ETV Bharat / bharat

लुधियाना में आयकर विभाग की बड़ी कार्यवाई, 30 टीमों ने साइकिल इकाइयों पर डाला रेड - इनकम टैक्स की रेड

आयकर विभाग की यह रेड नीलम साइकिल, राका साइकिल, गुरदीप साइकिल, अर्पण साइकिल और अशोका इंडस्ट्री पर पड़ी है. इन कंपनियों से माल खरीदने वाले एवं कच्चा माल बेचने वाले भी आयकर विभाग की रडार पर हैं. आयकर विभाग ने पूरा होमवर्क करने के बाद ही इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

Ludhiana
Ludhiana
author img

By

Published : Oct 21, 2021, 4:31 PM IST

लुधियाना : इनकम टैक्स विभाग की 30 टीम ने लुधियाना में कई साइकिल निर्माताओं के ठिकानों पर एक साथ दबिश दी. साइकिल इंडस्ट्री से जुड़े हुए कई बड़े कारोबारियों की फैक्टरियों और घरों पर छापेमारी की गई. अधिकारियों ने जांच के दौरान बड़ी संख्या में दस्तावेज अपने कब्जे में लिए हैं. इसके अलावा कंप्यूटर में फीड डाटा को भी डाउनलोड किया जा रहा है. छापेमारी के दौरान पुलिस का पुख्ता इंतजाम किया गया है. किसी को भी आने-जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है.

बताया जा रहा है कि जिन फैक्टरियों में छापेमारी की गई है, उन में नीलम साइकिल, राका साइकिल, गुरदीप साइकिल, अर्पण साइकिल और अशोका इंडस्ट्री के नाम शामिल हैं. खास तौर पर इन साइकिल इंडस्ट्री के दफ़्तरों की चेकिंग की गई है, माना जा रहा है कि इसमें कई बड़े खुलासे भी हो सकते हैं.

लुधियाना में आयकर विभाग की बड़ी कार्यवाई

उधर, विंग के अधिकारियों का तर्क है कि अभी कार्रवाई जारी है, इसलिए कुछ नहीं कहा जा सकता. विभागीय अधिकारियों को इस छापामारी में करोड़ों रुपये की अघोषित संपत्ति सामने आने का अनुमान है. विभाग के अधिकारियों के अनुसार इन्वेस्टिगेशन विंग के अधिकारियों की करीब 30 टीमों ने शहर में साइकिल एवं पार्ट्स निर्माताओं के ठिकानों पर दबिश दी. टीमों ने औद्योगिक इकाइयों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, रिहायशी, दफ्तरों, गोदामों इत्यादि में पहुंच कर जांच शुरू की. इस दौरान अधिकारियों ने दस्तावेज, कंप्यूटर के अलावा हर तरह के रिकॉर्ड की जांच की.

पढ़ेंः पीएम मोदी बोले- देश को 100 करोड़ वैक्सीन का सुरक्षा कवच मिला

लुधियाना : इनकम टैक्स विभाग की 30 टीम ने लुधियाना में कई साइकिल निर्माताओं के ठिकानों पर एक साथ दबिश दी. साइकिल इंडस्ट्री से जुड़े हुए कई बड़े कारोबारियों की फैक्टरियों और घरों पर छापेमारी की गई. अधिकारियों ने जांच के दौरान बड़ी संख्या में दस्तावेज अपने कब्जे में लिए हैं. इसके अलावा कंप्यूटर में फीड डाटा को भी डाउनलोड किया जा रहा है. छापेमारी के दौरान पुलिस का पुख्ता इंतजाम किया गया है. किसी को भी आने-जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है.

बताया जा रहा है कि जिन फैक्टरियों में छापेमारी की गई है, उन में नीलम साइकिल, राका साइकिल, गुरदीप साइकिल, अर्पण साइकिल और अशोका इंडस्ट्री के नाम शामिल हैं. खास तौर पर इन साइकिल इंडस्ट्री के दफ़्तरों की चेकिंग की गई है, माना जा रहा है कि इसमें कई बड़े खुलासे भी हो सकते हैं.

लुधियाना में आयकर विभाग की बड़ी कार्यवाई

उधर, विंग के अधिकारियों का तर्क है कि अभी कार्रवाई जारी है, इसलिए कुछ नहीं कहा जा सकता. विभागीय अधिकारियों को इस छापामारी में करोड़ों रुपये की अघोषित संपत्ति सामने आने का अनुमान है. विभाग के अधिकारियों के अनुसार इन्वेस्टिगेशन विंग के अधिकारियों की करीब 30 टीमों ने शहर में साइकिल एवं पार्ट्स निर्माताओं के ठिकानों पर दबिश दी. टीमों ने औद्योगिक इकाइयों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, रिहायशी, दफ्तरों, गोदामों इत्यादि में पहुंच कर जांच शुरू की. इस दौरान अधिकारियों ने दस्तावेज, कंप्यूटर के अलावा हर तरह के रिकॉर्ड की जांच की.

पढ़ेंः पीएम मोदी बोले- देश को 100 करोड़ वैक्सीन का सुरक्षा कवच मिला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.