ETV Bharat / bharat

भारत-बांग्लादेश ने साझेदारी को मजबूत करने की प्रतिबद्धता की पुष्टि की - भारत बांग्लादेश की साझेदारी

विदेश मंत्री एस जयशंकर और बांग्लादेशी के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमिन ने ताशकंद में मुलाकात की. बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक, दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय और क्षेत्रीय संपर्क, कोविड-19 और टीकाकरण की दोनों देशों में स्थिति और रोहिंग्या की म्यांमार में वापसी सहित तमाम मुद्दों पर चर्चा की.

एस जयशंकर
एस जयशंकर
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 4:15 PM IST

ढाका : भारत (India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के विदेश मंत्रियों ने ताशकंद में हुई मुलाकात के दौरान दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. इस दौरान दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने द्विपक्षीय और क्षेत्रीय संपर्क, कोविड-19 महामारी (covid 19 pandemic) व विस्थापित रोहिंग्या को वापस म्यांमार भेजने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.

विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) और उनके बांग्लादेशी समकक्ष एके अब्दुल मोमिन (AK Abdul Momin) ने उज्बेकिस्तान (uzbekistan) की राजधानी में बृहस्पतिवार को मुलाकात की. दोनों नेताओं ने मध्य व दक्षिण एशिया में क्षेत्रीय संपर्क की चुनौतियां और अवसर पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (International Conference) से इतर यह मुलाकात की.

बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक, दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय और क्षेत्रीय संपर्क, कोविड-19 और टीकाकरण की दोनों देशों में स्थिति और रोहिंग्या की म्यांमार में वापसी सहित तमाम मुद्दों पर चर्चा की.

मीडिया के मुताबिक, दोनों पक्षों ने साझेदारी को मजबूत करने और सहयोग को कई गुना बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. दोनों देशों के मंत्रियों ने कोविड-19 के हालात में सुधार होने के बाद विभिन्न संयुक्त व्यवस्था को भी बहाल करने पर जोर दिया.

पढ़ें- कोविड-19 से लंबे समय तक पीड़ित मरीजों में दो सौ से ज्यादा लक्षण देखे गए: अध्ययन

विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक, जयशंकर ने कोवैक्स करार सहित विभिन्न स्रोतों में बांग्लादेश में टीके की आपूर्ति होने पर खुशी जताई. बांग्लादेश अब तक टीके के लिए भारत के सीरम इंस्टीट्यूट पर निर्भर था.

गौरतलब है कि भारत ने मार्च महीने में कोविड-19 टीके के निर्यात पर रोक लगा दी थी. इससे पहले सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने बांग्लादेश को टीके की 70 लाख खुराक की आपूर्ति की थी और तीन करोड़ खुराक भेजी जानी थी.

जयशंकर ने बैठक के बाद ट्वीट किया, ताशकंद संपर्क सम्मेलन से इतर बांग्लादेश के विदेशमंत्री डॉ. एके अब्दुल मोमिन से मुलाकात कर खुशी हुई. यह संपर्क के पहलु सहित हमारे संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा करने का अच्छा अवसर था.

(भाषा)

ढाका : भारत (India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के विदेश मंत्रियों ने ताशकंद में हुई मुलाकात के दौरान दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. इस दौरान दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने द्विपक्षीय और क्षेत्रीय संपर्क, कोविड-19 महामारी (covid 19 pandemic) व विस्थापित रोहिंग्या को वापस म्यांमार भेजने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.

विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) और उनके बांग्लादेशी समकक्ष एके अब्दुल मोमिन (AK Abdul Momin) ने उज्बेकिस्तान (uzbekistan) की राजधानी में बृहस्पतिवार को मुलाकात की. दोनों नेताओं ने मध्य व दक्षिण एशिया में क्षेत्रीय संपर्क की चुनौतियां और अवसर पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (International Conference) से इतर यह मुलाकात की.

बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक, दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय और क्षेत्रीय संपर्क, कोविड-19 और टीकाकरण की दोनों देशों में स्थिति और रोहिंग्या की म्यांमार में वापसी सहित तमाम मुद्दों पर चर्चा की.

मीडिया के मुताबिक, दोनों पक्षों ने साझेदारी को मजबूत करने और सहयोग को कई गुना बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. दोनों देशों के मंत्रियों ने कोविड-19 के हालात में सुधार होने के बाद विभिन्न संयुक्त व्यवस्था को भी बहाल करने पर जोर दिया.

पढ़ें- कोविड-19 से लंबे समय तक पीड़ित मरीजों में दो सौ से ज्यादा लक्षण देखे गए: अध्ययन

विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक, जयशंकर ने कोवैक्स करार सहित विभिन्न स्रोतों में बांग्लादेश में टीके की आपूर्ति होने पर खुशी जताई. बांग्लादेश अब तक टीके के लिए भारत के सीरम इंस्टीट्यूट पर निर्भर था.

गौरतलब है कि भारत ने मार्च महीने में कोविड-19 टीके के निर्यात पर रोक लगा दी थी. इससे पहले सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने बांग्लादेश को टीके की 70 लाख खुराक की आपूर्ति की थी और तीन करोड़ खुराक भेजी जानी थी.

जयशंकर ने बैठक के बाद ट्वीट किया, ताशकंद संपर्क सम्मेलन से इतर बांग्लादेश के विदेशमंत्री डॉ. एके अब्दुल मोमिन से मुलाकात कर खुशी हुई. यह संपर्क के पहलु सहित हमारे संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा करने का अच्छा अवसर था.

(भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.