रायपुर/राजनांदगांव/रायगढ़: सीएम भूपेश बघेल ने शनिवार को छत्तीसगढ़ की जनता को तीन नए जिलों की सौगात दी है. जिसमें सारंगढ़ बिलाईगढ़, खैरागढ़ छुईखदान गंडई और मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी शामिल है. इसके साथ ही प्रदेश में 31 जिले हो गए हैं. सीएम बघेल ने नए जिलों के शुभारंभ के मौके पर बीजेपी पर जमकर प्रहार किए. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर भी कई गंभीर आरोप लगाए. रायगढ़ के नजदीक सारंगढ़ में सीएम बघेल ने सांरगढ़ बिलाईगढ़ जिले का उद्घाटन किया.
हमारी सरकार ने जनता के हित में लिए फैसले: नए जिलों का उद्घाटन करते हुए सीएम बघेल ने कहा कि हमारी सरकार ने जनता के हित में फैसले लिए हैं. हमने पौने चार साल में 6 जिले बनाए. इन जिलों को बनाने का मकसद जनता और प्रशासन के बीच दूरी को कम करने है. ताकि आम जनता को अपने काम कराने के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़े. हम जनता के हित के बारे में सोच रहे हैं. हमारी सरकार लगातार शिक्षा के क्षेत्र में भी काम कर रही है. हमने आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल बनाए ताकि आम लोगों के बच्चे भी अंग्रेजी शिक्षा हासिल कर सकें.
मोदी सरकार पर सीएम बघेल का निशाना: सीएम भूपेश बघेल ने इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के काम में केंद्र हमेशा अड़ंगा लगाने का काम करती आ र ही है. भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार बड़े उद्योगपतियों का 10 लाख करोड़ रुपया माफ किया है. हमने तो किसानों का लोन माफ किया है (rewari politics in chhattisgarh). अब हमारे ऊपर रेवड़ी बांटने का आरोप लगाया जा रहा है. भूपेश बघेल ने कहा कि "हमने रेवड़ी बांटी है. लेकिन मोदी सरकार ने तो रबड़ी दिया है"
-
अपने दोस्तों को #रबड़ी खिलाने वाले, जनता के हित को #रेवड़ी बता रहे हैं. pic.twitter.com/a8ZxSpb0ty
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">अपने दोस्तों को #रबड़ी खिलाने वाले, जनता के हित को #रेवड़ी बता रहे हैं. pic.twitter.com/a8ZxSpb0ty
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 3, 2022अपने दोस्तों को #रबड़ी खिलाने वाले, जनता के हित को #रेवड़ी बता रहे हैं. pic.twitter.com/a8ZxSpb0ty
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 3, 2022
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ का नया जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़, पूरी जानकारी पढ़िए
"कांग्रेस और बीजेपी की सोच में अंतर": सीएम बघेल ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि उनकी और हमारी सोच में अंतर है. सीएम बघेल ने बीजेपी पर भावनात्मक शोषण का आरोप लगाया. बीजेपी पर महंगाई बढ़ाकर लोगों की जेब से पैसे खींचने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि हम जनता के हित की सोचते हैं
बीजेपी और आरएसएस पर हमला: सीएम भूपेश बघेल ने राजनांदगांव में खैरागढ़ छुईखदान गंडई और मोहला मानपुर अंबागढ़ जिले की सौगात दी. इस दौरान वह बीजेपी पर आरएसएस पर जमकर बरसे. सीएम ने आरोप लगाया कि "बीजेपी के नेताओं को अब छत्तीसगढ़ के परंपरा की याद आ रही है. अब रमन सिंह अपने ट्विटर पर हर छत्तीसगढ़ी त्यौहार की बधाई दे रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने छत्तीसगढ़ दौरे पर पोला तिहार मनाया और बैल की पूजा की है. मोहन भावगत भी छत्तीसगढ़ आने वाले हैं. उनका स्वागत है छत्तीसगढ़ की धरा पर".
गाय की पूजा करते हैं लेकिन गोबर से नफरत करते हैं: सीएम बघेल ने बीजेपी और आरएसएस नेताओं पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि" ये लोग गाय की पूजा करते हैं. लेकिन गाय के गोबर से नफरत करते हैं. अब ये लोग छत्तीसगढ़ की संस्कृति की ओर बढ़ रहे हैं. संघ प्रमुख मोहन भागवत के आगामी दौरे का जिक्र करते हुए सीएम बघेल ने कहा कि संघ प्रमुख के दौरे और शिविर में छत्तीसगढ़ी व्यंजन को भी शामिल किया गया है. यह अच्छी बात है. 15 साल तक छत्तीसगढ़ लेकिन ये लोग छत्तीसगढ़ संस्कृति से दूर रहे. अब इसके पास आ रहे हैं"
सीएम का हुआ जोरदार स्वागत: इससे पहले सारंगढ़ और बिलाईगढ़ पहुंचने पर सीएम बघेल का जोरदार स्वागत हुआ. युवाओं ने बाइक रैली निकालकर सीएम बघेल का स्वागत किया. उसके बाद उन्हें विभिन्न संगठनों ने पारंपरिक छत्तीसगढ़ी व्यंजनों, अइरसा, खुरमी, ठेठरी, गचकुलिया और केलों से तौला. सीएम ने सारंगढ़ में गुरु घासीदास पुष्प वाटिका में गुरु घासीदास के चित्र पर पुष्प अर्पित किए.