ETV Bharat / bharat

Illegal liquor Seized: पुष्पा फिल्म की तर्ज पर मिल्क प्रोसेसिंग मशीन की आड़ में कर रहे थे तस्करी, 50 लाख की शराब के साथ दो गिरफ्तार - police seized illicit liquor worth Rs 50 lakh

राजस्थान के कोटा जिले की रामगंजमंडी पुलिस ने इंटरस्टेट नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से 50 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की है. मिल्क प्रोसेसिंग मशीन की आड़ में शराब पंजाब से गुजरात ले जा रही थी. पुलिस ने चालक और परिचालक को गिरफ्तार किया है.

kota police seized 540 cartoons illegal liquor
दूध बनाने की मशीन की आड़ में शराब का परिवहन
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 14, 2023, 4:49 PM IST

कोटा. रामगंजमंडी पुलिस ने शराब परिवहन के खिलाफ लगातार दूसरे दिन बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने राजस्थान बॉर्डर पर उंडवा के नजदीक एक ट्रक से 50 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की है. शराब का परिवहन बीते दिन की ही भांती मिल्क प्रोसेसिंग मशीन की आड़ में किया जा रहा था. इस मामले में 540 पेटी शराब के साथ मिल्क प्रोसेसिंग मशीन और ट्रक को पुलिस ने जब्त किया है. साथ ही चालक और परिचालक को गिरफ्तार कर लिया है.

पुष्पा फिल्म की तरह वारदात को अंजाम : रामगंजमंडी के एसएचओ मनोज कुमार बेरवाल ने बताया कि 13 अक्टूबर की देर रात को इंटरस्टेट नाकाबंदी के तहत मध्य प्रदेश और राजस्थान बॉर्डर पर उंडवा के नजदीक एक ट्रक को रुकवाया गया था. चालक ने ट्रक में मिल्क प्रोसेसिंग मशीन बताई. साथ ही उसकी बिल्टी भी पेश कर दी थी. इसके पहले भी इस तरह से ही अवैध शराब जब्त हुई थी. ऐसे में चालक पर शक हो गया और जांच की गई. ट्रक में मिल्क प्रोसेसिंग मशीन रखी हुई थी, लेकिन जब उसे ग्राइंडर से काटकर खोला गया तो अवैध शराब के 540 कार्टन मिले. बता दें कि तस्करों ने पुष्पा फिल्म की ही तरह वारदात को अंजाम दिया है. फिल्म पुष्पा में दूध के टैंकर की आड़ में चंदन की तस्करी दिखाई गई थी. ठीक ऐसी ही वारदात यहां भी देखने को मिली.

पढ़ें : PET recruitment 2022: डमी कैंडिडेट से शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा पास करके चयनित हुए 16 अभ्यर्थी, मामला दर्ज

पंजाब से गुजरात जा रहा था ट्रक : इसके बाद पुलिस ने बाड़मेर के अखियां नोखड़ा गांव निवासी 21 वर्षीय आरोपी चालक लुंभाराम पुत्र पन्नालाल बेनीवाल और इसी थाना क्षेत्र के खंडाली गांव निवासी 20 वर्षीय रमेश कुमार पुत्र सदराम विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया. दोनों के खिलाफ अवैध शराब का परिवहन, कूटरचित दस्तावेज तैयार करना, धोखाधड़ी सहित अन्य मामलों में कार्रवाई की गई है. दोनों ने ट्रक में शराब की तस्करी कर पंजाब से गुजरात के वडोदरा तक ले जाना बताया. ऐसे में यह शराब किसने सप्लाई की थी और कहां पर डिलीवर होनी थी, इस संबंध में भी पड़ताल की जा रही है. बता दें कि गुरुवार देर रात को भी पुलिस ने इस तरह की कार्रवाई करते हुए 60 लाख रुपए मूल्य की 615 कार्टन अवैध शराब बरामद की थी. साथ ही चालक बाड़मेर निवासी चंपालाल जाट को गिरफ्तार किया था.

कोटा. रामगंजमंडी पुलिस ने शराब परिवहन के खिलाफ लगातार दूसरे दिन बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने राजस्थान बॉर्डर पर उंडवा के नजदीक एक ट्रक से 50 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की है. शराब का परिवहन बीते दिन की ही भांती मिल्क प्रोसेसिंग मशीन की आड़ में किया जा रहा था. इस मामले में 540 पेटी शराब के साथ मिल्क प्रोसेसिंग मशीन और ट्रक को पुलिस ने जब्त किया है. साथ ही चालक और परिचालक को गिरफ्तार कर लिया है.

पुष्पा फिल्म की तरह वारदात को अंजाम : रामगंजमंडी के एसएचओ मनोज कुमार बेरवाल ने बताया कि 13 अक्टूबर की देर रात को इंटरस्टेट नाकाबंदी के तहत मध्य प्रदेश और राजस्थान बॉर्डर पर उंडवा के नजदीक एक ट्रक को रुकवाया गया था. चालक ने ट्रक में मिल्क प्रोसेसिंग मशीन बताई. साथ ही उसकी बिल्टी भी पेश कर दी थी. इसके पहले भी इस तरह से ही अवैध शराब जब्त हुई थी. ऐसे में चालक पर शक हो गया और जांच की गई. ट्रक में मिल्क प्रोसेसिंग मशीन रखी हुई थी, लेकिन जब उसे ग्राइंडर से काटकर खोला गया तो अवैध शराब के 540 कार्टन मिले. बता दें कि तस्करों ने पुष्पा फिल्म की ही तरह वारदात को अंजाम दिया है. फिल्म पुष्पा में दूध के टैंकर की आड़ में चंदन की तस्करी दिखाई गई थी. ठीक ऐसी ही वारदात यहां भी देखने को मिली.

पढ़ें : PET recruitment 2022: डमी कैंडिडेट से शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा पास करके चयनित हुए 16 अभ्यर्थी, मामला दर्ज

पंजाब से गुजरात जा रहा था ट्रक : इसके बाद पुलिस ने बाड़मेर के अखियां नोखड़ा गांव निवासी 21 वर्षीय आरोपी चालक लुंभाराम पुत्र पन्नालाल बेनीवाल और इसी थाना क्षेत्र के खंडाली गांव निवासी 20 वर्षीय रमेश कुमार पुत्र सदराम विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया. दोनों के खिलाफ अवैध शराब का परिवहन, कूटरचित दस्तावेज तैयार करना, धोखाधड़ी सहित अन्य मामलों में कार्रवाई की गई है. दोनों ने ट्रक में शराब की तस्करी कर पंजाब से गुजरात के वडोदरा तक ले जाना बताया. ऐसे में यह शराब किसने सप्लाई की थी और कहां पर डिलीवर होनी थी, इस संबंध में भी पड़ताल की जा रही है. बता दें कि गुरुवार देर रात को भी पुलिस ने इस तरह की कार्रवाई करते हुए 60 लाख रुपए मूल्य की 615 कार्टन अवैध शराब बरामद की थी. साथ ही चालक बाड़मेर निवासी चंपालाल जाट को गिरफ्तार किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.