ETV Bharat / bharat

Independence Day : इन 5 देशों के लिए भी अहम है 15 अगस्त की तरीख, इसी दिन मिली थी गुलामी से आजादी - how many years of independence day 2023

Independence Day : 15 अगस्त का दिन भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के अन्य देशों के लिए भी बहुत ही खास मायने रखता है. इसी तारीख को दुनिया के 5 अन्य देशों को भी अलग-अलग समय में आजादी मिली. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

independence day 2023 national flag hoisting rules
आजादी
author img

By

Published : Aug 15, 2023, 12:26 PM IST

Updated : Aug 15, 2023, 1:00 PM IST

Independence Day : आज भारत अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. 15 अगस्त का दिन भारत के लिए बहुत ही खास है आज ही के दिन भारत सैकड़ों साल की गुलामी के बाद आजाद हुआ था और नए भारत की नींव रखी गई थी. ऐतिहासिक दृष्टि से देखा जाए तो 15 अगस्त का दिन न सिर्फ भारत के लिए बल्कि दुनिया के अन्य देशों के लिए भी बहुत ही खास मायने रखता है. 15 अगस्त की तारीख को ना सिर्फ भारत को बल्कि दुनिया के पांच अन्य देशों लिकटेंस्टीन, बहरीन, उत्तर कोरिया, दक्षिण कोरिया और कांगो गणराज्य को भी अलग-अलग समय में आजादी मिली.

Liechtenstein, Bahrain, North Korea, South Korea and Republic of the Congo
77वां स्वतंत्रता दिवस - भारत

Liechtenstein : सबसे पहले सबसे पहले बात करते हैं यूरोपियन देश लिकटेंस्टाइन 15 अगस्त को अपने राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाता है. यूरोपियन देश लिकटेंस्टीन 15 अगस्त के दिन आजाद हुआ था. जर्मनी और ऑस्ट्रिया के बीच आल्पस पर्वत में स्थित लिकटेंस्टीन 15 अगस्त 1886 के दिन जर्मन औपनिवेशिक शासन से आजाद हुआ था. लेकिन 15 अगस्त को राष्ट्रीय दिवस मनाने की शुरुआत 1940 से हुई थी. इस यूरोपियन देश ने 5 अगस्त 1940 के दिन 15 अगस्त को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया.

Liechtenstein, Bahrain, North Korea, South Korea and Republic of the Congo
लिकटेंस्टाइन

North Korea and South Korea : 15 अगस्त के दिन ही कोरिया भी आजाद हुआ. इसी दिन कोरिया पर जापान के औपनिवेशिक शासन का अंत हुआ. 15 अगस्त को उत्तर कोरिया व दक्षिण कोरिया राष्ट्रीय मुक्ति दिवस (National Liberation Day of Korea) के रूप में मनाते हैं. हालांकि पूर्व में एक ही देश कोरिया के नाम से जाना जाता था. 15 अगस्त 1945 के दिन जापान के 35 वर्षों के शासन का अंत हुआ. हालांकि तीन साल बाद 15 अगस्त 1948 कोरिया का विभाजन दो देशों- उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के रूप में हो गया. दोनों ही देश 15 अगस्त की आजादी को अलग-अलग नाम से मनाते हैं. दक्षिण कोरिया में इसे ग्वांगबोकजेओल अर्थात नई रोशनी का आगमन सरल शब्दों में कहें तो जीवन में नई शुरुआत का दिन के नाम से जाना जाता है. उत्तर कोरिया में 15 अगस्त की आजादी को 'चोगुखेबांगुई' अर्थात टपितृभूमि मुक्ति दिवस' के रूप में मनाया जाता है.

Liechtenstein, Bahrain, North Korea, South Korea and Republic of the Congo
दक्षिण कोरिया
Liechtenstein, Bahrain, North Korea, South Korea and Republic of the Congo
उत्तर कोरिया

Republic of Congo : अफ्रीकी महाद्वीप में स्थित कांगो गणराज्य भी 15 अगस्त के दिन ही आजाद हुआ था. अफ्रीकी महाद्वीप का तीसरा सबसे बड़ा देश Republic of Congo , फ्रांस के कब्जे में था और भारत की आजादी के 13 साल बाद 15 अगस्त 1960 को यह पूर्ण रूप से स्वतंत्र हुआ. कांगो नाम का एक अन्य देश भी है जिसका पूरा नाम कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य है जो की कांगो गणराज्य का पड़ोसी देश है.

Liechtenstein, Bahrain, North Korea, South Korea and Republic of the Congo
कांगो गणराज्य

ये भी पढ़ें-

Independence Day 2023: काशी की इन मिठाइयों ने कर दिए थे अंग्रेजों के 'दांत खट्टे', पढ़िए ये खास रिपोर्ट

Liechtenstein, Bahrain, North Korea, South Korea and Republic of the Congo
बहरीन

Bahrain : भारत की आजादी के लगभग दो दशक बाद बहरीन भी ब्रिटिश हुकूमत से आजाद हुआ. बहरीन की आजादी के शुरुआत 1960 के शुरुआती दशक में अंग्रेजों द्वारा पूर्वी स्वेज ( Eastern Suez ) से सेना को हटाने के बाद हुआ. उसके बाद संयुक्त राष्ट्र संघ ने बहरीन की जनता के बीच सर्वेक्षण किया और 15 अगस्त 1971 को बहरीन की आजादी की घोषणा की गई. सबसे जरूरी बात यह है कि 15 अगस्त को आजाद होने के बाद भी बहरीन अपना राष्ट्रीय दिवस 16 नवंबर को मनाता है. 16 दिसंबर को राष्ट्रीय दिवस मनाया जाने की मुख्य वजह यह है कि इस दिन बहरीन के पहले शासक ने सिंहासन (कार्यभार) संभाला था.

Independence Day : आज भारत अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. 15 अगस्त का दिन भारत के लिए बहुत ही खास है आज ही के दिन भारत सैकड़ों साल की गुलामी के बाद आजाद हुआ था और नए भारत की नींव रखी गई थी. ऐतिहासिक दृष्टि से देखा जाए तो 15 अगस्त का दिन न सिर्फ भारत के लिए बल्कि दुनिया के अन्य देशों के लिए भी बहुत ही खास मायने रखता है. 15 अगस्त की तारीख को ना सिर्फ भारत को बल्कि दुनिया के पांच अन्य देशों लिकटेंस्टीन, बहरीन, उत्तर कोरिया, दक्षिण कोरिया और कांगो गणराज्य को भी अलग-अलग समय में आजादी मिली.

Liechtenstein, Bahrain, North Korea, South Korea and Republic of the Congo
77वां स्वतंत्रता दिवस - भारत

Liechtenstein : सबसे पहले सबसे पहले बात करते हैं यूरोपियन देश लिकटेंस्टाइन 15 अगस्त को अपने राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाता है. यूरोपियन देश लिकटेंस्टीन 15 अगस्त के दिन आजाद हुआ था. जर्मनी और ऑस्ट्रिया के बीच आल्पस पर्वत में स्थित लिकटेंस्टीन 15 अगस्त 1886 के दिन जर्मन औपनिवेशिक शासन से आजाद हुआ था. लेकिन 15 अगस्त को राष्ट्रीय दिवस मनाने की शुरुआत 1940 से हुई थी. इस यूरोपियन देश ने 5 अगस्त 1940 के दिन 15 अगस्त को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया.

Liechtenstein, Bahrain, North Korea, South Korea and Republic of the Congo
लिकटेंस्टाइन

North Korea and South Korea : 15 अगस्त के दिन ही कोरिया भी आजाद हुआ. इसी दिन कोरिया पर जापान के औपनिवेशिक शासन का अंत हुआ. 15 अगस्त को उत्तर कोरिया व दक्षिण कोरिया राष्ट्रीय मुक्ति दिवस (National Liberation Day of Korea) के रूप में मनाते हैं. हालांकि पूर्व में एक ही देश कोरिया के नाम से जाना जाता था. 15 अगस्त 1945 के दिन जापान के 35 वर्षों के शासन का अंत हुआ. हालांकि तीन साल बाद 15 अगस्त 1948 कोरिया का विभाजन दो देशों- उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के रूप में हो गया. दोनों ही देश 15 अगस्त की आजादी को अलग-अलग नाम से मनाते हैं. दक्षिण कोरिया में इसे ग्वांगबोकजेओल अर्थात नई रोशनी का आगमन सरल शब्दों में कहें तो जीवन में नई शुरुआत का दिन के नाम से जाना जाता है. उत्तर कोरिया में 15 अगस्त की आजादी को 'चोगुखेबांगुई' अर्थात टपितृभूमि मुक्ति दिवस' के रूप में मनाया जाता है.

Liechtenstein, Bahrain, North Korea, South Korea and Republic of the Congo
दक्षिण कोरिया
Liechtenstein, Bahrain, North Korea, South Korea and Republic of the Congo
उत्तर कोरिया

Republic of Congo : अफ्रीकी महाद्वीप में स्थित कांगो गणराज्य भी 15 अगस्त के दिन ही आजाद हुआ था. अफ्रीकी महाद्वीप का तीसरा सबसे बड़ा देश Republic of Congo , फ्रांस के कब्जे में था और भारत की आजादी के 13 साल बाद 15 अगस्त 1960 को यह पूर्ण रूप से स्वतंत्र हुआ. कांगो नाम का एक अन्य देश भी है जिसका पूरा नाम कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य है जो की कांगो गणराज्य का पड़ोसी देश है.

Liechtenstein, Bahrain, North Korea, South Korea and Republic of the Congo
कांगो गणराज्य

ये भी पढ़ें-

Independence Day 2023: काशी की इन मिठाइयों ने कर दिए थे अंग्रेजों के 'दांत खट्टे', पढ़िए ये खास रिपोर्ट

Liechtenstein, Bahrain, North Korea, South Korea and Republic of the Congo
बहरीन

Bahrain : भारत की आजादी के लगभग दो दशक बाद बहरीन भी ब्रिटिश हुकूमत से आजाद हुआ. बहरीन की आजादी के शुरुआत 1960 के शुरुआती दशक में अंग्रेजों द्वारा पूर्वी स्वेज ( Eastern Suez ) से सेना को हटाने के बाद हुआ. उसके बाद संयुक्त राष्ट्र संघ ने बहरीन की जनता के बीच सर्वेक्षण किया और 15 अगस्त 1971 को बहरीन की आजादी की घोषणा की गई. सबसे जरूरी बात यह है कि 15 अगस्त को आजाद होने के बाद भी बहरीन अपना राष्ट्रीय दिवस 16 नवंबर को मनाता है. 16 दिसंबर को राष्ट्रीय दिवस मनाया जाने की मुख्य वजह यह है कि इस दिन बहरीन के पहले शासक ने सिंहासन (कार्यभार) संभाला था.

Last Updated : Aug 15, 2023, 1:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.