नई दिल्ली : संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन (पी20) के मौके पर शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक के बाद रूसी संघ परिषद की अध्यक्ष वेलेंटीना मतवियेंको (Valentina Matvienko) ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ उनकी बातचीत संक्षिप्त लेकिन बहुत सारगर्भित थी. पी20 शिखर सम्मेलन से इतर उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि नरेंद्र मोदी इस बात से संतुष्ट हैं कि दोनों देशों के बीच ऊर्जा, कृषि और कई अन्य क्षेत्रों में संबंध विकसित हो रहे हैं.
उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल में द्विपक्षीय व्यापार कारोबार पांच गुना बढ़ गया है. इसके अलावा आर्थिक संपर्क प्रगाढ़ होने के साथ ही भारतीय कंपनियों की रूस के साथ सहयोग में रुचि बढ़ रही है. वेलेंटीना मतवियेंको ने रूसी-भारत संबंधों की सकारात्मक पृष्ठभूमि की ओर इशारा किया, जिसका मुख्य कारण रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (president Vladimir Putin) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm Narendra Modi) के बीच बातचीत है. दोनों नेता जो लगातार कामकाजी संपर्क बनाए रखते हैं. फेडरेशन काउंसिल की अध्यक्ष ने इस बात पर जोर दिया कि दोनों देशों के बीच बातचीत के लिए अच्छा आधार और बड़े पैमाने पर संभावनाएं हैं. इस तथ्य की पुष्टि भारतीय नेतृत्व के उन सभी प्रतिनिधियों ने की, जिनसे वह अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान मिलीं.
मतवियेंको ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की
इससे पहले मतविंयको ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की. जी 20 देशों की संसदों के अध्यक्षों के नौवें पी 20 सम्मेलन से इतर यशोभूमि में हुई इस मुलाकात के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ने पी 20 सम्मेलन को सफल बनाने में योगदान के लिये मतवियेंको को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि भारत और रूस के लंबे समय से गहरे संबंध रहे हैं तथा दोनों देश संकट और मुसीबत की घड़ी में साथ खड़े रहे हैं. दोनों देशों के बीच दीर्घकालीन रिश्तों का प्रभाव हमारी नीतियों और कार्यक्रमों में भी नजर आता है. दोनों देशों के सैन्य, खाद्यान्न, पेट्रोलियम, विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में भी गहरे संबंध हैं. बिरला ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच आपसी विश्वास और संबंध बेहद घनिष्ठ हैं. उन्होंने उम्मीद जतायी कि संसदीय राजनेय के माध्यम से दोनों देशों के रिश्ते और मजबूत बनेंगे.
मतवियेंको ने मुलाकात पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हमें भारत आकर बहुत अच्छा लगा और आतिथ्य के लिए हम आभारी हैं. उन्होंने पी20 सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए लोकसभा अध्यक्ष की सराहना की. उन्होंने कहा कि जी20 सम्मेलन भारत की अध्यक्षता में ऐतिहासिक रहा. उन्होंने भारत के चंद्रयान मिशन की ऐतिहासिक सफलता के लिए भी बधाई दी. उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में भारत का अपना मुकाम बना रहा है.
ये भी पढ़ें - PM Modi 9th Parliamentary Speakers' Summit: पीएम मोदी बोले- आतंकवाद दुनिया के लिए एक चुनौती है