नई दिल्लीः जेईई एडवांस 2022 का संयुक्त परीक्षा परिणाम रविवार सुबह 10 बजे आईआईटी बॉम्बे ने जारी कर दिया है. इसमें IIT दिल्ली जोन की तनिष्का काबरा ने लड़कियों में टॉप किया है. उन्होंने 360 में से 277 अंक अर्जित किए. वहीं आईआईटी बॉम्बे जोन के आर के शिशिर कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) में टॉप रैंक पर हैं. शिशिर ने 360 अंकों में से 314 अंक प्राप्त किए.
जेईई एडवांस की परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की जाती है, जो आगे चलकर इंजीनियर बनने का सपना बुन रहे हैं और देश में 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में उपलब्ध बीई यानी बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग, बीटेक यानी बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी और अन्य तकनीकी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन करना चाहते हैं. गौर करने वाली बात यह है कि इससे पहले आईआईटी बॉम्बे ने 3 सितंबर को आधिकारिक वेबसाइट- jeeadv.ac.in पर जेईई एडवांस्ड परीक्षा की अंतरिम उत्तर कुंजी जारी की थी. खास बात यह है कि इस साल जेईई एडवांस 2022 के लिए कुल 1,56,089 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे.
ये भी पढ़ेंः Jee advanced result: जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2022 जारी, Jeeadv.ac.in पर देखें
28 अगस्त को आयोजित हुई परीक्षाः 28 अगस्त को जेईई एडवांस 2022 की परीक्षा का आयोजन कराया गया. इसमें करीब 2.5 लाख छात्रों ने परीक्षा क्वालीफाई किया. लेकिन इसमें 1.56 लाख परीक्षा देने के लिए उपस्थित हुए.परीक्षा 124 शहरों के 577 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. सभी 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) में कुल 16,598 सीटें हैं, जो पिछले साल की तुलना में सीटों की संख्या में वृद्धि है. साथ ही, महिला उम्मीदवारों के लिए 1,567 अतिरिक्त सीटें आवंटित की गई हैं. हालांकि सीटों की संख्या बढ़ा दी गई है, लेकिन इसमें मामूली बढ़ोतरी हुई है. वर्ष 2021 में कुल सीटों की संख्या 16,232 से बढ़कर इस साल 16,598 हो गई थी. बढ़ी हुई सीटों की संख्या वर्ष 2021 में 1,534 से बढ़ाकर इस वर्ष 1,567 कर दी गई.