ETV Bharat / bharat

CBSE की सोशियोलॉजी परीक्षा में विवादित सवाल : किताबों में भी पढ़ाया जा रहा है चैप्टर - सीबीएसई गुजरात दंगा

सीबीएसई की बुधवार को कक्षा 12वीं की परीक्षा में समाजशास्त्र के प्रश्न पत्र में छात्रों से उस पार्टी का नाम बताने को कहा गया, जिसके कार्यकाल में 2002 में गुजरात में मुस्लिम विरोधी हिंसा हुई थी. सीबीएसई ने इस प्रश्न को 'अनुचित' और उसके दिशानिर्देशों के खिलाफ बताया है. लेकिन यह केवल प्रश्न ही मात्र नहीं, बल्कि छात्रों को सोशियोलॉजी की किताब के चैप्टर में सांप्रदायिक दंगा के तौर पर पढ़ाया भी जा रहा है.

CBSE 12th Examination
सीबीएसई
author img

By

Published : Dec 3, 2021, 2:37 AM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) टर्म-1 की परीक्षा चल रही है. वहीं 12वीं क्लास सोशियोलॉजी विषय की परीक्षा में एक प्रश्न बोर्ड के गले की हड्डी बन गया. इस प्रश्न को लेकर बोर्ड को सफाई भी देनी पड़ी, लेकिन यह केवल प्रश्न ही मात्र नहीं, बल्कि छात्रों को सोशियोलॉजी की किताब के चैप्टर में सांप्रदायिक दंगा के तौर पर पढ़ाया भी जा रहा है.

CBSE as Class 12 term paper asks MCQ on Gujarat riots
परीक्षा में पूछा गया प्रश्न

सीबीएसई ने कहा कि पेपर सेट करने वालों के लिए सीबीएसई के दिशानिर्देश स्पष्ट रूप से कहते हैं कि उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि प्रश्न केवल अकादमिक उन्मुख होने चाहिए और वर्ग-धर्म-तटस्थ होने चाहिए तथा ऐसे विषयों को नहीं छूना चाहिए जो सामाजिक और राजनीतिक पसंद के आधार पर लोगों की भावनाओं को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

CBSE as Class 12 term paper asks MCQ on Gujarat riots
NCERT में 12वीं के सोशियोलॉजी का चैप्टर

बता दें कि 12वीं क्लास के सोशियोलॉजी की किताब में चैप्टर नंबर छह में 'सांस्कृतिक विविधता की चुनौतियां' शीर्षक नाम के चैप्टर में संप्रदायिक दंगा के बारे में बताते हुए लिखा हुआ है कि दिल्ली में 1984 के सिख-विरोधी दंगे कांग्रेस के राज में हुए और वर्ष 2002 में गुजरात में मुसलमान विरोधी हिंसा (anti-Muslim violence in Gujarat in 2002) का अभूतपूर्व पैमाने पर व्यापक दौर भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में चला. मालूम हो कि यह बात 12वीं क्लास की एनसीईआरटी की किताब में लिखी गई हुई है.

यह भी पढ़ें- CBSE 12th Examination में पूछा गया 'किस सरकार में हुआ था गुजरात दंगा', सीबीएसई ने दी सफाई

बोर्ड के द्वारा आयोजित 12वीं क्लास की सोशियोलॉजी की परीक्षा में प्रश्न संख्या 23 में पूछा गया कि गुजरात में वर्ष 2002 में मुस्लिम विरोधी हिंसा किस सरकार के तहत फैली थी. इस प्रश्न में चार विकल्प दिए गए हुए थे कांग्रेस, बीजेपी, डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन. वहीं इस प्रश्न को लेकर सीबीएसई ने कहा कि जो प्रश्न पूछा गया वह सीबीएसई की गाइडलाइन के खिलाफ है. सीबीएसई संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.

स्कूलों में सीबीएसई टर्म एक की परीक्षा चल रही है. बोर्ड ने कोविड-19 (covid-19) संक्रमण के मद्देनजर परीक्षा के समय और पैटर्न में परिवर्तन किया है.दूसरे टर्म के तहत परीक्षा मार्च-अप्रैल माह में आयोजित की जाएगी.

गौरतलब है गुजरात में 2002 में गोधरा रेलवे स्टेशन ( Godhra railway station) के पास साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बों में आगजनी के बाद राज्य में दंगे भड़क उठे थे. ट्रेन में आग की घटना में 59 हिंदू 'कारसेवक' (Hindu 'karsevaks' killed) मारे गए थे. दंगों में एक हजार से अधिक लोगों की जान गई थी,

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) टर्म-1 की परीक्षा चल रही है. वहीं 12वीं क्लास सोशियोलॉजी विषय की परीक्षा में एक प्रश्न बोर्ड के गले की हड्डी बन गया. इस प्रश्न को लेकर बोर्ड को सफाई भी देनी पड़ी, लेकिन यह केवल प्रश्न ही मात्र नहीं, बल्कि छात्रों को सोशियोलॉजी की किताब के चैप्टर में सांप्रदायिक दंगा के तौर पर पढ़ाया भी जा रहा है.

CBSE as Class 12 term paper asks MCQ on Gujarat riots
परीक्षा में पूछा गया प्रश्न

सीबीएसई ने कहा कि पेपर सेट करने वालों के लिए सीबीएसई के दिशानिर्देश स्पष्ट रूप से कहते हैं कि उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि प्रश्न केवल अकादमिक उन्मुख होने चाहिए और वर्ग-धर्म-तटस्थ होने चाहिए तथा ऐसे विषयों को नहीं छूना चाहिए जो सामाजिक और राजनीतिक पसंद के आधार पर लोगों की भावनाओं को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

CBSE as Class 12 term paper asks MCQ on Gujarat riots
NCERT में 12वीं के सोशियोलॉजी का चैप्टर

बता दें कि 12वीं क्लास के सोशियोलॉजी की किताब में चैप्टर नंबर छह में 'सांस्कृतिक विविधता की चुनौतियां' शीर्षक नाम के चैप्टर में संप्रदायिक दंगा के बारे में बताते हुए लिखा हुआ है कि दिल्ली में 1984 के सिख-विरोधी दंगे कांग्रेस के राज में हुए और वर्ष 2002 में गुजरात में मुसलमान विरोधी हिंसा (anti-Muslim violence in Gujarat in 2002) का अभूतपूर्व पैमाने पर व्यापक दौर भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में चला. मालूम हो कि यह बात 12वीं क्लास की एनसीईआरटी की किताब में लिखी गई हुई है.

यह भी पढ़ें- CBSE 12th Examination में पूछा गया 'किस सरकार में हुआ था गुजरात दंगा', सीबीएसई ने दी सफाई

बोर्ड के द्वारा आयोजित 12वीं क्लास की सोशियोलॉजी की परीक्षा में प्रश्न संख्या 23 में पूछा गया कि गुजरात में वर्ष 2002 में मुस्लिम विरोधी हिंसा किस सरकार के तहत फैली थी. इस प्रश्न में चार विकल्प दिए गए हुए थे कांग्रेस, बीजेपी, डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन. वहीं इस प्रश्न को लेकर सीबीएसई ने कहा कि जो प्रश्न पूछा गया वह सीबीएसई की गाइडलाइन के खिलाफ है. सीबीएसई संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.

स्कूलों में सीबीएसई टर्म एक की परीक्षा चल रही है. बोर्ड ने कोविड-19 (covid-19) संक्रमण के मद्देनजर परीक्षा के समय और पैटर्न में परिवर्तन किया है.दूसरे टर्म के तहत परीक्षा मार्च-अप्रैल माह में आयोजित की जाएगी.

गौरतलब है गुजरात में 2002 में गोधरा रेलवे स्टेशन ( Godhra railway station) के पास साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बों में आगजनी के बाद राज्य में दंगे भड़क उठे थे. ट्रेन में आग की घटना में 59 हिंदू 'कारसेवक' (Hindu 'karsevaks' killed) मारे गए थे. दंगों में एक हजार से अधिक लोगों की जान गई थी,

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.