जयपुर : आयकर विभाग की टीम ने पिछले दिनों तीन कारोबारी समूहों पर छापेमारी (Income Tax Raid) की. 23 नवंबर को शुरू हुई इस छापेमारी में कारोबारी समूह ने 72 करोड़ रुपए की आयकर चोरी स्वीकार ली है. जब्त दस्तावेजों के आधार पर सूत्रों का कहना है कि 500 करोड़ रुपए की अघोषित आय उजागर हो सकती है.
आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने कारोबारी समूह के ठिकानों से 4 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की है. इसके साथ ही 9 करोड़ रुपए की ज्वैलरी भी जब्त की गई है. जेम्स एंड ज्वैलरी के दो कारोबारी और फाइनेंस से जुड़े एक कारोबारी के ठिकानों पर कार्रवाई की गई है.
आयकर विभाग ने जेम्स एंड ज्वैलरी कारोबारी समूह पर जयपुर, उदयपुर समेत 50 जगह छापामार कार्रवाई की. सभी ग्रुप ज्वैलरी और फाइनेंस कारोबार से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं. शेयर बाजार और अन्य जगहों पर निवेश के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. डिजिटल दस्तावेजों की जांच की जा रही है. कारोबारी समूह पर अफ्रीका से रंगीन रत्न और स्टोन मंगवाकर नकद में बेचने का भी आरोप है.
जानकारी के मुताबिक कारोबारियों के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई पूरी हो गई है. कारोबारियों के जयपुर, मुंबई और उदयपुर के कई ठिकानों से बरामद किए गए दस्तावेजों की जांच की जा रही है, जिनसे बड़ा खुलासा होने की संभावना है.