नॉटिंघम: मैच खत्म होने का नियमित समय तकरीबन 10:30 ही है, लेकिन मौसम सही होने पर यह मैच भारतीय समय के हिसाब से आधी रात तक खेले जाने की योजना थी, लेकिन जब बारिश नहीं ही रुकी, तो इसी लिहाज से मैच समय से पहले ही खत्म हो गया. एक तरह से खेल का बारिश से रुकना भारत के लिए राहत बन कर आया, क्योंकि लगातार दो गेंदों पर बड़े विकेट गंवाकर भारत बैकफुट पर आ गया था. खेल रोके जाने के समय केएल राहुल 57 और ऋषभ पंत 7 रन बनाकर पिच पर टिके हुए थे.
इससे पहले करीब 9:30 बजे तीसरी बार बारिश आई और सभी खिलाड़ियों को फिर से पवेलियन लौटना पड़ा. इसके पहले दूसरे ब्रेक में करीब 45 मिनट का खेल खराब हुआ था और जब खेल शुरू करने का फैसला लिया गया, तो एक बार फिर से बारिश आ गई. जहां पहले ब्रेक के बाद सिर्फ 1 ही गेंद फेंकी गई थी, तो इस दूसरे ब्रेक के बाद दो ही गेंद फेंकी जा सकी थी कि बारिश फिर से आ गई.
यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics Day 14: बेटियों के बाद अब बेटे भी छाए...5 मेडल के साथ पदक तालिका में भारत का स्थान
खेल में पहली बार व्यवधान पड़ने से बर्बाद हुए करीब डेढ़ घंटे के बाद खेल शुरू करने का फैसला किया गया, तो सिर्फ एक ही गेंद फेंकी जा सकी और फिर से बारिश ने एक बार फिर से खिलाड़ियों को पवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया और अंपायरों ने बहुत ही खराब मूड के साथ मैच रोकने का फैसला किया.
हालात के चलते चायकाल भी निर्धारित समय से पहले करने का निर्णय लिया गया. दूसरे सेशन में खराब रोशनी के कारण भारतीय समयानुसार 6:58 मिनट पर खेल रोकने का फैसला किया गया था. तब खेल रोके जाने के समय भारत ने 4 विकेट पर 125 रन बना लिए थे. केएल राहुल 57 और ऋषभ पंत 7 रन बनाकर क्रीज पर थे, लेकिन दूसरे सेशन में भारत ने चौथा विकेट गंवाकर अपनी समस्या और ज्यादा बढ़ा लीं. जो समस्या एंडरसन ने लगातार दो विकेट चटकाकर मेहमान टीम के लिए पैदा की थी, वह केएल राहुल की गलत कॉल पर उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे (4) के रन आउट होने से और ज्यादा बढ़ गई.
यह भी पढ़ें: पलक पावड़े बिछा हॉकी नायकों का परिवार इंतजार में...
भारत लंच के कुछ देर बाद ही दोबारा आक्रमण पर आए जेम्स एंडरसन ने लगातार दो गेंदों पर विकेट लेकर मैच की तस्वीर बदल दी है. भारतीय पारी के फेंके 41वें ओवर में एंडरसन ने पहले चेतेश्वर पुजारा (4) को विकेट के पीछे लपकवाकर भारत को दूसरा झटका दिया.
आलोचकों के निशाने पर चल रहे पुजारा फिर से जवाब देने में विफल रहे और एंडरसन की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे. मेहमान टीम इस विकेट से संभली भी नहीं थी कि ठीक अगली ही गेंद पर एंडरसन ने कप्तान विराट कोहली (0) को भी विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों लपकवाकर भारत को बहुत ही विराट झटका दिया. और इससे बहुत हद तक केएल राहुल और रोहित की शुरुआती मेहनत भी बेकार चली गयी.
यह भी पढ़ें: जानें, कौन हैं जीत के हीरो और कैसी रही है हॉकी की विजय गाथा
कुछ इस तरह हैं टीमें
भारत:
- विराट कोहली (कप्तान)
- रोहित शर्मा
- केएल राहुल
- चेतेश्वर पुजारा
- ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
- अजिंक्य रहाणे
- रवींद्र जडेजा
- शार्दूल ठाकुर
- मोहम्मद सिराज
- मोहम्मद शमी
- जसप्रीत बुमराह
इंग्लैंड:
- जो. रूट (कप्तान)
- रॉरी बर्न्स
- डोम सिबली
- जैक क्राले
- जॉनी बैर्यस्टो
- डेनियल लॉरेंस
- जोस बटलर
- सैम कुरेन
- ओली रॉबिंसन
- स्टुअर्ट ब्रॉड
- जेम्स एंडरसन