चंडीगढ़ : भाजपा सरकार से समर्थन वापस ले चुके महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू की अभी मुश्किल कम नहीं हुई है. हरियामा के रोहतक में दो दिन में दो बार लगे इनकम टैक्स के छापों से शहर में हलचल है. बलराज कुंडू के रोहतक, हिसार ओर गुरुग्राम समेत करीब 20 ठिकानों पर छापेमारी कर भारी भरकम रकम हासिल की गई है.
इनकम टैक्स की प्रवक्ता सुरभी आहलुवालिया ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा है कि बलराज कुंडू से संबंध रखने वाले लोगों के यहां से एक करोड़ रुपये नकद ओर 14000 हजार अमेरिकी डॉलर बरामद किए हैं. प्रेस नोट में ये भी बताया गया है कि अभी तक 15 लॉकर की जांच की जा चुकी है और जांच अभी जारी है.
बलराज कुंडू और उनकी रियल इस्टेट कंपनी के 20 ठिकानों पर छापेमारी के दौरान 1 करोड़ कैश और 14000 यूएस डॉलर बरामद हुए हैं. गौरतलब हो कि हांसी में गुरुवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे बलराज की सास के घर पर इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा. इस दौरान घर पर विधायक की सास मैना देवी मौजूद थी. बताया जा रहा है कि एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों के काफिले के साथ अधिकारी पहुंचे थे.
पढ़ें - गुरुग्राम की एक रिहायशी बस्ती कोविड कंटेनमेंट जोन घोषित
इसके अलावा विधायक के रोहतक में सेक्टर-14 स्थित घर समेत उनके दिल्ली और गुरुग्राम स्थित कार्यालय पर भी छापेमारी की गई है. रोहतक के महम से निर्दलीय विधायक बलराज के जिन ठिकानों पर इनकम टैक्स ने छापा मारा है, उनमें सेक्टर-14 स्थित उनका घर, हांसी स्थित ससुराल भी शामिल है.