मुंबई : आईएमए महाराष्ट्र ने पतंजलि के विवादास्पद कोरोनिल किट का कड़ा विरोध किया है. इस बारे में केंद्र को पत्र भी लिखा है. महाराष्ट्र आईएमए के अध्यक्ष डॉ. राधाकृष्ण लोंधे ने इस बारे में संवाददाताओं से कहा कि आईएमए इंडिया ने रामदेव बाबा के इस बयान का कड़ा विरोध किया कि एलोपैथी उपचार से कई लोग मारे गए.
उन्होंने रामदेव के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई. उत्तराखंड आईएमए ने 1000 करोड़ का मुकदमा दायर करने की चेतावनी दी और पतंजलि के मेडिसिन लाइसेंस को रद्द करने की मांग की है. आईएमए महाराष्ट्र ने कोविड के इलाज में कोरोनिल किट को शामिल करने के कुछ राज्यों के फैसले का विरोध किया.
यह भी पढ़ें-मानो या भुगतो : सरकार ने ट्विटर को भेजा फाइनल नोटिस
डब्ल्यूएचओ द्वारा दवा को मंजूरी नहीं है. आईएमए ने केंद्र को लिखे पत्र के माध्यम से इसका विरोध किया है. आईएमए ने इस दवा के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की है. हरियाणा ने हाल ही में कोरोनिल किट को कोविड के इलाज में शामिल किया है.