ETV Bharat / bharat

स्टालिन की बेटी के आवास पर आयकर विभाग की तलाशी को डीएमके ने बताया राजनीति से प्रेरित - Stalin daughter residence

तमिलनाडु में द्रमुक ने पार्टी प्रमुख एम के स्टालिन की बेटी सेंथामराई के चेन्नई स्थित आवास पर आयकर अधिकारियों द्वारा की गई तलाशी को लेकर पार्टी के महासचिव दुरईमुरुगन ने दावा किया कि केंद्र ने दरअसल गलत धारणा बनाई कि चुनाव से ठीक पहले तलाशी से स्टालिन, उनका परिवार और पार्टी स्तब्ध रह जाएगी और चुनाव की तैयारियां कमजोर पड़ेंगी.

स्टालिन की बेटी के आवास पर आयकर विभाग की तलाशी
स्टालिन की बेटी के आवास पर आयकर विभाग की तलाशी
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 3:24 PM IST

चेन्नई : तमिलनाडु में द्रमुक ने पार्टी प्रमुख एम के स्टालिन की बेटी सेंथामराई के चेन्नई स्थित आवास पर आयकर अधिकारियों द्वारा की गई तलाशी को लेकर केंद्र सरकार की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि यह राजनीतिक उद्देश्य से प्रेरित है.

पार्टी के महासचिव दुरईमुरुगन ने कहा कि ऐसे समय में जब पार्टी चुनाव प्रचार पूरा करने के चरण में है और मतदान का रास्ता देख रही, तो आयकर अधिकारियों ने पार्टी प्रमुख स्टालिन की बेटी सेंथामराई के आवास पर राजनीतिक उद्देश्य से तलाशी ली. अभी तक आयकर अधिकारियों ने इस तलाशी की न तो पुष्टि की है और न ही इससे इनकार किया है.

यहां संवाददाताओं से बातचीत में दुरईमुरुनग ने दावा किया कि केंद्र ने दरअसल गलत धारणा बनाई कि चुनाव से ठीक पहले तलाशी से स्टालिन, उनका परिवार और पार्टी स्तब्ध रह जाएगी और चुनाव की तैयारियां कमजोर पड़ेंगी. उन्होंने कहा, ' द्रमुक ऐसी पार्टी नहीं है, जिसे तलाशी से डराया जा सके.'

स्टालिन की बेटी के आवास पर आयकर विभाग की तलाशी

उन्होंने कहा कि पार्टी ने पहले भी ऐसी घटनाएं देखीं हैं और वह इससे प्रभावित नहीं होगी. उन्होंने कहा कि हाल में पार्टी नेता ए वी वेलु से जुड़े परिसरों में आयकर विभाग ने तलाशी ली थी और अब सेंथामराई के आवास की तलाशी हुई है. केंद्र सरकार का इस तरह का चाल चलना न तो लोकतांत्रिक है और न ही ईमानदार राजनीति है और वह इस कदम की निंदा करते हैं.

उन्होंने कहा कि अगर पार्टी इस तरह की तलाशी से डरती तो काफी पहले ही खत्म हो गई होती. इस तरह के कदमों से पार्टी अपने इरादे में और मजबूत होती है.

पढ़ें - धर्मशाला : बर्ड फ्लू की आशंका से पौंग डैम में पर्यटकों का प्रवेश फिर बंद

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने यह सोचा होगा कि स्टालिन अपनी प्यारी बेटी को दुखी नहीं देख पाएंगे लेकिन द्रमुक अध्यक्ष पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं के नेता हैं और वह ‘बहादुर शेर’ हैं.

उनसे जब राज्य में भाजपा की सहयोगी पार्टी अन्नाद्रमुक और अन्य पार्टियों के के नेताओं से जुड़े परिसरों में भी तलाशी लेने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि द्रमुक के लोगों के यहां छापेमारी उन्हें डराने के लिए की गई तथा बाकी अन्य तो ढकोसला है.

चेन्नई : तमिलनाडु में द्रमुक ने पार्टी प्रमुख एम के स्टालिन की बेटी सेंथामराई के चेन्नई स्थित आवास पर आयकर अधिकारियों द्वारा की गई तलाशी को लेकर केंद्र सरकार की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि यह राजनीतिक उद्देश्य से प्रेरित है.

पार्टी के महासचिव दुरईमुरुगन ने कहा कि ऐसे समय में जब पार्टी चुनाव प्रचार पूरा करने के चरण में है और मतदान का रास्ता देख रही, तो आयकर अधिकारियों ने पार्टी प्रमुख स्टालिन की बेटी सेंथामराई के आवास पर राजनीतिक उद्देश्य से तलाशी ली. अभी तक आयकर अधिकारियों ने इस तलाशी की न तो पुष्टि की है और न ही इससे इनकार किया है.

यहां संवाददाताओं से बातचीत में दुरईमुरुनग ने दावा किया कि केंद्र ने दरअसल गलत धारणा बनाई कि चुनाव से ठीक पहले तलाशी से स्टालिन, उनका परिवार और पार्टी स्तब्ध रह जाएगी और चुनाव की तैयारियां कमजोर पड़ेंगी. उन्होंने कहा, ' द्रमुक ऐसी पार्टी नहीं है, जिसे तलाशी से डराया जा सके.'

स्टालिन की बेटी के आवास पर आयकर विभाग की तलाशी

उन्होंने कहा कि पार्टी ने पहले भी ऐसी घटनाएं देखीं हैं और वह इससे प्रभावित नहीं होगी. उन्होंने कहा कि हाल में पार्टी नेता ए वी वेलु से जुड़े परिसरों में आयकर विभाग ने तलाशी ली थी और अब सेंथामराई के आवास की तलाशी हुई है. केंद्र सरकार का इस तरह का चाल चलना न तो लोकतांत्रिक है और न ही ईमानदार राजनीति है और वह इस कदम की निंदा करते हैं.

उन्होंने कहा कि अगर पार्टी इस तरह की तलाशी से डरती तो काफी पहले ही खत्म हो गई होती. इस तरह के कदमों से पार्टी अपने इरादे में और मजबूत होती है.

पढ़ें - धर्मशाला : बर्ड फ्लू की आशंका से पौंग डैम में पर्यटकों का प्रवेश फिर बंद

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने यह सोचा होगा कि स्टालिन अपनी प्यारी बेटी को दुखी नहीं देख पाएंगे लेकिन द्रमुक अध्यक्ष पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं के नेता हैं और वह ‘बहादुर शेर’ हैं.

उनसे जब राज्य में भाजपा की सहयोगी पार्टी अन्नाद्रमुक और अन्य पार्टियों के के नेताओं से जुड़े परिसरों में भी तलाशी लेने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि द्रमुक के लोगों के यहां छापेमारी उन्हें डराने के लिए की गई तथा बाकी अन्य तो ढकोसला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.