लखनऊ: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान (Azam Khan) के साथ उनके करीबी रहे अफसरों की दिक्कतें भी बढ़ गई हैं. सूत्रों के मुताबिक आयकर ( Income Tax) ने उनके करीबी रहे पूर्व आईएएस अफसर (Former IAS Officer) को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. जिस विभाग के आजम खान मंत्री थे, आईएएस अफसर उस समय उसी विभाग में तैनात थे. उनके रहते हुए विभागीय पैसा जौहर ट्रस्ट को कैसे डायवर्ट हुआ, क्यों हुआ, इसके जवाब आयकर तलाश रही है.
अब हाल ही में हुई छापेमारी में 'पैसा डायवर्ट होने का जिन्न फिर से बोतल के बाहर आ चुका है. सूत्रों के मुताबिक इस साल पहली बार किसी पूर्व आईएएस अधिकारी को नोटिस भेजा गया है. छापेमारी के दौरान इस बात की पुष्टि हुई थी कि सीएंडडीएस, पीडब्ल्यूडी, जल निगम ने जौहर यूनिवर्सिटी को धन जारी किया गया था.
फिलहाल पूर्व आईएएस अधिकारी को बयान देने के लिए बुलाया गया है. आयकर सूत्रों के मुताबिक अभी अन्य विभागों के पूर्व में तैनात रहे बड़े अफसरों और इंजीनियरों को भी पूछताछ के लिए तलब किया जाना है. इसकी भी तैयारी हो रही है. बीते माह आयकर की टीमों ने लखनऊ, रामपुर, शाहजहांपुर समेत कई स्थानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज आयकर अफसर अपने साथ लेते आए थे. इनके आधार पर अब विस्तृत जांच शुरू की गई है.