पटनाः बिहार के नालंदा में लोकतंत्र का वैशाली उत्सव में भाग लेने के लिए असम सीएम हिमन्त बिश्व शर्मा भी पहुंचे हैं. शुक्रवार की सुबह पटना एयपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा है. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर भी दावा किया है. पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे हिमन्त बिश्व शर्मा का भाजपा कार्यकर्ता ने फूल माला से स्वागत किया.
सभ्यता और संस्कृति को बर्बाद इंडिया का मकसदः पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि सनातन धर्म को खत्म करने के लिए इंडिया गठबंधन बना है. हिमन्त ने कहा कि इनलोगों का मकसद ही यही है कि देश की सभ्यता और संस्कृति को बर्बाद कर देना. उन्होंने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में सभ्यता के लिए लड़ा जाएगा. सनातन धर्म को सुरक्षित किया जाएगा.
"विपक्ष का जो एलाइंस हुआ है, इसका असली मकसद भारत के हिन्दुत्व को कमजोर करना और सनातन के खिलाफ काम करना है. इस एलाइंस का मकसद ही है हमारे सभ्यता और संस्कृति और को बर्बाद करना. अगला जो लोकसभा चुनाव होगा, इसमें सभ्यता के लिए लड़ा जाएगा. हमारे भारत के लोग सनातन को सुरक्षित रखेंगे." -हिमन्त बिश्व शर्मा, मुख्यमंत्री, असम
नालंदा में लोकतंत्र का वैशाली उत्सवः बता दें कि नालंदा विश्विद्यालय की ओर से लोकतंत्र का वैशाली उत्सव मनाया जा रहा है. इसमें देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को ही बिहार पहुंच चुके हैं. रामनाथ कोविंद के अलावा, बिहार के राज्यपाल, असम सीएम हिमन्त बिश्व शर्मा, विदेश व सांस्कृतिक राज्य मंत्री मिनाक्षी लेखी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सहित नेपाल, श्रीलंका, मिस्त्र, चिली और अर्जेंटिना सहित कई देशों के राजदूत भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.