नई दिल्ली : विपक्षी गठबंधन 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (I.N.D.I.A ) के घटक दलों के प्रमुख नेताओं की बैठक मंगलवार को यहां होगी, जिसमें अगले लोकसभा चुनाव के लिए सीट के बंटवारे, साझा जनसभाएं करने और नए सिरे से रणनीति बनाने समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी. उधर, विपक्षी गुट पूरे शीतकालीन सत्र के लिए बायकॉट की घोषणा कर सकता है. ऐसा सोमवार को दोनों सदनों में सदस्यों को निलंबित किए जाने के विरोध में है.
-
INDIA (opposition bloc) parties are likely to completely boycott the winter session of Parliament. The final decision will be taken in a meeting to be held tomorrow at the office of Leader of Opposition in Rajya Sabha: Sources
— ANI (@ANI) December 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">INDIA (opposition bloc) parties are likely to completely boycott the winter session of Parliament. The final decision will be taken in a meeting to be held tomorrow at the office of Leader of Opposition in Rajya Sabha: Sources
— ANI (@ANI) December 18, 2023INDIA (opposition bloc) parties are likely to completely boycott the winter session of Parliament. The final decision will be taken in a meeting to be held tomorrow at the office of Leader of Opposition in Rajya Sabha: Sources
— ANI (@ANI) December 18, 2023
यह बैठक हाल में संपन्न विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में हो रही है. राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है.
सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में सकारात्मक एजेंडा तय करने, सीट के बंटवारे, नए सिरे से रणनीति बनाने, और साझा जनसभाओं को लेकर मुख्य रूप से चर्चा संभव है. यह बैठक दिल्ली के अशोका होटल में होगी. बैठक से पहले तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि ‘I.N.D.I.A’ गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद किया जाएगा.
यह पूछे जाने पर कि क्या ‘I.N.D.I.A’ गठबंधन सीट-बंटवारे जैसे मुद्दों पर कदम उठाने में देर कर रहा है, इस सवाल पर ममता बनर्जी ने कहा, 'देर आए, दुरुस्त आए.'
-
#WATCH | Shiv Sena (UBT) chief Uddhav Thackeray and party leaders Aaditya Thackeray, Sanjay Raut & others arrive at the residence of Delhi CM and AAP national convener Arvind Kejriwal in Delhi. pic.twitter.com/NyLFTHLuGL
— ANI (@ANI) December 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Shiv Sena (UBT) chief Uddhav Thackeray and party leaders Aaditya Thackeray, Sanjay Raut & others arrive at the residence of Delhi CM and AAP national convener Arvind Kejriwal in Delhi. pic.twitter.com/NyLFTHLuGL
— ANI (@ANI) December 18, 2023#WATCH | Shiv Sena (UBT) chief Uddhav Thackeray and party leaders Aaditya Thackeray, Sanjay Raut & others arrive at the residence of Delhi CM and AAP national convener Arvind Kejriwal in Delhi. pic.twitter.com/NyLFTHLuGL
— ANI (@ANI) December 18, 2023
बिहार के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पहले गठबंधन की जो समितियां बनाई गई थीं, वे पर्दे के पीछे काम कर रही थीं और चुनाव की तैयारी की जा रही थी. यादव ने कहा कि विपक्षी समूह में हर कोई अपनी भूमिका निभाएगा. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि क्षेत्रीय दल बहुत मजबूत हैं.
राजद नेता ने कहा, 'जहां भी क्षेत्रीय पार्टियां हैं, वहां भाजपा कहीं नजर नहीं आती. ज्यादातर क्षेत्रीय पार्टियां ‘I.N.D.I.A’ गठबंधन के साथ हैं.' बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘I.N.D.I.A’ गठबंधन में आगे की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर यादव ने कहा कि सभी की भूमिका एक समान है और सभी का उद्देश्य एक ही है जो विभाजनकारी ताकतों को सत्ता से बाहर करना है. जनता दल (यू) के शीर्ष नेता नीतीश कुमार और शिवसेना (यूबीटी) सुप्रीमो उद्धव ठाकरे बैठक के लिए सोमवार शाम को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे.
कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों का इरादा एकजुटता बनाए रखते हुए 'मैं नहीं, हम' नारे के साथ आगे बढ़ने का है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के समक्ष अब चुनौती अगले आम चुनाव में भाजपा का मुकाबला करने के लिए वैकल्पिक सकारात्मक एजेंडे के साथ सामने आने की है.
सूत्रों का कहना है कि ‘I.N.D.I.A’ गठबंधन जाति आधारित गणना, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी और श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा के मुद्दों को आगे बढ़ा सकता है. अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का मुकाबला करने के लिए 26 विपक्षी दलों ने ‘I.N.D.I.A ’ गठबंधन बनाया है. ‘I.N.D.I.A’ गठबंधन की अब तक तीन बैठक पटना, बेंगलुरु और मुंबई में हो चुकी हैं.