नई दिल्ली: अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Minority Minister Mukhtar Abbas Naqvi ) ने कहा कि 2014 तक अल्पसंख्यक छात्रों (minority students ) को तीन करोड़ तीन लाख की छात्रवृत्ति दी जाती थी. मोदी सरकार के सत्ता में आने पर न केवल अल्पसंख्यक मंत्रालय का बजट बढ़ाया गया बल्कि अब तक छात्रों के लिए पांच करोड़ दस लाख छात्रवृत्तियां (Scholarships ) भी दी जा चुकी हैं.
मुख्तार अब्बास नकवी अंतरराष्ट्रीय अल्पसंख्यक दिवस के मौके पर यह बात कही. नकवी ने कहा कि हमारे देश में अल्पसंख्यक समुदाय अमन चैन से रह रहा है जबकि हमारे पड़ोसी देश में अल्पसंख्यक ही नहीं बहुसंख्यक भी सुरक्षित नहीं हैं.
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकता कानून को सरल बनाया था जिसके कारण आज पड़ोसी देशों के शरणार्थी हमारे देश में भारतीय नागरिकता प्राप्त कर रहे हैं. हाल ही में हमने देखा है कि अफगानिस्तान से न केवल हिंदुओं और सिखों को भारत लाया गया था बल्कि मुसलमानों को भी आश्रय दिया गया था.
ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत से बोले जेपी नड्डा- उत्तराखंड में फिर बनेगी भाजपा की सरकार
इस बीच उन्होंने कहा कि लोग लड़कियों की शादी के लिए कानूनी उम्र बढ़ाने का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने पूछा कि क्या यह पहली बार है जब इतना हंगामा किया जा रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों में लड़कियों की उम्र बढ़ती जा रही है और मुस्लिम देशों में भी इसी तरह के कानून हैं.