ETV Bharat / bharat

IMD ने कई राज्यों के लिए जारी किया भारी बारिश का अलर्ट - झारखंड मौसम न्यूज़

आईएमडी ने एमपी, राजस्थान सहित कई राज्यों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा अन्य कई राज्यों में भी बारिश होने की संभावना है.

heavy rain alert
भारी बारिश का अलर्ट
author img

By

Published : Jul 25, 2022, 4:13 PM IST

Updated : Jul 25, 2022, 4:57 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, तटीय आंध्रप्रदेश समेत देश के छह राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. यहां मूसलाधार बारिश हो सकती है. वहीं, दिल्ली, पंजाब, ओडिशा, हरियाणा, यूपी, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल सहित पहाड़ों पर बारिश की गतिविधियां अगले एक हफ्ते तक जारी रहेंगी.

मौसम विभाग का अनुमान है कि मानसून की अक्षीय रेखा अब राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से होकर गुजर रही है. मॉनसून की द्रोणिका 26 या 27 जुलाई से उत्तर की ओर बढ़ना शुरू कर देगी और 28 जुलाई तक भारत के गंगा के मैदानी इलाकों के ऊपर पहुंची जाएगी. 28 जुलाई को उत्तर प्रदेश और बिहार में भी बारिश की गतिविधियां तेज हो जाएंगी और कम से कम अगले 3 से 4 दिनों तक अच्छी तीव्रता के साथ जारी रह सकती है.

  • #WATCH ओडिशा: भुवनेश्वर शहर के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई। pic.twitter.com/3qZzpBd2kw

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) July 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जहां तक ​​राष्ट्रीय राजधानी और उसके आसपास के इलाकों की बात है तो मई-जून के महीने में भीषण गर्मी से जूझ रहे दिल्ली के लोगों को मानसूनी बारिश से थोड़ी राहत मिली है. दिल्ली में सोमवार की सुबह हल्की नमी रहने के साथ ही न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा.

आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार का अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक रह सकता है. हालांकि दिन भर आसमान में बादल छाए रहेंगे. वहीं, हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना है. इससे पहले रविवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई थी. बता दें कि भारत के विभिन्न हिस्सों में पिछले कुछ हफ्तों से अत्यधिक बारिश और बाढ़ आ रही है. इस वजह से सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचने के साथ ही लोगों का जन जीवन प्रभावित हो रहा है.

आईएमडी के नवीनतम मौसम बुलेटिन के अनुसार, समुद्र तल पर मानसून की ‘ट्रफ लाइन’ (कम दबाव वाले क्षेत्र को जोड़ने वाली रेखा) अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर चलती है. वहीं इसके अगले दो से तीन दिनों के दौरान उसी स्थान पर बने रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र ओडिशा और उससे सटे छत्तीसगढ़ के निचले और मध्य क्षेत्र पर बना हुआ है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है.

ये भी पढ़ें - बांध पर नासिक के युवाओं का कारनामा, जिसे देख आप रह जाएंगे हैरान

नई दिल्ली : भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, तटीय आंध्रप्रदेश समेत देश के छह राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. यहां मूसलाधार बारिश हो सकती है. वहीं, दिल्ली, पंजाब, ओडिशा, हरियाणा, यूपी, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल सहित पहाड़ों पर बारिश की गतिविधियां अगले एक हफ्ते तक जारी रहेंगी.

मौसम विभाग का अनुमान है कि मानसून की अक्षीय रेखा अब राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से होकर गुजर रही है. मॉनसून की द्रोणिका 26 या 27 जुलाई से उत्तर की ओर बढ़ना शुरू कर देगी और 28 जुलाई तक भारत के गंगा के मैदानी इलाकों के ऊपर पहुंची जाएगी. 28 जुलाई को उत्तर प्रदेश और बिहार में भी बारिश की गतिविधियां तेज हो जाएंगी और कम से कम अगले 3 से 4 दिनों तक अच्छी तीव्रता के साथ जारी रह सकती है.

  • #WATCH ओडिशा: भुवनेश्वर शहर के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई। pic.twitter.com/3qZzpBd2kw

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) July 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जहां तक ​​राष्ट्रीय राजधानी और उसके आसपास के इलाकों की बात है तो मई-जून के महीने में भीषण गर्मी से जूझ रहे दिल्ली के लोगों को मानसूनी बारिश से थोड़ी राहत मिली है. दिल्ली में सोमवार की सुबह हल्की नमी रहने के साथ ही न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा.

आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार का अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक रह सकता है. हालांकि दिन भर आसमान में बादल छाए रहेंगे. वहीं, हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना है. इससे पहले रविवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई थी. बता दें कि भारत के विभिन्न हिस्सों में पिछले कुछ हफ्तों से अत्यधिक बारिश और बाढ़ आ रही है. इस वजह से सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचने के साथ ही लोगों का जन जीवन प्रभावित हो रहा है.

आईएमडी के नवीनतम मौसम बुलेटिन के अनुसार, समुद्र तल पर मानसून की ‘ट्रफ लाइन’ (कम दबाव वाले क्षेत्र को जोड़ने वाली रेखा) अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर चलती है. वहीं इसके अगले दो से तीन दिनों के दौरान उसी स्थान पर बने रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र ओडिशा और उससे सटे छत्तीसगढ़ के निचले और मध्य क्षेत्र पर बना हुआ है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है.

ये भी पढ़ें - बांध पर नासिक के युवाओं का कारनामा, जिसे देख आप रह जाएंगे हैरान

Last Updated : Jul 25, 2022, 4:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.