जयपुर : राजस्थान पुलिस के इंटेलिजेंस विंग की स्टेट स्पेशल ब्रांच द्वारा एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को भारतीय सेना से संबंधित सामरिक महत्व की सूचनाएं भेजने के आरोप में सेना के एक जवान को गिरफ्तार किया गया है.
एसएसबी द्वारा कार्रवाई करते हुए आकाश मेहरिया को गिरफ्तार किया गया है, जोकि सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ का रहने वाला है.
आरोपी सितंबर 2018 सेना भर्ती के जरिए सेना में भर्ती हुआ और 2019 में अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद जुलाई से पाकिस्तानी महिला एजेंट द्वारा फेसबुक पर बनाई गई फर्जी आईडी के माध्यम से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में आया.
पाकिस्तानी महिला एजेंट ने आरोपी को हनीट्रैप में फंसा कर उससे भारतीय सेना से संबंधित सामरिक महत्व की गोपनीय सूचनाएं प्राप्त की. आरोपी के फोन का तकनीकी परीक्षण किया गया. इसमें आरोपी द्वारा पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को भेजी गई भारतीय सेना से जुड़ी हुई सामरिक महत्व की सूचना था महिला एजेंट द्वारा की गई अश्लील चैटिंग का रिकॉर्ड मिला.
यह भी पढ़ें- एंटीलिया मामला : एनआईए ने 12 घंटे की पूछताछ के बाद वाजे को किया गिरफ्तार
प्रकरण में कार्रवाई करते हुए आरोपी आकाश मेहरिया को शासकीय गुप्त बल अधिनियम 1923 के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है.
राजस्थान पुलिस कि एसएसबी द्वारा मिलिट्री इंटेलिजेंस जयपुर के साथ मिलकर आरोपी पर खुफिया तौर पर निगरानी रखी जा रही थी. जब आरोपी गत दिनों पहले आर्मी से छुट्टी लेकर अपने गांव आया, तब उसे एसएसबी द्वारा गिरफ्तार किया गया. फिलहाल इस पूरे प्रकरण में एसएसबी की जांच जारी है, जिसमें अन्य खुलासे होने की संभावना है.