नागपुर : भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department-IMD) के क्षेत्रीय कार्यालय ने बुधवार को महाराष्ट्र के पूर्वी विदर्भ क्षेत्र (East Vidarbha of Maharashtra) में गुरुवार को भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की. IMD ने भंडारा, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, यवतमाल समेत इस क्षेत्र के अन्य जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
IMD ने बताया कि यहां भारी से अत्यधिक भारी बारिश का पूर्वानुमान है.
IMD की एक विज्ञप्ति के अनुसार, उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी (North West Bay of Bengal) में चक्रवात जैसी स्थिति बनी हुई है और इसके प्रभाव की वजह से अगले 48 घंटे में उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और आस-पास के इलाकों में निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है.
पढ़ें : महाराष्ट्र में ऑक्सीजन की कमी से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई: राजेश टोपे
ऐसे में विदर्भ क्षेत्र में 21-23 जुलाई के बीच मानसून के सक्रिय रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि पूर्वी विदर्भ के ज्यादातर दूरदराज के इलाके में भारी से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है. नागपुर, विदर्भ क्षेत्र का सबसे बड़ा शहर है और यहां शाम पांच बजकर 30 मिनट तक पिछले 24 घंटे में 25.6 मिमी बारिश दर्ज की गई.
(पीटीआई-भाषा)