ETV Bharat / bharat

तीन कारोबारी समूहों के ठिकानों पर IT की रेड, 72 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी - 72 करोड़ की आयकर चोरी उजागर

आयकर विभाग की टीम ने तीन कारोबारी समूहों के ठिकानों पर छापेमारी (Income Tax Raid) कर 72 करोड़ रुपए की आयकर चोरी पकड़ी है. बताया जाता है कि जब्त दस्तावेजों की जांच के बाद यह आंकड़ा 500 करोड़ रुपए का हो सकता है.

income tax etv bharat
income tax etv bharat
author img

By

Published : Dec 1, 2021, 10:35 PM IST

जयपुर : आयकर विभाग की टीम ने पिछले दिनों तीन कारोबारी समूहों पर छापेमारी (Income Tax Raid) की. 23 नवंबर को शुरू हुई इस छापेमारी में कारोबारी समूह ने 72 करोड़ रुपए की आयकर चोरी स्वीकार ली है. जब्त दस्तावेजों के आधार पर सूत्रों का कहना है कि 500 करोड़ रुपए की अघोषित आय उजागर हो सकती है.

आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने कारोबारी समूह के ठिकानों से 4 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की है. इसके साथ ही 9 करोड़ रुपए की ज्वैलरी भी जब्त की गई है. जेम्स एंड ज्वैलरी के दो कारोबारी और फाइनेंस से जुड़े एक कारोबारी के ठिकानों पर कार्रवाई की गई है.

आयकर विभाग ने जेम्स एंड ज्वैलरी कारोबारी समूह पर जयपुर, उदयपुर समेत 50 जगह छापामार कार्रवाई की. सभी ग्रुप ज्वैलरी और फाइनेंस कारोबार से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं. शेयर बाजार और अन्य जगहों पर निवेश के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. डिजिटल दस्तावेजों की जांच की जा रही है. कारोबारी समूह पर अफ्रीका से रंगीन रत्न और स्टोन मंगवाकर नकद में बेचने का भी आरोप है.

जानकारी के मुताबिक कारोबारियों के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई पूरी हो गई है. कारोबारियों के जयपुर, मुंबई और उदयपुर के कई ठिकानों से बरामद किए गए दस्तावेजों की जांच की जा रही है, जिनसे बड़ा खुलासा होने की संभावना है.

पढ़ेंः Dengue Case In Delhi : हाईकोर्ट ने केजरीवाल सरकार को लगाई फटकार, कहा- असली मुद्दों पर होते चुनाव तो शहर कुछ और होता

जयपुर : आयकर विभाग की टीम ने पिछले दिनों तीन कारोबारी समूहों पर छापेमारी (Income Tax Raid) की. 23 नवंबर को शुरू हुई इस छापेमारी में कारोबारी समूह ने 72 करोड़ रुपए की आयकर चोरी स्वीकार ली है. जब्त दस्तावेजों के आधार पर सूत्रों का कहना है कि 500 करोड़ रुपए की अघोषित आय उजागर हो सकती है.

आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने कारोबारी समूह के ठिकानों से 4 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की है. इसके साथ ही 9 करोड़ रुपए की ज्वैलरी भी जब्त की गई है. जेम्स एंड ज्वैलरी के दो कारोबारी और फाइनेंस से जुड़े एक कारोबारी के ठिकानों पर कार्रवाई की गई है.

आयकर विभाग ने जेम्स एंड ज्वैलरी कारोबारी समूह पर जयपुर, उदयपुर समेत 50 जगह छापामार कार्रवाई की. सभी ग्रुप ज्वैलरी और फाइनेंस कारोबार से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं. शेयर बाजार और अन्य जगहों पर निवेश के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. डिजिटल दस्तावेजों की जांच की जा रही है. कारोबारी समूह पर अफ्रीका से रंगीन रत्न और स्टोन मंगवाकर नकद में बेचने का भी आरोप है.

जानकारी के मुताबिक कारोबारियों के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई पूरी हो गई है. कारोबारियों के जयपुर, मुंबई और उदयपुर के कई ठिकानों से बरामद किए गए दस्तावेजों की जांच की जा रही है, जिनसे बड़ा खुलासा होने की संभावना है.

पढ़ेंः Dengue Case In Delhi : हाईकोर्ट ने केजरीवाल सरकार को लगाई फटकार, कहा- असली मुद्दों पर होते चुनाव तो शहर कुछ और होता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.