ETV Bharat / bharat

Income Tax Raid Jharkhand: झारखंड में नेता से व्यापारी तक के यहां आईटी की छापेमारी, काली अटैची पर माहौल हुआ गर्म - गोड्डा न्यूज

झारखंड में शुक्रवार को आईटी टीम ने नेताओं से व्यापारियों तक के यहां छापेमारी की (Income Tax Raid Jharkhand). गोड्डा में पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव, बेरमो विधायक अनूप सिंह, दुमका में नगर परिषद के उपाध्यक्ष विनोद लाल और चाईबासा में शाह ब्रदर ग्रुप के यहां दस्तावेज खंगाले गए. इस बीच गोड्डा में काली अटैची को लेकर गहमागहमी का माहौल रहा ( Black Briefcase Controversy Godda). पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें पूरी रिपोर्ट

black briefcase controversy godda
black briefcase controversy godda
author img

By

Published : Nov 4, 2022, 11:03 PM IST

रांची/गोड्डा: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने शुक्रवार को झारखंड के कई जिलों में रसूखदारों के यहां ताबड़तोड़ छापेमारी की (Income Tax Raid Jharkhand). आईटी टीम ने गोड्डा में पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के घर पर छापेमारी की तो बोकारो में बेरमो विधायक अनूप सिंह का भी आवास खंगाला. इसके अलावा दुमका में नगर परिषद के उपाध्यक्ष और पेयजल स्वच्छता विभाग के बड़े संवेदक विनोद लाल के घर पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की, जबकि टीम ने चाईबासा में शाह ब्रदर ग्रुप के आवास व कार्यालय से भी सबूत जुटाए. इस दौरान बेरमो विधायक अनूप सिंह के घर आई टीम की इनोवा पर सवाल उठाए गए तो प्रदीप यादव के घर पर काली अटैची ले जाने पर विरोध किया गया (Black Briefcase Controversy Godda).

ये भी पढ़ें- झारखंड में इनकम टैक्स की छापेमारी: विधायक प्रदीप यादव के आवास पर छापा, MLA अनूप सिंह के घर भी रेड

घटनाक्रम के मुताबिक गोड्डा में कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के आवास पर शुक्रवार को लगातार बारह घंटे से इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी जारी थी. इससे पहले देर शाम इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के कुछ कर्मचारी, भरे हुए बैग और अटैची लेकर गेट के भीतर प्रवेश करने लगे. इस पर कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव समर्थक विरोध करने लगे. कार्यकर्ता कर्मचारियों से पूछने लगे कि आप बैग और अटैची में क्या भर के ले जा रहे हैं, खोल कर दिखाइए. हालांकि इनकम टैक्स विभाग के कर्मचारी तैयार नहीं हुए और अंदर चले गए.

देखें वीडियो

क्या कहा कार्यकर्ताओं नेः पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना था कि आईटी के लोग भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं और वो कुछ भी करा सकती है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब भाजपा सांसद ट्वीट कर बताते हैं कि गरीब विधायक प्रदीप यादव जिसका कोई व्यवसाय नहीं हैं और उनके घर से करोड़ों के कागजात मिले हैं, इसकी जानकारी सांसद निशिकांत दुबे दे रहे हैं. छापेमारी के दौरान उनको इसकी जानकारी कैसे मिल रही है. क्या आईटी के लोग सीधे सांसद निशिकांत दुबे को रिपोर्ट कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं का कहना था कि सारी कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है. हेमंत सोरेन सरकार की लोकप्रियता से भाजपा बौखलाई हुई है.

12 घंटे से अधिक छापेमारीः सभी जगहों पर आईटी टीम ने 12 घंटे से अधिक समय तक दस्तावेजों की जांच पड़ताल की. जांच पड़ताल के लिए टीम सुबह ही पहुंच गई थी और देर रात खबर लिखे जाने तक जांच पड़ताल की जानकारी मिलती रही थी.

रांची/गोड्डा: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने शुक्रवार को झारखंड के कई जिलों में रसूखदारों के यहां ताबड़तोड़ छापेमारी की (Income Tax Raid Jharkhand). आईटी टीम ने गोड्डा में पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के घर पर छापेमारी की तो बोकारो में बेरमो विधायक अनूप सिंह का भी आवास खंगाला. इसके अलावा दुमका में नगर परिषद के उपाध्यक्ष और पेयजल स्वच्छता विभाग के बड़े संवेदक विनोद लाल के घर पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की, जबकि टीम ने चाईबासा में शाह ब्रदर ग्रुप के आवास व कार्यालय से भी सबूत जुटाए. इस दौरान बेरमो विधायक अनूप सिंह के घर आई टीम की इनोवा पर सवाल उठाए गए तो प्रदीप यादव के घर पर काली अटैची ले जाने पर विरोध किया गया (Black Briefcase Controversy Godda).

ये भी पढ़ें- झारखंड में इनकम टैक्स की छापेमारी: विधायक प्रदीप यादव के आवास पर छापा, MLA अनूप सिंह के घर भी रेड

घटनाक्रम के मुताबिक गोड्डा में कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के आवास पर शुक्रवार को लगातार बारह घंटे से इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी जारी थी. इससे पहले देर शाम इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के कुछ कर्मचारी, भरे हुए बैग और अटैची लेकर गेट के भीतर प्रवेश करने लगे. इस पर कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव समर्थक विरोध करने लगे. कार्यकर्ता कर्मचारियों से पूछने लगे कि आप बैग और अटैची में क्या भर के ले जा रहे हैं, खोल कर दिखाइए. हालांकि इनकम टैक्स विभाग के कर्मचारी तैयार नहीं हुए और अंदर चले गए.

देखें वीडियो

क्या कहा कार्यकर्ताओं नेः पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना था कि आईटी के लोग भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं और वो कुछ भी करा सकती है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब भाजपा सांसद ट्वीट कर बताते हैं कि गरीब विधायक प्रदीप यादव जिसका कोई व्यवसाय नहीं हैं और उनके घर से करोड़ों के कागजात मिले हैं, इसकी जानकारी सांसद निशिकांत दुबे दे रहे हैं. छापेमारी के दौरान उनको इसकी जानकारी कैसे मिल रही है. क्या आईटी के लोग सीधे सांसद निशिकांत दुबे को रिपोर्ट कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं का कहना था कि सारी कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है. हेमंत सोरेन सरकार की लोकप्रियता से भाजपा बौखलाई हुई है.

12 घंटे से अधिक छापेमारीः सभी जगहों पर आईटी टीम ने 12 घंटे से अधिक समय तक दस्तावेजों की जांच पड़ताल की. जांच पड़ताल के लिए टीम सुबह ही पहुंच गई थी और देर रात खबर लिखे जाने तक जांच पड़ताल की जानकारी मिलती रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.