चेन्नई: तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी से जुड़े ठिकानों पर शुक्रवार को आयकर विभाग की ओर से छापेमारी की गई. इस दौरान अधिकरियों ने सभी संदिग्ध दस्तावेजों की जांच की और संभावित जगहों पर पड़ताल की. इस छापेमारी के दौरान बरामदगी को लेकर कुछ पता नहीं चल सका है. हालांकि, बताया जा रहा है कि कुछ संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं. खबर ये भी है कि करूर जिले में सेंथिल बालाजी के भाई अशोक के परिसरों की तलाशी लेने आए आईटी अधिकारियों और डीएमके कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई.
-
#WATCH | IT raids across Tamil Nadu in around 40 locations at various Government contractors' residences and offices who have alleged connection with Minister Senthil Balaji. Raids are currently underway in Chennai, Karur and other places. More details awaited: Sources
— ANI (@ANI) May 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(Visuals… pic.twitter.com/vSM3gYYxiQ
">#WATCH | IT raids across Tamil Nadu in around 40 locations at various Government contractors' residences and offices who have alleged connection with Minister Senthil Balaji. Raids are currently underway in Chennai, Karur and other places. More details awaited: Sources
— ANI (@ANI) May 26, 2023
(Visuals… pic.twitter.com/vSM3gYYxiQ#WATCH | IT raids across Tamil Nadu in around 40 locations at various Government contractors' residences and offices who have alleged connection with Minister Senthil Balaji. Raids are currently underway in Chennai, Karur and other places. More details awaited: Sources
— ANI (@ANI) May 26, 2023
(Visuals… pic.twitter.com/vSM3gYYxiQ
जानकारी के अनुसार आयकर विभाग के अधिकरियों ने आज तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी के ठिकानों पर छापेमारी की. यह छापेमारी करूर और कोयम्बटूर सहित कई शहरों में 40 से अधिक ठिकानों पर की गई. बताया जा रहा है कि आयकर अधिकारियों ने बिजली मंत्री, उनके निकट संबंधियों और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों की भी जांच पड़ताल की. जिन लोगों के ठिकानों पर यह कार्रवाई की गई उनमें से कुछ ठेकेदार भी शामिल हैं. वरिष्ठ नेता बालाजी के पास आबकारी विभाग का प्रभार भी है. वह करूर से द्रविड़ मुनेत्र कषगम के नेता है.
ये भी पढ़ें- Tamil Nadu NIA raids: तमिलनाडु में पीएफआई के कई ठिकानों पर एनआईए के छापे
इससे पहले आयकर विभाग ने राज्य की बड़ी रियल एस्टेट कंपनी जी-स्क्वायक के ठिकानों पर छापेमारी की थी. विभाग के अधिकारियों ने 50 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की. यह कंपनी विवादों में घिरी थी. बीजेपी ने राज्य में सत्तारूढ़ डीएमके पर इस कंपनी को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था. वहीं, डीएमके कार्यकर्ताओं ने आयकर विभाग की इस कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन किया था. आयकर ने डीएमके विधायक एमके मोहन के बेटे के ठिकानों पर भी छापेमारी की थी. आरोप लगाया गया कि एमके मोहन के बेटे का भी इस कंपनी में शेयर था. विभाग ने चेन्नई, कोयम्बटूर, त्रिची, होसूर समेत अन्य जगहों पर रियल एस्टेट के ठिकानों पर छापेमारी की थी.
इसी तरह, आयकर विभाग करूर नगर निगम की डिप्टी मेयर धरनी सरवनन के घर, ठेकेदार शंकर के घर और कार्यालय और मंत्री के करीबी माने जाने वाले कोंगु मेस मणि के घर पर भी छापेमारी कर रहा है. साथ ही, आयकर विभाग कोयम्बटूर जिले के पोलाची के पास कालियापुरम में अरविंद के फार्म हाउस पर तलाशी ले रहा है. अरविंद मंत्री सेंथिल बालाजी के चचेरे भाई हैं. इसी बीच डीएमके सदस्य मंत्री के भाई अशोक के घर के सामने जमा हो गए और आयकर विभाग की कार पर हमला कर दिया. इसको लेकर आयकर विभाग ने करूर सिटी पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस से जांच करने के लिए सुरक्षा प्रदान करने के लिए कहा है.
इस संबंध में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने कहा है कि आयकर अधिकारियों पर डीएमके द्वारा किया गया हिंसक हमला तमिलनाडु में कानून व्यवस्था की स्थिति का प्रतिबिंब है, जहां डीएमके शासन के तहत कानून व्यवस्था चरमरा रही है. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु पुलिस आयकर विभाग को सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकी. वहीं मंत्री सेंथिल बालाजी ने चेन्नई में मीडिया से कहा कि 2006 से आज तक न तो मैंने और न ही मेरे परिवार ने एक वर्ग फुट जमीन की रजिस्ट्री कराई है. उन्होंने कहा कि दोस्त के घर का गेट खोलने से पहले ही आयकर अधिकारी दीवार फांद गए थे.