नई दिल्ली : भारत और बहरीन ने बुधवार को अपने करीबी एवं दीर्घकालीन गठजोड़ की पुन: पुष्टि की और ऊर्जा, आधारभूत ढांचा, स्वास्थ्य, रक्षा एवं डिजिटल क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की.
भारत यात्रा पर आए बहरीन के विदेश मंत्री डॉ. अब्दुल लतीफ बिन राशिद अल जायनी और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दोनों देशों के संयुक्त आयोग की तीसरी उच्च स्तरीय बैठक की सह अध्यक्षता की.
विदेश मंत्री जयशंकर ने बैठक के बाद ट्वीट किया, संयुक्त आयोग की तीसरी उच्च स्तरीय बैठक की सह अध्यक्षता की. ऊर्जा, आधारभूत ढांचा, स्वास्थ्य, रक्षा एवं डिजिटल क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की.
उन्होंने कहा क्षेत्रीय स्थिति को लेकर विचारों का आदान प्रदान किया. अपने करीबी एवं दीर्घकालीन गठजोड़ की पुन: पुष्टि की. गौरतलब है कि बहरीन के विदेश मंत्री छह अप्रैल को भारत की तीन दिन की यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे.
इससे पहले, आज बहरीन के विदेश मंत्री डॉ. अब्दुल लतीफ बिन राशिद अल जायनी ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात की और दोनों देशों के बहुआयामी संबंधों एवं संसदीय आदान-प्रदान के बारे में चर्चा की.
पढ़ें :- भारत-बहरीन के उच्च आयोग की बैठक से पहले वरिष्ठ अधिकारियों की वर्चुअल मीटिंग
उपराष्ट्रपति सचिवालय ने ट्वीट किया कि बहरीन के विदेश मंत्री डा. अब्दुल लतीफ बिन रशीद अल जायानी ने आज उपराष्ट्रपति निवास पर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से भेंट की.
उपराष्ट्रपति ने आशा व्यक्त की कि अल ज़ायानी की इस यात्रा से दोनों देशों के बीच संबंध-सहयोग और प्रगाढ़ होंगे.
वहीं, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने दोनों नेताओं के बीच मुलाकात की तस्वीर जारी करते हुए अपने ट्वीट में कहा, उपराष्ट्रपति सचिवालय ने बहरीन के विदेश मंत्री का स्वागत किया.
उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति ने महामारी के समय में भारतीय समुदाय के लोगों की अच्छी देखरेख करने के लिये बहरीन के शाह को धन्यवाद दिया.
प्रवक्ता ने बताया कि उपराष्ट्रपति नायडू और बहरीन के विदेश मंत्री ने दोनों देशों के बहुआयामी संबंधों और संसदीय आदान-प्रदान के बारे में विचार-विमर्श किया.