानों में से 24 खानों का उत्पादन इस साल जुलाई के दौरान 100 प्रतिशत से अधिक रहा. जबकि अन्य सात खानों का उत्पादन 80 से 100 प्रतिशत के बीच रहा. वहीं, कोयला भेजने के मामले में भी पिछले वर्ष की तुलना में जुलाई, 2022 के दौरान 62.49 मीट्रिक टन से 8.51 फीसदी से बढ़कर 67.81 मीट्रिक टन हो गया. हालांकि, मंत्रालय ने पाया कि एससीसीएल ने महीने के दौरान 32.51 फीसदी की नकारात्मक वृद्धि भी दर्ज की गई.
हालांकि बिजली की मांग में वृद्धि की वजह से जुलाई 2021 में 49.92 मीट्रिक टन की तुलना में इस साल जुलाई के दौरान बिजली उपयोगिताओं का प्रेषण 17.09 फीसदी बढ़कर 58.45 मीट्रिक टन हो गया है. मंत्रालय ने बताया कि कोयला आधारित बिजली उत्पादन ने जुलाई 2022 में 4.76 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है और जुलाई 2022 में कुल बिजली उत्पादन जुलाई 2021 की तुलना में 4.29 फीसद अधिक रहा है.
ये भी पढ़ें - कोयला संकट से निपटने के लिए सरकार ने कारगर कदम उठाए : प्रहलाद जोशी