गुरूग्राम में अवैध कमर्शियल गैस सिलेंडर तस्करी का हुआ भंडाफोड़ - commercial gas cylinder refilling racket busted
हरियाणा के मुख्यमंत्री के फ्लाइंग स्क्वायड ने कमर्शियल गैस की अवैध तस्करी के आरोप में 400 से ज्यादा सिलेंडर जब्त किया है. साथ ही लोगों से अपील की है कि जहां कहीं भी अवैध कारोबार होता दिखे तो तुरंत उन्हें या पुलिस को सूचना दें और आश्वस्त किया कि उनकी पहचान उजागर नहीं की जाएगी.
गुरुग्राम: हरियाणा के मुख्यमंत्री के उड़न दस्ते और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने शुक्रवार को यहां एक गांव में अवैध कमर्शियल गैस सिलेंडर तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया और 400 से अधिक सिलेंडर जब्त किए हैं. हरियाणा पुलिस के अनुसार वजीराबाद गांव में एक गोदाम से भारत और इंडेन गैस के 425 सिलेंडर बरामद किए गए है. जिसकी आपूर्ति होटलों और ढाबों में ज्यादा कीमतों पर किया जाता था. सीएम फ्लाइंग स्क्वायड के अनुसार उन्हें गुप्त सूचना मिली कि वजीराबाद गांव में वाणिज्यिक गैस सिलेंडर के लिए एक अवैध गोदाम बनाया जा रहा है.
एक टीम ने गोदाम में छापा मारा तो वहां उसका संचालक पवन यादव मिला. पुलिस ने कहा कि उसे सिलेंडर रखने के लिए अनुमति पत्र और अन्य दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया लेकिन वह कुछ भी पेश नहीं कर सका. छापेमारी टीम ने तब 19 किलो, 35 किलो और 47.5 किलो के 198 गैस सिलेंडर और 227 खाली सिलेंडर जब्त किए. गोदाम में खड़ी तीन पिकअप वाहनों से भी गैस सिलेंडर बरामद किए गए. कुल मिलाकर 425 सिलेंडर, 20 गैस भरने और खाली करने वाले नोजल भी जब्त किए गए हैं.
पूछताछ के दौरान ऑपरेटर ने बताया कि वह भारत गैस वितरक के बिजनेस एसोसिएट के तौर पर काम करता है. गोदाम में रखे सिलिंडरों का इस्तेमाल पिकअप वाहनों के माध्यम से होटलों, ढाबों और अन्य जगहों पर सप्लाई किया जाता था. दस्ते की शिकायत के बाद सेक्टर 53 पुलिस स्टेशन में आवश्यक खाद्य वस्तु अधिनियम के तहत, पवन यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 285 (आग या ज्वलनशील पदार्थ के संबंध में लापरवाही से आचरण), 336 (दूसरों की जान या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कार्य) और धारा 7, 10, 55 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. सीएम फ्लाइंग स्क्वायड के डीएसपी इंद्रजीत यादव ने कहा, "जहां कहीं से भी कालाबाजारी की सूचना मिलेगी, वहां तुरंत छापामारी की जाएगी. हम लोगों से कालाबाजारी के बारे में जानकारी देने की अपील करते हैं साथ ही आश्वस्थ किया कि उनका नाम गुप्त रखा जाएगा."