ETV Bharat / bharat

भारत में कोरोना की दूसरा लहर, एक नजर - 2nd Wave Of Covid

भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने दस्तक दे दिया है. रोजना के दैनिक मामलों में तेजी से वृद्धी हो रही है. लोगों को कोविड रोधी टीका भी लगाया जा रहा है. ऐसे में जानते हैं कि किन-किन राज्यों में इससे खतरा ज्यादा है. पढ़ें विस्तार से...

कोरोना की दूसरा लहर
कोरोना की दूसरा लहर
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 8:19 AM IST

Updated : Apr 2, 2021, 8:42 AM IST

हैदराबाद : कोरोना महामारी ने एक बार फिर से अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. देश में एक ओर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, तो वहीं दूसरी और एक बार फिर से कई राज्यों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रहा हैं. देश में अबतक टीकाकरण अभियान के तहत 6.5 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं. तो आइए जानते हैं भारत के किन किन राज्यों में कोरोना के मामले में तेजी से वृद्धि हो रहा है.

आठ राज्यों से कोविड 19 के 85 फीसदी मामले सामने आ रहे है.

राज्यमामले
महाराष्ट्र39544
छत्तीसगढ़4563
कर्नाटक 4225
पंजाब2944
केरल2653
तमिलनाडु2579
गुजरात2360
मध्य प्रदेश 2332

भारत में कोरोना के एक्टिव मामले 5,84,055 पहुंच गया है. अब यह कुल कोरोना के कुल पॉजिटिव मामलों का 4.78 प्रतिशत है.

  • महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. पांच राज्य महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़ और पंजाब से कोविड के कुल 78.9 फीसदी मामले सामने आए हैं. देश में सक्रिय मामलों में महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा 61 प्रतिशत पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.
  • छह राज्यों में 83.01 फीसदी नई मौतें हुई है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 227 मौते और पंजाब में रोजाना 55 मौतें हो रही हैं.
  • 15 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में बीते 24 घंटों में एक भी कोविड से हुई मौत रिकार्ड नहीं किया गया है. जिनमें चंडीगढ़, झारखंड, ओडिशा, लद्दाख, दमन और दीव, दादर और नागर, पुडुचेरी, मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम, नगालैंड, लक्षद्वीप, मेघालय, मिजोरम, अंडमान और निकोबार द्वीप और अरुणाचल प्रदेश शामिल है.

राज्यवार कुल कोविड टीकाकरण

भारत में अबतक 1,14,74,683 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. देश में रिकवरी रेट 93.89 प्रतिशत है. 1 अप्रैल तक कुल 6,51,17,896 लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया जा चुका है.

राज्य

टीकाकरण

(16.01.2021 to 31.03. 2021)

महाराष्ट्र62,09,337
राजस्थान57,21,312
गुजरात 57,00,174
उत्तर प्रदेश53,98,684
पश्चिम बंगाल52,30,166
कर्नाटक38,11,007
केरल34,01,918
मध्य प्रदेश33,56,666
तमिलनाडु30,31,631
बिहार28,34,138
आंध्र प्रदेश26,05,169
ओडिशा24,11,021
छत्तीसगढ़19,42,105
तेलंगाना12,95,814
पंजाब8,42,448

राज्य जहां RT-PCR जांच की संख्या कम है: तेलंगाना, बिहार, ओडिशा, गुजरात, अरुणांचल प्रदेश, मेघालया, असम, छत्तीसगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरला, झारखंड, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, यूपी, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़ और पुडुचेरी इन सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों मे RT -PCR टेस्ट 50 प्रतिशत से भी कम किया जा रहा है.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय का आंकड़ा

टीकाकरण की स्थिति : 45 वर्ष से 60 वर्ष की आयु से ऊपर के सभी लोगों के लिए टीकाकरण के तीसरे चरण में 1 अप्रैल 2021 से उनका टीकाकरण किया जा रहा है.

अंतिम रिपोर्ट के अनुसार, 6.5 करोड़ (6,51,17,896) से अधिक वैक्सीन खुराक 10,86,241 अलग-अलग सत्रों के माध्यम से लोगों को दी गई है.

HCWsFLWs45 to <60 साल के लोग60 साल से ऊपरकुल
1-Dose2-Dose1-Dose2-Dose1-Dose2-Dose1-Dose2-Dose6,51,17,896
82,60,293 52,50,704 91,74,171 39,45,796 78,36,667 17,849 3,05,12,070 1,20,346

अप्रैल के महीने में नए हॉट-स्पॉट

  • कुंभ मेला : मेले में दूसरे राज्यों से भारी संख्या में भक्तों के आने से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो सकती है.
  • विभिन्न राज्यों में चुनाव : तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल, पुडुचेरी, असम जैसे 5 राज्यों में चुनाव होने से कोविड के मामलों में बढ़ोतरी देख सकते हैं.

हैदराबाद : कोरोना महामारी ने एक बार फिर से अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. देश में एक ओर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, तो वहीं दूसरी और एक बार फिर से कई राज्यों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रहा हैं. देश में अबतक टीकाकरण अभियान के तहत 6.5 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं. तो आइए जानते हैं भारत के किन किन राज्यों में कोरोना के मामले में तेजी से वृद्धि हो रहा है.

आठ राज्यों से कोविड 19 के 85 फीसदी मामले सामने आ रहे है.

राज्यमामले
महाराष्ट्र39544
छत्तीसगढ़4563
कर्नाटक 4225
पंजाब2944
केरल2653
तमिलनाडु2579
गुजरात2360
मध्य प्रदेश 2332

भारत में कोरोना के एक्टिव मामले 5,84,055 पहुंच गया है. अब यह कुल कोरोना के कुल पॉजिटिव मामलों का 4.78 प्रतिशत है.

  • महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. पांच राज्य महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़ और पंजाब से कोविड के कुल 78.9 फीसदी मामले सामने आए हैं. देश में सक्रिय मामलों में महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा 61 प्रतिशत पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.
  • छह राज्यों में 83.01 फीसदी नई मौतें हुई है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 227 मौते और पंजाब में रोजाना 55 मौतें हो रही हैं.
  • 15 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में बीते 24 घंटों में एक भी कोविड से हुई मौत रिकार्ड नहीं किया गया है. जिनमें चंडीगढ़, झारखंड, ओडिशा, लद्दाख, दमन और दीव, दादर और नागर, पुडुचेरी, मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम, नगालैंड, लक्षद्वीप, मेघालय, मिजोरम, अंडमान और निकोबार द्वीप और अरुणाचल प्रदेश शामिल है.

राज्यवार कुल कोविड टीकाकरण

भारत में अबतक 1,14,74,683 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. देश में रिकवरी रेट 93.89 प्रतिशत है. 1 अप्रैल तक कुल 6,51,17,896 लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया जा चुका है.

राज्य

टीकाकरण

(16.01.2021 to 31.03. 2021)

महाराष्ट्र62,09,337
राजस्थान57,21,312
गुजरात 57,00,174
उत्तर प्रदेश53,98,684
पश्चिम बंगाल52,30,166
कर्नाटक38,11,007
केरल34,01,918
मध्य प्रदेश33,56,666
तमिलनाडु30,31,631
बिहार28,34,138
आंध्र प्रदेश26,05,169
ओडिशा24,11,021
छत्तीसगढ़19,42,105
तेलंगाना12,95,814
पंजाब8,42,448

राज्य जहां RT-PCR जांच की संख्या कम है: तेलंगाना, बिहार, ओडिशा, गुजरात, अरुणांचल प्रदेश, मेघालया, असम, छत्तीसगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरला, झारखंड, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, यूपी, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़ और पुडुचेरी इन सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों मे RT -PCR टेस्ट 50 प्रतिशत से भी कम किया जा रहा है.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय का आंकड़ा

टीकाकरण की स्थिति : 45 वर्ष से 60 वर्ष की आयु से ऊपर के सभी लोगों के लिए टीकाकरण के तीसरे चरण में 1 अप्रैल 2021 से उनका टीकाकरण किया जा रहा है.

अंतिम रिपोर्ट के अनुसार, 6.5 करोड़ (6,51,17,896) से अधिक वैक्सीन खुराक 10,86,241 अलग-अलग सत्रों के माध्यम से लोगों को दी गई है.

HCWsFLWs45 to <60 साल के लोग60 साल से ऊपरकुल
1-Dose2-Dose1-Dose2-Dose1-Dose2-Dose1-Dose2-Dose6,51,17,896
82,60,293 52,50,704 91,74,171 39,45,796 78,36,667 17,849 3,05,12,070 1,20,346

अप्रैल के महीने में नए हॉट-स्पॉट

  • कुंभ मेला : मेले में दूसरे राज्यों से भारी संख्या में भक्तों के आने से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो सकती है.
  • विभिन्न राज्यों में चुनाव : तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल, पुडुचेरी, असम जैसे 5 राज्यों में चुनाव होने से कोविड के मामलों में बढ़ोतरी देख सकते हैं.
Last Updated : Apr 2, 2021, 8:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.