ETV Bharat / bharat

IMD Weather Forecast: दिल्ली और राजस्थान में हो सकती है बारिश, इन राज्यों में रहेगा हीटवेव का प्रकोप - Cyclone Biparjoy

राजधानी दिल्ली-एनसीआर में कुछ स्थानों पर बुधवार रात हल्की बारिश हुई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिली है. हालांकि, इस बारिश से लोगों को ज्यादा राहत नहीं मिली. वहीं, बिपरजॉय तूफान की वजह से आज कई राज्यों में बारिश की संभावना है, जिसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

IMD Weather Forecast
दिल्ली बारिश
author img

By

Published : Jun 15, 2023, 9:55 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में बुधवार को रात 9 बजे के आसपास हल्की बारिश हुई है, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है. मौसम विभाग की मानें तो देश के कुछ इलाकों में बारिश हो रही है लेकिन कुछ राज्यों में अभी भी भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. लोग चिलचिलाती धूप का टॉर्चर झेलने को मजबूर है. मौसम की जानकारी देने वाली निजी वेबसाइट स्काईमेट वेदर के अनुसार अरब सागर में चक्रवात बिपरजॉय के प्रभाव से दिल्ली में गुरुवार और शुक्रवार (16 जून) को हल्की बारिश होने का आनुमान है, जिससे दिल्ली के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिल सकती है.

पिछले 24 घंटों के दौरान सौराष्ट्र और कच्छ, असम, सिक्किम, मणिपुर और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के तटीय क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश हुई. कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों, आंतरिक तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और उत्तर-पूर्वी बिहार में हल्की से मध्यम बारिश हुई है.

स्काईमेट वेदर के अनुसार गुजरात, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई. दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई. तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, झारखंड, ओडिशा और विदर्भ के कुछ हिस्सों और बिहार, जेनेटिक पश्चिम बंगाल, पूर्वी मध्य प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश के एक स्थान पर हीटवेव की स्थिति बनी है.

ये भी पढ़ें-

अगले 24 घंटों के दौरान मौसम का पूर्वानुमान: स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, सौराष्ट्र और कच्छ, असम, सिक्किम और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के तटीय क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. गुजरात तट से दूर पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर बहुत तेज हवाएं चल सकती हैं. तटीय कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है. कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों, आंतरिक तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और उत्तर-पूर्वी बिहार में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. गुजरात, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़ और लक्षद्वीप में हल्की बारिश की संभावना है.
(अतिरिक्त एजेंसी इनपुट)

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में बुधवार को रात 9 बजे के आसपास हल्की बारिश हुई है, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है. मौसम विभाग की मानें तो देश के कुछ इलाकों में बारिश हो रही है लेकिन कुछ राज्यों में अभी भी भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. लोग चिलचिलाती धूप का टॉर्चर झेलने को मजबूर है. मौसम की जानकारी देने वाली निजी वेबसाइट स्काईमेट वेदर के अनुसार अरब सागर में चक्रवात बिपरजॉय के प्रभाव से दिल्ली में गुरुवार और शुक्रवार (16 जून) को हल्की बारिश होने का आनुमान है, जिससे दिल्ली के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिल सकती है.

पिछले 24 घंटों के दौरान सौराष्ट्र और कच्छ, असम, सिक्किम, मणिपुर और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के तटीय क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश हुई. कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों, आंतरिक तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और उत्तर-पूर्वी बिहार में हल्की से मध्यम बारिश हुई है.

स्काईमेट वेदर के अनुसार गुजरात, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई. दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई. तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, झारखंड, ओडिशा और विदर्भ के कुछ हिस्सों और बिहार, जेनेटिक पश्चिम बंगाल, पूर्वी मध्य प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश के एक स्थान पर हीटवेव की स्थिति बनी है.

ये भी पढ़ें-

अगले 24 घंटों के दौरान मौसम का पूर्वानुमान: स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, सौराष्ट्र और कच्छ, असम, सिक्किम और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के तटीय क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. गुजरात तट से दूर पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर बहुत तेज हवाएं चल सकती हैं. तटीय कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है. कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों, आंतरिक तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और उत्तर-पूर्वी बिहार में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. गुजरात, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़ और लक्षद्वीप में हल्की बारिश की संभावना है.
(अतिरिक्त एजेंसी इनपुट)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.